Jawa 42 FJ 350: Royal Enfield को टक्कर देने आई Jawa की नई स्पोर्ट्स बाइक, शानदार फीचर्स के साथ!

Jawa 42 FJ 350
3.9/5 - (10 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Jawa बाइक निर्माता कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस समय एक नई बाइक को लांच किया है, जिसका नाम Jawa 42 FJ 350 है। कंपनी ने इस बाइक को काफी बेहतर स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है और इसका डिजाइन काफी यूनिक है, इसमें शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ इस बाइक को मार्केट में उतारा गया है. वही इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत अन्य बाइक की तुलना में काफी कम रखी गई है और इसमें कई सारे खास फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

Jawa 42 FJ 350 बाइक (Jawa 42 FJ 350 Bike)

इस समय Jawa कंपनी की तरफ से अपनी नई Jawa 42 FJ 350 को लांच कर दिया गया है जो की, काफी आकर्षक फीचर्स के साथ में काफी बेहतर इंजन पावर के साथ में उपलब्ध है. इस बाइक में मशीन फिनिश के साथ अलाइव व्हील्स और ऑफसेट फ्यूल टैंक कैंप भी शामिल है जो कि, इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है.

Jawa 42 FJ 350 फीचर्स (Jawa 42 FJ 350 Features)

Jawa 42 FJ 350 बाइक के फीचर्स और इसके इंजन पावर की बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे, इसके साथ LED हैंडलेम्प और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, वही Jawa 42 FJ 350 में अपग्रेड 334cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड मोटर प्रदान की गई है.

Jawa 42 FJ 350 इंजन पावर (Jawa 42 FJ 350 Engine Power)

Jawa 42 FJ 350 के इंजन पावर और इसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इसमें काफी ज्यादा इंप्रूव किया गया है पिछले मॉडल की तुलना में थर्मल मैनेजमेंट यूनिट को इसमें और बेहतर बनाया गया है, वही इंजन 22bhp की पावर 28nm का टार्क देने में सक्षम है. यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ी गई है.

बेहतर सेफ्टी फीचर्स (Better safety features)

इस बाइक को एक स्पोर्ट्स बाइक के रूप में देखा जाता है, ऐसे में इस बाइक की कंट्रोलिंग पर भी काफी विशेष ध्यान कम्पनी ने दिया है. बाइक के फ्रंट में आप टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियल में ट्विन शॉप ऑब्जर्वर दिए गए हैं, वहीं डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिसकी मदद से आपसे काफी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और इस बाइक को आरामदायक तरीके से चला सकते हैं.

Jawa 42 FJ 350 के स्पेसिफिकेशंस (Specifications of Jawa 42 FJ 350)

Jawa 42 FJ 350 के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक जैसे एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. इसके साथ इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है, इसके बेस मॉडल में वायर स्पोक व्हील्स दिया गया है, वही कंपनी ने इस बाइक को कुल 5 रंगों के साथ में पेश किया है, जिसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक – रेड क्लैड और डीप ब्लैक – ब्लैक कैड शामिल हैं, जो की काफी आकर्षक है। इसके साथ ही इन सभी कलर वेरिएंट्स की कीमत भी अलग अलग रखी गयी है.

Jawa 42 FJ 350 की कीमत (Jawa 42 FJ 350 Price)

भारतीय बाजार में इस समय यहां बाइक 350cc में रॉयल एनफील्ड क्लासिक, TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350, मॉडलों को टक्कर देते हुए नजर आ रही है. वहीं Jawa 42 FJ 350 की शुरुआती कीमत 1,99,500 से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपए तक देखी जा सकती है.

इन्हे भी पड़े –

Hero Destini 125 स्कूटर में स्पोर्टी लुक और नए लाइटिंग सेटअप के साथ मिलेगा धांसू इंजन, देखें क्या है खास!

Bajaj की नई Discover 100: कम दाम में ज़बरदस्त माइलेज, फीचर्स और परफॉर्मेंस देख आपके होश उड़ जाएंगे!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top