आज के समय में Hero कंपनी द्वारा लांच किए गए स्कूटर को युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इनमें से एक एक्टिवा काफी ज्यादा प्रचलित है. वही हाल ही में हीरो अपना नया स्कूटर Hero Destini 125 को लेकर बाजार में आने वाला है, ऐसे में अभी से इसकी काफी चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है. हाल ही में इस स्कूटर के टीजर को रिलीज कर दिया गया है, जिसमे कई सारे नये फीचर्स और कुछ नए डिजाइंस भी दिखाइ दे रहे है, आइये जानते है इस स्कूटर के बारे में,,,
Hero Destini 125 लॉन्च (Hero Destini 125 launched)
हीरो मोटोकॉर्प की कंप्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट की बाइक और स्कूटर बाजार में आज काफी ज्यादा पसंद की जाती है, वही कंपनी अब अपने नये स्कूटर Hero Destini 125 को आने वाले त्योहारी सीजन पर लॉन्च करने वाली है जो कि, नया हीरो डेस्टिनी स्कूटर है. इसका नया डिजाइन देने के साथ ही और भी कई सारे बदलाव आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे, आइये जानते हैं इसके कुछ खास और बेहतर फीचर्स के बारे में,,
वेस्पा और लैम्ब्रेटा जैसा डिजाईन (Design like Vespa and Lambretta)
आज के समय में हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, वहीं पिछले साल इसका एक नया वेरिएंट Hero Destini प्राइम लॉन्च किया गया था ,वही इसका आप अपडेटेड वर्जन कंपनी लेकर आने वाली है जिसकी टीचर को जारी कर दिया गया है. इसमें आपको नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है, जिसे देखने से लगता है कि यह नया Hero Destini 125 फैसिलिटी वेस्पा और लैम्ब्रेटा जैसे ब्रांडों के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले डिजाइन को फॉलो करते हुए नजर आ रहा है.
देखने के लिए मिलेगा नई लाइटिंग सेटअप
नए हीरो डेस्टिनी स्कूटर के फ्रंट एप्रन में बड़े पैमाने पर डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जिसमें नई नई लाइटिंग सेटअप और कर्वी लेयर्स दिए गए हैं। नए टीजर में इसके फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, काउल और रियर-व्यू मिरर में बदलाव देखने के लिए मिले हैं। कहा जा रहा है कि, यह नए डुअल-टोन पर्ल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
स्पोर्टी लुक में डिजाईन
नई Hero Destini स्कूटर की कीमत की बात करें तो, इसके टीजर में नई डुअल-टोन, स्टेप्ड सीट देखने के लिए मिली जो स्पोर्टी लुक जैसी लगी। इसके साइड पैनल स्मूथ सरफेसिंग के साथ आते हैं. वही Hero Destini 125 का 3D लोगो, जो इसके डायनामिक प्रोफाइल को और बेहतर बनाता है जो युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Hero Destini 125 इंजन पॉवर (Hero Destini 125 Engine Power)
Hero Destini 125 को 124.6cc, एयर कूल्ड, SI इंजन के साथ में पेश किया जायेगा जो 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई डेस्टिनी के कुछ वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक मिल सकता है। इतना ही नहीं सस्पेंशन सेटअप भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
Hero Destini 125 की कीमत (Price of Hero Destini 125)
Hero Destini 125 की कीमत भारत में लगभग 1.5 लाख रुपये से शुरू हो सकत है। यह स्कूटर अपने डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, माइलेज और फीचर्स के कारण एक अच्छी कीमत पर उपलब्ध है। जिसे इस साल त्योहारी सीजन पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
इन्हे भी पड़े –
Tata लेकर आ गया अपनी नई Tata Nano को इलेक्ट्रिक अवतार में, देखे इसकी कीमत और इसकी जबरदस्त रेंज,,,