इतनी कम कीमत के साथ मिल रहा Vivo का Vivo T2x स्मार्टफ़ोन, 5000mah बैटरी के साथ मिल रही कई खुबिया, देखे

Vivo T2x
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय Vivo  का लेटेस्ट मोबाइल Vivo T2x लांच किया गया है, जिसके अंदर आपको काफी बेहतर लुक  और खास फीचर्स देखने को मिले जाएंगे, यदि आप Vivo के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं तो Vivo T2x लेटेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है.

इसके अंदर आपको कई सारी खूबियां मिले जाएगी, साथ ही इसके लुक और इसके फीचर्स देखकर आप ऐसे स्मार्टफोन को और भी ज्यादा पसंद करने वाले हैं, आइये जानते हैं इस फोन के बारे में कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से,,

Vivo T2x लांच (Vivo T2x launched)

Vivo T2x फोन में आपको कई सारी लेटेस्ट खूबियां देखने को मिल जाएगी, जिसे और भी बेहतर इस फोन को बनाया जाता है, इसमें जिस तरह की खूबियां है उसके अनुसार इस फोन की कीमत काफी कम देखी जा सकती है.

इसलिए आज इसे बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसमें आपको क़ाफी बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जो की इस फ़ोन को और भी खास बनाती है.

Vivo T2x स्पेसिफिकेशंस (Vivo T2x Specifications)

सबसे पहले हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो, इसके अंदर आपको काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है, इसके अंदर आपको 6.58 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है, इसके साथ ही यह फोन न-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

Vivo t2x 5g specifications –

Processor – MediaTek Dimensity 6020
Memory –  4 GB/6 GB/8 GB, 128 GB
Display – 16.72cm (6.58-inch) Resolution 2408×1080 (FHD+)
Card Slot – 1 nano SIM + 1 nano SIM / micro SD
Camera  Front 8 MP / Rear 50 MP + 2 MP
Dimensions        164.1 x 75.6 x 8.2 mm
PLATFORM         OS          Android 13, Funtouch 13

 

Vivo T2x प्रोसेसर (Vivo T2x Processor)

Vivo के स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर प्रदान किया जाता है, जिसकी मदद से आप इस फोन पर मल्टीपल कार्यों को कर सकते हैं, बता दे कि, इस फोन के अंदर भी आपको MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है,  जो कि आपको गेम खेलने और कई  कार्यों को संचालित करने में काफी आसान बनाते हैं.

Vivo T2x

यह दोनों हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर कार्य करता  हैं। यह 12GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं, जिसके साथ में इनमें एक्सपेंडेबल रैम 3.0 फीचर शामिल किये गए है।

Vivo T2x 5G का कैमरा सेटअप (Camera setup of Vivo T2x 5G)

Vivo  कंपनी द्वारा Vivo T2x 5G फोन के अंदर काफी बेहतर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है,जिसकी मदद से आप अपने बेहतर क्वालिटी के फोटोस ले सकते हैं, इसके साथ ही आप इसमें अच्छी क्वालिटी के वीडियो भी बना सकते हैं.

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके अंदर प्राइमरी कैमरा 50मेगापिक्सल का दिया गया है, वही सेकेंडरी कैमरे की बात की जाए तो इसके अंदर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर कैमरा लगाया गया है, वही सेल्फ और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के अंदर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप इनके बेहतर कैमरा का उपयोग कर सकते है.

Vivo T2x 5G  बैटरी (Vivo T2x 5G Battery)

Vivo T2x 5G फोन का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए Vivo द्वारा इसके अंदर 5000 एम की बैटरी लगाई गई है जो की, काफी ज्यादा देखी जा सकती है, इसके साथ ही आपको इसमें 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, इस चार्जिंग की मदद से आप आसानी से इस फोन को एक से दो घंटे के अंदर ही फुल चार्ज कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल दिन भर किया जा सकता है.

बेहतर कनेक्टिविटी  (Vivo T2x 5G  Connectivity)

इस फोन में कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में आपको बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी, इसमें कनेक्टिविटी के लिए काफी बेहतर विकल्पों का इस्तेमाल हुआ है,  जिसमें OTG, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS,  और एक USB टाइप- C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है, जो की इसके कनेक्टिविटी अनुभव को और भी बेहतर बनाता है.

Vivo T2x 5G  में मिलने वाले अन्य फीचर्स (Other Features Available in Vivo T2x 5G)

Vivo T2x 5G को युवाओ की पसनद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसके साथ आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएग, इस फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से ग्राहक 1 TB तक बढ़ा सकता है।

इसके साथ ही यह फ़ोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस FunTouch OS 13 पर रन करता है। फोन के अंदर प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, , ई-कंपास और जायरोस्कोप जैसे लेटेस्ट फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे।

Vivo T2x 5G की कीमत (Vivo T2x 5G Price)

 Vivo T2x 5G को इस समय कम्पनी ने नाइट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन शामिल किये गए है, जिन्हे ग्राहक अपने अनुसार खरीद सकते है।

इस समय Vivo T2x 5G  6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये तक जाती है, इसके साथ ही इन्हे आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदते है तो आपो इसमें कई सारे ऑफर भी देखने को मिल जायेगे, जिसकी मदद से आप इसे और भी कम कीमत के साथ में आसानी से खरीद सकते है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Google ने लांच किया अपना लेटेस्ट फ्लेगशिप स्मार्ट फ़ोन Google Pixel 8, जाने इसकी खुबिया और इसकी कीमत के बारे में

Oppo लेकर आ रहा अपना ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 12 5G, जिसमे होगा 50 MP का सेल्फी कैमरा, देखे इसकी कीमत और लांच डेट

jobsyojana Join Now
Scroll to Top