Yamaha की बाइक को काफी लंबे समय से भारत में पसंद किया जाता है और यह आज आम लोगों के लिए एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में मानी जाती है। ऐसे में हाल ही में यह अपनी नई Rx100 ब्रांड को एक बार फिर से लॉन्च किया है, बता दे की, मार्केट में इंडियन Yamaha Rx100 2024 को लेकर काफी अधिक खबरे सामने आ रही है, जल्द ही कंपनी Yamaha Rx100 को बुलेट जैसी दमदार इंजन को आकर्षक लोगों और एडवांस फीचर्स के साथ में लॉन्च करने वाली है.
Yamaha Rx100 बाइक 2024
Yamaha Rx100 कंपनी द्वारा बताए गए इस मॉडल में आप देख सकते हैं कि, यह बाइक आपको काफी रेट्रो लुक में दिखाई देने वाली है। इसके साथ ही इसमें नए और मॉडर्न फीचर भी आपको देखने को मिलेंगे, साथ ही पुराने व्हील की जगह इसमें एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे की इसे और भी उनिक डिजाईन मिलने वाला है.
जबरदस्त फीचर्स (Awesome Features)
Yamaha Rx100 की ब्रांड बाइक में मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स के बाद की जाए तो, इसके अंदर आपको पहले की तुलना में काफी बेहतर फीचर्स नजर आने वाले हैं, जिसकी वजह से यह आज युवाओं को भी ज्यादा पसंद आने वाली है. इसके अंदर आपको Speedometer, Bluetooth Connectivity, Digital Instrument Cluster, Front और रियर व्हील में Disc Brake, Tubeless Tire जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। डीजे में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे
Yamaha Rx100 का इंजन (Engine of Yamaha Rx100)
Yamaha Rx100 की ब्रांड बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 100cc इंजन का इस्तेमाल होने वाला है, इसका पावरफुल इंजन 11bhp की मैक्सिमम पावर के साथ में 10.5nm का टार्क gजनरेट करने में सक्षम है, वही माइलेज भी इसमें काफी ज्यादा देखने को मिलता है.
Yamaha Rx100 की लॉन्च डेट (Launch date of Yamaha Rx100)
Yamaha Rx100 2024 बाइक के आधिकारिक लॉन्च की बात की जाए तो, अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग डेट के लिए घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह बाइक दिसंबर 2025 तक लांच की जाएगी. वही इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए से ऊपर जाने वाली है. ऐसे में इस रेंज के साथ में यह बाइक काफी किफायती है. इसका मतलब यह है कि, कई लोग इसे खरीद सकते हैं और इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं.
Yamaha Rx100 की कीमत (Yamaha Rx100 Price)
Yamaha Rx100 की इस बाइक की रेंज की अगर बात की जाए तो, भारतीय बाजार में यह बाइक लगभग 1 लाख रुपए तक बताई जा रही है। वही इसके माइलेज की बात की जाए तो, इसमें आपको 75 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है, ऐसे में आने वाले समय में यह बुलेट जैसी बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ जाएगी.
इन्हे भी पड़े