दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई भारत में लॉन्च, देखे इसकी खासियत रेंज और इसकी कीमत के बारे में

Bajaj Freedom 125
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ऑटो द्वारा आज 5 जुलाई 2024 को उन्होंने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसका इंतजार दुनिया करते हुए देखी जा रही थी. आज उन्होंने दुनिया के सामने अपनी पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 CNG को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को आप पेट्रोल और CNG दोनों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, वही इस बाइक की कोई और भी कोई खासियत है जो कि आपको देखने को मिल जाएगी, आज हम आपको बजाज की इस नहीं सीएनजी बाइक के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Bajaj Freedom 125 CNG लॉन्च (Bajaj Freedom 125 CNG Launched )

जानकारी के लिए बता दे की बजाज ऑटो द्वारा इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस बाइक को एक गेम चेंजर बाइक के रूप में बताया है और उन्होंने इस दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश किया है, लेकिन इस बाइक के लुक और इसके डिजाइन पर कंपनी द्वारा कई जानकारियां प्रदान की गई है, जो की काफी खास है।

इस बाइक को आज के दिन बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे स्थित बजाज प्लांट में इस सीएनजी मोटरसाइकल को लॉन्च किया है, आज से यह बाइक आम लोगो के लिए पेश कर दी गयी है। चलिए, आपको देश की पहली सीएनजी बाइक की कीमत और इसकी खासियत के बारे में बताते है।

Bajaj Freedom 125 CNG Specifications –

Engine 124.58 cc
Power 9.5 PS
Torque 9.7 Nm
Mileage 65 kmpl
Kerb Weight 147.8 kg
Brakes Disc
Price 95000.Rs starting

Bajaj Freedom 125 CNG लुक और डिजाईन (Bajaj Freedom 125 CNG Look and Design)

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को जब आप देखेंगे तो आप शायद अंदाजा लगा पाएंगे कि, इस बाइक के अंदर आपको सीएनजी सिलेंडर की जगह दी गई है। इस बात की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी की गई है. वही कम्पनी का दावा है कि इस बाइक में इस सेगमेंट की सबसे लंबी सीट भी प्रदान की गई है, इसके साथ ही फ्रंट में फ्यूल टैंक की काफी हद तक कर किया गया है. इस बाइक में रॉबस्ट ट्रेल लेस फ्रेम दिया गया है जो कि, इसे काफी हल्का बनता है.

Bajaj Freedom 125 CNG की खुबिया

वही इसके लुक की बात की जाए तो इसमे Bajaj Freedom 125 CNG देखने में काफी जबरदस्त और कुछ अलग है। इसमें सबसे लंबी सीट, रोबस्ट ट्रेल फ्रेम, एलईडी हेडलैंप, आकर्षक ग्राफिक्स, समेत कई और बाहरी खूबियां दिखती हैं। बजाज ने कम्यूटर बाइक लवर्स के साथ ही लोगों की जरूरतों का खयाल करते हुए ऐसी बाइक पेश की है, जो कि मॉडर्न और रेट्रो का मिश्रण दिखाई देती है.

Bajaj Freedom 125cc इंजन पॉवर (Bajaj Freedom 125cc Engine Power)

Bajaj Freedom 125 को इस समय कंपनी 125cc के साथ लांच किया है, 125 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है, यह इंजन 9.5ps की पावर और 9.7nm का टार्क देने में सक्षम है. इसके इंजन का पावर आउटपुट भी इसकी रेगुलर कंप्यूटर पेट्रोल बाइक जितना ही है, यानिकी यह परफॉर्मेंस में या बाइक डेली उसे के लिए सबसे बेहतर साबित होने वाली है.

इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ही सीट के नीचे 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की रेंज 330 किलोमीटर तक की होने वाली है।

जबरदस्त माइलेज (Bajaj Freedom 125cc CNG mileage)

इस समय कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है. इसके साथ ही यह बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज प्रदान करती है.

कम्पनी का दावा है कि Bajaj Freedom 125 सीएनजी पर 213 किमी तक चल सकती है। जबकि पेट्रोल टैंक पर 117 किमी चल सकती है। इस तरह से यह दोनों का मिलाकर यह बाइक 330 किमी की रेंज देने का दावा करती है।

बाइक का ऑपरेटिंग कास्ट –

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकल के मुकाबले ऑपरेटिंग कॉस्ट 50 पर्सेंट कम होगा। इसके साथ ही इस बाइक को आप पेट्रोल बाइक के मुकाबले 5 साल में 75 हजार रुपये तक की आसानी से अपनी बचत कर सकते हैं। यह पर्यावरण के लिए अनुकूल है, क्युकी यह बाइक पेट्रोल के मुकाबले 25 प्रतिशत कम कार्बन डाय ऑक्साइड उत्सर्जित करता है।

Bajaj Freedom 125cc CNG बाइक बुकिंग (Bajaj Freedom 125cc CNG Bike Booking)

कंपनी द्वारा इस बाइक को 5 जुलाई 2024 को ही लॉन्च किया गया है, वहीं इसकी बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है इस बाइक को सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में डिलीवर किया जाएगा, इसके बाद बुकिंग के अनुसार इसे अन्य राज्यों में अगली तिमाही यानीकि अक्टूबर में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी, ऐसे में यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इस बाइक को भी बुक कर सकते हैं.

पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकल के मुकाबले फ्रीडम 125 का ऑपरेटिंग कॉस्ट 50 पर्सेंट कम होगा। आप पेट्रोल बाइक के मुकाबले 5 साल में 75 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही फ्रीडम 125 पेट्रोल के मुकाबले 25 पर्सेंट कम कार्बन डाय ऑक्साइड उत्सर्जित करता है।

Bajaj Freedom 125cc CNG कीमत (Bajaj Freedom 125cc CNG Price)

आम नागरिकों की कीमत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को 3 वेरियंट के साथ में लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे और उनकी कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल रही है. बजाज फ्रीडम 125cc के कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनमें फ्रीडम 125 NG04 Disc LED वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपय रखी गयी है। इसके साथ ही फ्रीडम 125 NG04 Drum LED वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये और सबसे सस्ते वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 Drum की एक्स शोरूम प्राइस 95000 रुपये है, यह सभी कीमत एक्स शोरूम है।

यह पोस्ट भी पड़े –

90 के दशक में मशहुर बाइक Yamaha RX 100 को एक बार फिर से कम्पनी लेकर आ रही मार्किट में, देखे इन्द्लाव के साथ होगी लॉन्च,,

TVS Apache RTR 160: टीवीएस ने कर दी अपनी नई धांसू बाइक लॉन्च, खतरनाक आवाज के साथ कीमत मात्र ₹94,999!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top