OnePlus Nord 3 5G हुआ बाजार में लॉन्च, देखे इसके खास प्रीमियम डिजाइन और इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस,

OnePlus Nord 3
4/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

OnePlus कंपनी द्वारा बाजार में अब तक अपने कई लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं, जिन्हें लोगों ने भी काफी पसंद किया है। अब हाल ही में वनप्लस द्वारा अपना लेटेस्ट OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ-साथ कई सारी सुविधाएं भी देखने को मिलने वाली है.

इस फोन में 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, आज हम आपको इस फोन के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले है.

Table of Contents

OnePlus NORD 3 लॉन्च (OnePlus Nord 3 Launch)

यदि आप भी वनप्लस के OnePlus NORD 3 स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो, आपको बता दे कि, भारत में OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में NORD 3 को लांच किया गया है. इस फोन में आपको कई शानदार डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, साथ ही यह कम कीमत के साथ में आपको काफी बेहतर ऑप्शंस प्रदान करने में सक्षम है.आइये जानते है फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार है,,,

Oneplus nord 3 Specifications

Display 6.74-inch (1240×2772)
Processor MediaTek Dimensity 9000
Rear Camera 50MP + 8MP + 2MP
RAM 8GB, 16GB
Storage 128GB, 256GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android

OnePlus NORD 3 डिजाईन (OnePlus Nord 3 Design)

OnePlus NORD 3 स्मार्टफोन के डिजाइन की बात की जाए तो, इसका डिजाइन काफी यूनिक और सरल रखा गया है। अपने कुछ प्रतिस्पर्धियों के विपरीत फोन में घुमावदार फ्रेम के बजाय सपाट किनारो के साथ पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा प्रदान की गई है.

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है, वही उंगलियों के दाग न पड़े इसके लिए फोन के साथ आपको अच्छी क्वालिटी वाला रबड़ केज भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इस फोन को आसानी से पकड़ सकते हैं. OnePlus NORD 3 फोन प्रीमियम फोन के रूप में देखा जा रहा है और फोन के दाएं और पावर बटन के साथ एक स्लाइडर दी जा रही है, इसके साथ ही फोन की भाई और वॉल्यूम बटन लगाया गया है, जो की इसके लुक को और भी बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है.

OnePlus NORD 3 बड़ी डिस्प्ले (OnePlus Nord 3 Display)

OnePlus NORD 3 के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 6.7 इंच का MOLED डिस्प्ले मिलता है। जो की इस फ़ोन में HDR10+एम ऑलरेडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है, जिसका स्क्रीन रेशन 93.5% है.

OnePlus Nord 3

फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है और इसमें इसका इस्तेमाल आप धूप में भी आसानी से कर सकते हैं. धूप में भी आपको काफी बेहतर तरीके से स्क्रीन प्रदान करता है, वहीं इसके कलर काफी ज्यादा नेचुरल है.

बेहतर कैमरा सेटअप (Better Camera Setup)

OnePlus NORD 3 फोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा, NORD 3 का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।

इसके साथ रियल पैनल में आपको आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लगाया गया है, इसके साथ यदि आप इससे बेहतर सेल्फी लेना चाहते हैं और वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया जा रहा है.

अगर आप नेचुरल लाइट में इमेज को क्लिक करते हैं तो, फोन बेहतर शॉट क्लिक करने में आपकी काफी मदद करने वाला है.

OnePlus NORD 3 बैटरी बैकअप (OnePlus Nord 3 Battery Backup)

वनप्लस द्वारा लांच किए गए OnePlus NORD 3 स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा, इसके अंदर आपको 5000mah की बैटरी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से आप पूरे दिन म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे काम आसानी से कर सकते हैं. यदि आप इसमें लगातार वीडियो और म्यूजिक सुनते हैं तो, आपको 7 घंटे तक इसकी बैटरी आसानी से चलने में सक्षम है.

इसमें लगी बेटरी गेम खेलने फोटो लेने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर बैटरी काफी अच्छा ब्रेकअप प्रदान करती है. इस फोन के साथ में आपको 80wt  की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो कि, फोन को 50 मिनट में ही 0 से 100% तक चार्ज करने में सक्षम है. बॉक्स में शामिल 80wt चार्जर के साथ डिवाइस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको देखने को मिलता है.

OnePlus NORD 3 लेटेस्ट प्रोसेसर (OnePlus NORD 3 Latest Processor)

OnePlus NORD 3 फोन में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से आप इस फोन को काफी फास्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमे MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर लगा है, जो की फ़ोन में कई सारे एप्लीकेशन रन करने में मदद करता है. OnePlus NORD 3 फोन में कई हाई क्वालिटी गेम जैसे बैटलग्राउंड, आदि कई गेम खेलकर भी आप इसे काफी अच्छे तरीके से रन कर सकते हैं।

OnePlus NORD 3 कीमत (OnePlus Nord 3 Price)

OnePlus Nord 3 5G फोन को इस समय कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे खरीद सकते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट में आपको अलग-अलग रेम और स्टोरेज देखने को मिल जाएगी, साथ ही इनकी कीमतों में भी कुछ अंतर आपको देखने को मिलता है. पहले वेरियंट में इसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेजमिलती है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है।

इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये तक जाती है। इस बीच, टॉप-एंड वैरिएंट, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज 37,999 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन सेल के मध्यम से कुछ कम कीमत में भी खरीद सकते है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना 32MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi 14 Civi, देखे इसके तगड़े फीचर्स और कीमत,

पारदर्शी लुक के साथ Infinix ने लॉन्च किया GT 20 Pro,,देखे अदभुत फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top