कंपनी ने अपने दबदबे को बरकरा रखने के लिए Yamaha Nmax 155 को हाल ही में भारतीय मार्केट में उतारने की प्लानिंग बना ली है। पिछले मॉडल की तुलना में यामाहा ने इस लेटेस्ट मॉडल में काफी कस्टमाइजेशन और बदलाव किए हैं जो बाइक को नेक्स्ट लेवल की क्वालिटी देने में मददगार है.
Yamaha Nmax 155: प्रीमियम क्वालिटी के टू व्हीलर सेगमेंट बनाने वाली दिग्गज यामाहा कंपनी आपके लिए लाई है Yamaha Nmax 155 एक दमदार स्कूटर! परफॉर्मेंस के मामले में Yamaha Nmax 155 एकदम next लेवल की है। हालांकि इसमें डिजाइन एकदम दिया गया है ताकि पहाड़ी इलाके में भी इस स्कूटी को चलाने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भारतभर की पहली ऐसी स्कूटी होगी जिसमें 155 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा तो चलिए इसके फीचर्स और माइलेज को देख लेते है।
Yamaha Nmax 155 लॉन्च इन इंडिया
चाहे कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या फिर धांसू बाइक हो यामाहा के हर एक मॉडल ने कंपनी को बेहतरीन रिस्पॉन्स ही दिया है। क्योंकि यामाहा प्राचीन काल से ही एक जेनुइन और ट्रस्टेड कंपनी के रूप में खड़ी है। जिसके हर एक लेटेस्ट वेरिएंट पर विश्वास करना जनता के लिए काफी आसान हो चुका है। इसी बीच कंपनी ने अपने दबदबे को बरकरा रखने के लिए Yamaha Nmax 155 को भारतीय मार्केट में करने की प्लानिंग कर ली है। पिछले मॉडल की तुलना में यामाहा ने इस लेटेस्ट मॉडल में काफी कस्टमाइजेशन और बदलाव किए हैं जो बाइक को नेक्स्ट लेवल की क्वालिटी देने में मददगार है।
कितना दमदार है Yamaha Nmax 155 का इंजन?
यामाहा ने कुछ सालों में टेक्नोलॉजी के मामले में काफी विकास किया है और टेक्नोलॉजी में सबसे बेस्ट होने का परिचय देते हुए यामाहा ने Yamaha Nmax 155 में सुपर बाइक कि तरह 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन प्रोवाइड करवाने की प्लानिंग की है। यदि बात की जाए पावर और पिक टॉर्क की, तो Yamaha Nmax 155 का जबरदस्त इंजन 15ps की अधिकतम पावर और 14.4 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हालांकि एक स्कूटर होने के नाते फ्यूल 6 लीटर का ही दिया गया है।
Yamaha Nmax 155 के फीचर्स?
हर बार की तरह है यामाहा ने इस Yamaha Nmax 155 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन सिम कॉल अलर्ट USB चार्ज, इत्यादि फीचर्स शामिल किए गए हैं लेकिन कुछ जानकारियां सामने निकल कर आ रही है यह स्कूटर ट्रैफिक में रेड लाइट को देखकर अपने आप इंजन बंद कर लेती है। 131 किलोग्राम की यह हल्की बाइक 7 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ उपलब्ध करवाई गई है।
कब होगी लॉन्च Yamaha Nmax 155 ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक का यामाहा ने Yamaha Nmax 155 को लॉन्च नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और यामाहा द्वारा लिखी जा रही जानकारी के अनुसार इससे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा अगर 2024 में यह बाइक लॉन्च नहीं होती तो 2025 के जनवरी फरवरी महीने में लॉन्च किए जाने की पूरी पूरी संभावना है।
कितनी होगी Yamaha Nmax 155 की क़ीमत?
किसी भी बाइक के लॉन्च हो जाने से पहले उसकी कीमत का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल और चुनौती पूर्ण काम होता है। लेकिन फिर भी यदि Yamaha Nmax 155 के फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन को देखकर इसकी कीमत पर नजर मारी जाए तो इसे लगभग 1,50,000 रुपए की कीमत जाए इससे ज्यादा में बेचा जा सकता है।
इन्हे भी पड़े –
सपनों की कीमत: Samsung Galaxy S23 Ultra अब केवल ₹45,000 में, ऑफर जल्द खत्म होगा!
गजब के डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच हुई New Tata Safari, देखी कितनी है कीमत