इस समय मार्किट में कई कंपनियों के स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया है, ऐसे में Yamaha ने अपनी नई स्कूटर Yamaha Nmax 155 को मार्केट में उतार दिया है. इस स्कूटर को जमाने लेटेस्ट फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ में लॉन्च किया है, इस स्कूटर में आपको कई सारे बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, साथ यह स्कूटर आज एक्टिवा को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है. आइये जानते हैं Yamaha Nmax 155 स्कूटर के बारे में खास बाते…
Yamaha Nmax 155 लॉन्च (Yamaha Nmax 155 launched)
सबसे पहले Yamaha Nmax 155 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स नजर आने वाले हैं, जिसमें आपको न्यू हैंडल बार, सिंगल कनेक्टेड सीट, सिंगल एबीएस चैनल, एक 55 लीटर का सीट के नीचे बूट स्पेस, फुल LED लाइट्स, डिजाईन बैक एंड फ्रंट इंडिकेटर, डीजिटल इंफोमेंट सिस्टम जिसमें आप स्कूटर का फ्यूल, समय, और स्कूटर की स्पीड को देख सकेंगे, इलेक्ट्रिक पुश स्टार्ट एंड ऑफ बटन, मोबाइल चार्जिंग प्लग जेसे कई और भी फीचर्स आपको इस Yamaha Nmax 155 में देखने को मिल जायेगी।
Yamaha Nmax 155 लेटेस्ट फीचर्स (Yamaha Nmax 155 latest features)
पावरफुल इंजन के मामले में Yamaha ने अब तक कई सारे बेहतर स्कूटर को लांच किया है, इस तरह से Yamaha द्वारा पेश किए गए इस स्कूटर में भी आपको काफी बेहतर पावरफुल इंजन मिलने वाला है. इसका इंजन 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन है जो की, 14bhp की हॉर्स पावर और 13.5nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किलो मीटर प्रति घंटे तक की देखी गई है, ऐसे में यह रीडिंग का आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करने वाला है.
Yamaha Nmax वेरियंट (Yamaha Nmax Variants)
इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे वेरिएंट नजर आ रहे हैं. कंपनी ने इस इस समय कुल चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें NMAX, NMAX Turbo, NMAX Neo शामिल किए गए हैं. इसमें आपको इस समय दो वेरिएंट मिल रहे हैं, जिनकी कीमत भी अलग-अलग देखी जा सकती है.
Yamaha Nmax 155 की कीमत (Yamaha Nmax 155 Price in india)
Yamaha Nmax 155 स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, इस समय इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए से शुरू हो रही है जो की, अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग देखी जा सकती है। यह स्कूटर आज कई सारे नए स्कूटर को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है, ऐसे में इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.
इन्हे भी पड़े –