Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना 32MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi 14 Civi, देखे इसके तगड़े फीचर्स और कीमत,

Xiaomi 14 Civi
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कुछ समय से Xiaomi में 14 सीरीज भारत में काफी बेहतर साबित हुई है और इसके बेहतरीन फ्लेगशिप स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है. आज Xiaomi अपने अद्भुत कैमरे और कई बेहतरीन फीचर्स के कारण जानी जाती है, इसके साथ यह काफी कम पैसे के साथ में आपको काफी बेहतर फीचर्स भी प्रदान करती है.

इस तरह से इसी सीरीज में एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi को लांच किया गया है जो कि, कई सारे नए फीचर्स आपको प्रदान करता है. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलता है. आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,

Xiaomi 14 Civi लॉन्च (Xiaomi 14 Civi launched)

यदि आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसमें आपको काफी बेहतर प्रोसेसर मिले और साथ ही आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिले तो, Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेहतर साबित होने वाला है. यह फ्लैगशिप मोबाइल कम कीमत के साथ में आपको कई सारे किलर फीचर्स प्रदान करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही यह तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आता है.

वही इस डिवाइस की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर बताई गई है, ऐसे मैं आप इसमें स्मार्टफोन का उपयोग अपने लिए कर सकते हैं, आईए जानते हैं, इसके कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के बारे में जिसकी वजह से युवाओं द्वारा से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Xiaomi 14 Civi Specifications 

OS Android 14, HyperOS
Processor         Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Storage   256GB 8GB RAM, 512GB 12GB RAM
Camera               50 MP + 50 MP + 12 MP, Front Dual 32 MP
Battery             4700 mAh, 67W wired, PD3.0
Weight 177.6 or 179.3g
Display 6.55 in, AMOLED, 120Hz, Dolby Vision

Xiaomi 14 Civi सीरिज में हुए बदलाव

सबसे पहले जानते हैं कि, Xiaomi 14 Civi फोन के अंदर काफी कुछ अलग आपको देखने को मिलने वाला है. इस फोन को पहले चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया था, वही हैंडसेट के साथ में आपको प्रीमियम मिड रेंज उपलब्ध करवाया गया है.

यह फ्लैगशिप सीरीज के नवीनतम चिपसेट इस टाइम ड्रैगन 8GS जेनरेशन 3 पर चलता हुआ दिखाई देगा जो कि, आपको काफी बेहतर स्पीड प्रदान करता है. इसके साथ इसमें कई सारे नए बदलाव पेश किए गए हैं, जिसकी वजह से यह काफी खास मोबाइल फोन माना गया है.

Xiaomi 14 Civi डिस्प्ले (Xiaomi 14 Civi display)

Xiaomi 14 Civi डिस्प्ले की बात की जाए तो, जिओ में के इस फोन में आपको 6.55 इंच का 1.5 के मॉडल डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ में 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन शामिल किया गया है।

यह फोन आपको काफी बेहतर डिस्प्ले के साथ में वीडियो देखने का एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है, इसमें आपको काफी बेहतर क्वालिटी मिल जाएगी.

Xiaomi 14 Civi प्रोसेसर (Xiaomi 14 Civi Processor)

इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसके अंदर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट लगाया गया है, अभी तक केवल POCO F6 में ही आपको यह चित्र देखने को मिलता था, लेकिन इस बार Xiaomi 14 Civi फोन में भी आपको देखने को मिल जाएगा जो कि, आपको काफी बेहतर स्पीड प्रदान करता है.

Xiaomi 14 Civi

इसके साथ में आप कई मल्टीप्ल कामों को एक साथ आसानी से कर सकते हैं. Xiaomi का यह लेटेस्ट फ़ोन 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है, जो की काफी बेहतर मेमोरी प्रदान करता है।

शानदार कैमरा सेटअप (Great camera)

इस स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि, आपकी फोटो क्वालिटी को और भी अधिक बेहतर बना देता है. इसके साथ ही इसमें लगे हुए कैमरा की वजह से आप अपने लिए शानदार वीडियो आसानी से बना सकते हैं.

इसके अंदर Xiaomi 14 Civi में OIS के साथ 50MP Leica Summilux प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो की  2x ज़ूम के साथ 50MP Leica टेलीफ़ोटो कैमरा और 12MP Leica अल्ट्रा-वाइड कैमरा प्रदान करता है। इसके साथ ही फ्रंट में 32MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है।

बेहतर बेटरी बेकअप  (Better Battery Backup)

Xiaomi 14 Civi में आपको काफी शानदार बेटरी बेकअप देखने को मिल जाता हैं, इस हेंडसेट में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी आपको देखने को मिलने वाली है।

इस चार्जिंग सपोर्ट की वजह से इसमें आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है जिसे आप इस फोन स्मार्टफोन को पूरे दिन आसानी से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

सेंसर और सॉफ्टवेयर (Sensors and software)

सेंसर और सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो जिओ में के इस फोन में आपको काफी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन देखने को मिलता है जिसकी वजह से आप कहीं कामों को काफी आसानी से इसमें कर सकते हैं यह स्मार्टफोन Civi Android 14 पर आधारित लेटेस्ट HyperOS चलता है। इसमे आपको Xiaomi 14 Civi पर Wi-Fi 6, NFC, इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिल जायेगे।

Xiaomi 14 Civi की कीमत (Price of Xiaomi 14 Civi)

Xiaomi 14 Civi फ़ोन को भारत में लांच कर दिया गया है, वही इसकी कीमत 42,999 रखी गई है। यदि आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं तो, आपको इसमें कुछ ऑफर्स भी देखने को मिले जाएंगे, जहां से आप इसे कुछ कम कीमत के साथ में अपने लिए इस फ़ोन को खरीद सकते है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

POCO ने लॉन्च किया 108 मेगापिक्सल के साथ अपना सबसे सस्ता POCO M6 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, देखे कीमत

Samsung Galaxy A51 5g को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, देखे इस फ़ोन की खासियत और इसकी कीमत के बारे में

jobsyojana Join Now
Scroll to Top