यदि कीमत की बात करें तो किआ ने अपने बेस मॉडल की कीमत ₹800000 से स्टार्ट की है और इसके टॉप वेरिएंट Sonet X-Line AT की क़ीमत 15.75 लाख एक्स शोरूम रखी गई है…
Kia sonet लॉन्च : फोर व्हीलर मार्केट दिनों दिन आसमान की ऊंचाईयों को छू रहा है, ऐसे में मार्केट में उपलब्ध सभी कंपनियां अपने नए-नए कार्स मॉडल लांच कर रही है। और जनता द्वारा लेटेस्ट लॉन्च हो रही गाड़ियां बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है, हर एक नए मॉडल के मार्केट में उतरते ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में साउथ कोरिया की वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ ने हाल ही में अपना नया मॉडल Kia Sonet प्रीमियम डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसका डार्क रेड कलर क्या ही जबरदस्त है और देखने में एकदम प्रीमियम और लग्जरी फील देता है। चलिए इसके एडवांस फीचर्स और जबरदस्त लुक, डिजाइन पर चर्चा करते हैं।
कैसा है Kia Sonet का डिज़ाइन?
किआ अभी तक भारतीय मार्केट में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में अपनी कई एडवांस्ड गाडियां लांच कर चुकी है। जिससे किआ को एक अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके तहत किआ अपनी हर एक लॉन्च की जाने वाली मॉडल में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है और टेक्नोलॉजी के मामले में काफ़ी विकास कर चुकी है।
ऐसे में यदि बात करें Kia Sonet के डिज़ाइन की तो Kia Sonet में पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव किए जा चुके हैं और गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर में तगड़े बदलाव हुए है। इसमें आपको बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है और पीछे की सीट पर तीन लोगों के बैठने की जगह है जो लंबी यात्रा के दौरान भी आरामदायक एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है। इंटीरियर को नए पार्ट्स से बनाया गया है जो एकदम लग्जरी फीलिंग दे रहा है। मतलब कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में तगड़े लेवल के परिवर्तन हुए हैं।
कितना दमदार है इंजन?
किआ ने अपने लेटेस्ट मॉडल Kia Sonet को 1.5 लेटर सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ लैस किया है। जो की मुख्यतः 114 BHP की अधिकतम पावर और 250 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेटर करने की क्षमता रखता है। जिस वजह से यह इंजन दमदार परफॉर्मेंस के चलते कभी भी आपको निराश नहीं करेगा। गाड़ी की पिकअप एकदम नेक्स्ट लेवल की है। जिसे हाईवे की सड़कों पर चलने का एक्सपीरियंस एकदम अलग और यूनिक होगा।
क्या है एडवांस फीचर्स
जाहिर सी बात है कि यदि कोई कंपनी अपना अपडेटेड मॉडल लॉन्च करेगी तो उसमें पिछले मॉडल की तुलना में फीचर्स के मामले में काफी ज्यादा बदलाव किए जाएंगे। किआ ने Kia Sonet में फीचर्स को लेकर काफी ज्यादा बदलाव किए हैं जिनमे 10.25 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन डी कट स्टीयरिंग व्हील,पावर एडजेस्टेबल सीट्स, एप्पल कारप्ले, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंड्रॉयड कारपले,16 इंच एलॉय व्हील्स,रुफ रेल ,एयरबेग्स, न्यू आकार की हेडलाइटस इत्यादि फीचर्स शामिल है।
कितनी है Kia Sonet की क़ीमत?
यदि कीमत की बात करें तो किआ ने अपने बेस मॉडल की कीमत ₹800000 से स्टार्ट की है और इसके टॉप वेरिएंट Sonet X-Line AT की क़ीमत 15.75 लाख एक्स शोरूम रखी गई है।
इन्हे भी पड़े –
टनाटन फीचर्स के साथ 5th जनरेशन की Honda City हुई लॉन्च, जाने क्या नए अपडेट्स ?
Mahindra Bolero : पिछले कई सालों से हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, आखिर क्या है इतना खास?