आज हम आपको Realme के सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन Realme GT 6 के बारे में बताने वाले हैं जो की, लुक के साथ-साथ आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स में देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन को अब तक कई लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है और इसे बाजार में लॉन्च होते ही कई लोग खरीदने के बारे में भी सोच रहे हैं. यदि आप भी Realme GT 6 स्मार्टफोन को अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो, हम आपको इसके बेहतरीन फीचर्स और इसके खास डिजाइन के बारे में बताने वाले हैं.
Realme GT 6 लॉन्च
सबसे पहले हम इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो, इसके अंदर आपको काफी बेहतर डिस्प्ले प्रदान की जा रही है, जिसमें आपको हाई रेजोल्यूशन के साथ बेस्ट रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. वही Realme GT में डिस्प्ले का साइज 6.84 इंच रखा गया है जो की, एक AMOLED पैनल से के साथ आता है,
इसके साथ ही आपको इसमें 120hz के रिफ्रेश रेट का लाभ अभी देखने को मिल जाएगा जो कि, इसे और भी बेहतर स्मार्टफोन बनाने में मदद करता है इसकी डिस्प्ले क्वालिटी काफी शानदार है जो कि आपको बेहतर वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करती है.
Realme GT 6 specifications
Processer | Snapdragon® 8s Gen 3 Chipset |
Display | 6000nit Ultra Bright Display |
Storage | 16GB+512GB Massive Storage. |
Screen | 2160Hz PWM Dimming./8T LTPO 1-120Hz Screen. |
Camera | Sony LYT-808 OIS 50MP Triple Camera and 32MP Fron Camera. |
Charging & Battery | 120W SUPERVOOC Charge |
Celluar & Wireless | 5G + 5G Dual Mode |
Realme GT 6 डिजाईन (Realme GT 6 Design)
सबसे पहले Realme GT 6 फोन के डिजाइन की बात की जाए तो, इस फोन को नैनो मिरर डिजाइन के साथ में पेश किया गया है. वही इसमें ब्राइट कंट्रास्ट और मेट मेटल टेक्सचर की डिजाइन देखने को मिल जाएगी, फोन को ड्यूल टेक्सचर डिज़ाइन के साथ और भी खूबसूरत बनाया गया है, वहीं इसके ड्यूल कैमरा कट आउट और ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ या और भी खूबसूरत नजर आता है.
वहीं इसके नीचे की तरफ देख तो इसके अंदर टाइप C चार्जिंग सपोर्ट और स्पीकर का ऑप्शन प्रदान किया गया है. इसके साथ ही राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, इसका लुक युवाओ को इस समय काफी ज्यादा पसनद आ रहा है।
Realme GT 6 बेटरी पॉवर (Realme GT 6 Battery Power)
Realme GT 6 स्मार्टफोन के आपको इस स्मार्टफोन के साथ में आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है, यदि आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग गेमिंग खेलने के लिए करते हैं तो, यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है, क्योंकि इसके अंदर आपको 5800mah की पावरफुल बैटरी प्रदान की गई है, वही यह लंबे समय तक चलने के लिए काफी सक्षम है.
इसी के साथ इस फास्ट चार्ज भी कर सकते हैं. वहीं इसके अंदर आपको 120wt का वायर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो कि, आपके फोन को कुछ ही समय में चार्ज कर देता है, इसके साथ ही इसमें या फोन गेम खेलने के दौरान ज्यादा गम नहीं होता है.
Realme GT 6 प्रोसेसर (Realme GT 6 Processor)
Realme GT 6 स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलता है, इस फोन को गेमिंग के लिए काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसके साथ आप आसानी से बड़े से बड़ा गेम भी इसमें आप खेल सकते हैं. इस प्रोसेसर में इस स्मार्टफोन में मिलने वाला प्रोसेसर Snapdragon® 8s Gen 3 Chipset और Adreno 735 GPU को सपोर्ट करेगा, यह संभवत एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट रियलमी AI के लेटेस्ट वर्जन पर चलने वाला है.
Realme GT 6 स्टोरेज (Realme GT 6 Storage)
स्टोरेज के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके अंदर यूजर्स को 16GB रैम और एक 1 TB स्टोरेज की पेशकश की गई है, जिससे कि आप इस फोन को काफी बेहतर स्टोरेज के साथ आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
Realme GT 6 कैमरा फीचर्स (Realme GT 6 Camera Features)
Realme GT 6 स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में दो कैमरे मिलते हैं, जिनका परफॉर्मेंस काफि डीसेंट है। मुख्य कैमरा 50MP SONY LYT 600 सेंसर के साथ आता है, वही दूसरा केमरा 32mp के साथ दिया है, जिसमे 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, इसके अलावा रियर में आपको 8 MP का SONY IMX355 कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सेल्फी लेने में काफी एक्सपर्ट है।
अगर फोटो की बात करें, तो इसमें काफी बेहतर फोटो मिलती है। यह हाई रेजोल्यूशन के साथ ही पोर्टेट मोड बोकेह फोटो निकालकर देता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स (Connectivity Features)
Realme GT 6 फोन में आपको ड्यूल स्टैंबाय मोड्स दिए जाएंगे इसके साथ ही इस फोन में आपको कुल 13 5G बैंड्स दिए जाएंगे, जो इसे फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन बनाता है, साथ ही फोन में wifi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट दिया गया है। फोन के साथ में आपको केमरा सेंसर के साथ और भी कई सेन्सर प्रदान किये जाने वाले है, इसके साथ ही कम्पनी इसमें 3 से 4 साल के लिए सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट देते हुए देखि जा रही है। ऐसे में फोन को लंबे वक्त तक आसाम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Realme GT 6 कीमत (Realme GT 6 Price)
Realme GT 6 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो भारत में इसे ₹40000 से कम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। यदि आप बेहतर कैमरा फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर है. आप इसे ऑनलाइन नए-नए ऑफर्स के साथ में आसानी से खरीद सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –
80W फ़ास्ट चार्जिंग वाला धाँसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च, क़ीमत मात्र ₹15000 रु.
Samsung Galaxy s23 Ultra review: सैमसंग ने लांच किया अपना एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन!