इस समय भारतीय बाइक सेगमेंट के अंदर कई सारी बाइक लॉन्च होते हुए देखी जा सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक से लेकर फ्यूल बाइक्स सभी शामिल है. इस समय कई कंपनियां अपने अलग-अलग रेंज के साथ भारती बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करते हुए देखी जाती है जिनका क्रेज देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में Aeroride द्वारा भी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Aeroride EV Bravo nm को लांच किया गया है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही हैआइये जानते हैं, इस Aeroride EV Bravo nm बाइक की खास फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,
Aeroride EV Bravo nm लांच (Aeroride EV Bravo nm Launched)
Aeroride EV Bravo nm बाइक की बात की जाए तो इसे Aeroride कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी रेंज कंपनी द्वारा 132 किलोमीटर तक की बताई जा रही है.
इसके साथ इस बाइक में आपको कई सारे खास फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं, इस बाइक का लुक एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है जो कि, युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है. हाल ही में आए इस लुक को देखने पर आप इसे एक बेहतर बाइक बना सकते हैं ।
Aeroride EV Bravo nm
Range | 90-110 km/charge |
Top Speed | 80 km/Hr |
Battery | Warranty 3 Years |
Motor | Power 3 kW |
Motor | PMS Motor |
Brakes | Double Disc |
Aeroride EV Bravo nm खास डिज़ाइन (Aeroride EV Bravo nm Special Design)
Aeroride EV Bravo nm बाइक के अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस बाइक को और भी खास बनाते हैं । इस बाइक को खासकर युवाओं को देखते हुए डिजाइन किया गया है, इसके अंदर आपको एक स्टाइलिश सीट नजर आती है, इसके साथ ही एक रेड कलर की बड़ी टंकी दिखाई देगी और इसका लुक ब्लैक रेड और व्हाइट कांबिनेशन के साथ तैयार किया गया है जो की आकर्षक नजर आता है.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस तरह की शायद यह पहली बाइक है, जिसका लुक इस तरीके से नजर आ रहा है, यह और इसकी रेंज भी काफी ज्यादा है ऐसे में इसे भारतीय बाजार में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला है.
Aeroride EV Bravo nm लेटेस्ट फीचर्स (Aeroride EV Bravo nm Latest Features)
नई इलेक्ट्रिक बाइक Aeroride EV Bravo nm के फीचर्स को देखें तो इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि, इस बाइक को एक आधुनिक बाइक बनाते हैं, वैसे तो इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स मिल जाएंगे,
लेकिन इस बाइक के अंदर आपको फुल डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे हैं, कंपनी की तरफ से इस बाइक के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप, मीटर माइलेज, इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर के साथ-साथ मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं.
इस बाइक में आप ब्लूटूथ के साथ अपने मोबाइल फोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं, इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए आपको इसके अंदर चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा जो की कई साड़ी सुविद्याए आपको प्रदान करता है.
Aeroride EV Bravo nm की रेंज (Range of Aeroride EV Bravo nm)
आज के समय में बाजार में उन सभी गाड़ियों को पसंद किया जाता है, जिनकी कीमत कम होती है शादी जिसमें आपको रेंज काफी अधिक देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ कांबिनेशन आपको इस बाइक के अंदर मिल जाएगा, इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात की जाए तो, कंपनी द्वारा इसकी काफी अच्छी रेंज बताई गई है.
कंपनी ने इसमें 360 वाट की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें आपको 3.8 किलो वाट की बैट्री पैक देखने को मिलता है. इस बाइक की बैटरी को यदि आप एक बार चार्ज करते हैं तो, कंपनी का दावा है कि, यह 132 किलोमीटर तक की रेंज आपको आसानी से प्रदान करती है.
वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो की, काफी बेहतर है. यह आपको राइडिंग के दौरान काफी बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली है.
Aeroride EV Bravo nm की कीमत (Aeroride EV Bravo nm Price)
Aeroride EV Bravo nm बाइक को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है, वही इसकी कीमत की बात की जाए तो, इस इलेक्ट्रिक बाइक के अन्य सेगमेंट की बाइक के मुकाबले या काफी कम है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक को केवल बजट सेगमेंट बाजार में ही पेश किया है.
इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इसे 1.4 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में देखा जा सकता है, यदि आप इस कम बजट की बाइक को लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी साबित हो सकती है.
और पोस्ट देखे (Read More) –