Royal Enfield Guerrilla 450 रिव्यू: चौड़े टायरों वाली जबरदस्त बाइक आज हो गई लॉन्च, कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान। 

Royal Enfield Guerrilla 450
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Royal Enfield Guerrilla 450 latest news (रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450) :- सुपर बाइक्स की दुनिया में धूम मचाने के लिए एक नई बाइक ने दस्तक दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की रॉयल एनफील्ड ने अपना नया बाइक मॉडल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) आज यानी की 17 जुलाई को लांच कर दिया है। और 1 अगस्त से यह बाइक भारत और यूरोप के शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

Royal Enfield बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन और जबरदस्त इंजन वाले बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। Royal Enfield द्वारा बनाई गई हर एक बाइक में हमें नया रोमांस और नई जान देखने को मिलती है। इस प्रकार रॉयल एनफील्ड ने अपने इस नए लेटेस्ट मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं और इसका आकर्षक डिजाइन हर किसी को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है।  चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर मार लेते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 launch in India (रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450)

दिनों दिन भारतीय मार्केट में नवीनतम तकनीक पर आधारित तगड़े इंजन वाली सुपर बाइकस लॉन्च हो रहे हैं सभी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों एक दूसरे की तगड़ी टक्कर में है। और एक से बढ़कर एक सुपर बाइकस बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है।

ऐसे में दुनिया भर की वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज अपना नया मॉडल लांच कर भारतीय बाइक्स के मार्केट में अपनी धाक जमा दी है। बाइक को तीन वेरिएंट और चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके सभी कलर वेरिएंट काफी ज्यादा चमकीले और प्रीमियम कलर के हैं और डिजाइन तो काफी ज्यादा खतरनाक है। इसका धांसू इंजन खूंखार आवाज निकाल कर हर किसी को अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है। 

Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन स्पेसिफिकेशंस 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपने लेटेस्ट मॉडल Royal Enfield Guerrilla 450 में पिछले मॉडल की तुलना में भारी भरकम और एडवांस लेवल का इंजन दिया है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में आपको 450 सीसी का लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 5500 RPM पर 40 NM का पिक टॉर्क और 8000 RPM पर 39.4 NM का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

हाई स्पीड के लिए इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैं। राईडिंग की दुनिया में यह गेम चेंजर सुपर बाइक होने वाली है क्योंकि इसमें रीडिंग के लिए दो मोड इको और परफॉर्मेंस दिए गए हैं। रीडिंग में बेहतर अनुभव के लिए राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी के साथ असिस्ट और स्लिप कल्च के फीचर्स उपलब्ध है।इसके इंजन को कंपनी द्वारा लॉ एंड टॉर्क देने के लिए फिर से तैयार किया गया है जो बाकई जबरदस्त है। 

Royal Enfield Guerrilla 450 स्पेसिफिकेशंस 

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह घुमावदार मोड़ों पर भी मक्खन की तरह घूम जाती है इस बाइक को गुरिल्ला हिमालयन 450 के अनुसार ही स्टील ट्विन स्पेयर ट्यूबलेस  फ्रेम पर तैयार किया गया है। जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य सुपर बाइक्स की तुलना में खास बनाता है। इस बाइक की लंबाई 2090 mm, चौड़ाई 833 mm और ऊंचाई 1225 mm रखी गयी है। इस बाइक को रोडस्टर का नाम भी दिया गया है। अर्थात यह एक रोडस्टर बाइक है।

Royal Enfield Guerrilla 450 detail 

मॉडल नाम  Royal Enfield Guerrilla 450
Engine 450 सीसी का लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा
वेरिएंटस  तीन वेरिएंटस -फलेश, ऐनालोग और डिश 
कलर वेरिएंटस  येलो रीबन व ब्रावा ब्लू, स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक, प्लाया ब्लैक और गोल्ड डीप कलर
लॉन्च डेट  17 जुलाई 
पिक टॉर्क  40 NM
Price  एनालॉग मॉडल की कीमत  2.39 लाख रु. व फलेश मॉडल को 2.54 लाख और डेश मॉडल को 2.49 लाख रुपए

Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इसमें भर भर के फीचर्स दिए गए हैं, इसमें रियल और फ्रंट दोनों ही डिस्क ब्रेक दी गई है। फ्रंट डिस्क ब्रेक 310 mm और रियर डिस्क ब्रेक 270mm की है।इस बाइक में 140 mm का mini ट्रेवल,43 mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 150mm मोनोशॉक ट्रैवल दिए गए है। इसके साथ इसमें लंबी यात्रा के लिए 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो आपको पेट्रोल की समस्याओं से निपटने में सहायता करता है।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में एक रेट्रो एलईडी हेडलाइट जो की राउंड आकार की है दी गई है। इस पर बैठने के लिए एक सिंगल सीट दी गई है जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाई गई है और इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड इंडिकेटर और एलइडी टेललाइट्स दी गई है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है।

Royal Enfield Guerrilla 450 वेरिएंटस 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड द्वारा अपने लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को तीन वेरिएंट फ्लैशएनालॉग और डेश में लॉन्च किया है। इसका एनालॉग मॉडल दो कलर में स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक में उपलब्ध करवाया जाएगा और डिश वेरिएंट को प्लाया ब्लैक और गोल्ड डीप कलर व टॉप मॉडल को येलो रीबन व ब्रावा ब्लू दो कलर में लॉन्च किया जायेगा। 

कितनी है Royal Enfield Guerrilla 450 की क़ीमत? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी तीनों वेरिएंट्स की कीमत को अलग-अलग रखा है यदि बात करें एनालॉग मॉडल की कीमत की तो इसे 2.39 लाख रु. व फलेश मॉडल को 2.54 लाख और डेश मॉडल को 2.49 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आप इसे 1 अगस्त से भारतीय शोरूम से खरीद सकते हैं। 

इन्हे भी पड़े –

अपने ही पुराने स्प्लेंडर मॉडल को मात देने आ रही है Hero Splendor electric bike, देगी 250 km की रेंज 

पुराने जमाने में एक छत्र राज करने वाली बाइक Rajboot एक बार फिर से लोटकर आ गयी, देखे New Rajboot Bike के बारे में

jobsyojana Join Now
Scroll to Top