भारत में लॉन्च हुआ Vespa Dragon Edition Scooter, सामान्य स्कूटर से कई गुना ज्यादा कीमत, देखे इसके कमाल के फीचर्स

Vespa Dragon Edition Scooter
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vespa कंपनी अपने स्कूटर के लिए एक अलग ही पहचान बन चुकी है और यह अक्सर अपने नए-नए और लग्जरी स्कूटर को लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है, इसी तरह से अब विश्वास ने एक और लग्जरी स्कूटर भारत में भी लॉन्च किया है,  जो की काफी आकर्षक और बेहतर लुक में देखा जा सकता है. Vespa द्वारा अपना नया Vespa Dragon Edition Scooter को इस समय बाजारों में लॉन्च किया है।

Vespa Dragon Edition Scooter

Vespa Dragon Edition Scooter एक्सक्लूसिव कलेक्टर एडिशन स्कूटर है, इसमें एक ड्रैगन पैटर्न डिजाइन दिया गया है, इसी वजह से इसका नाम भी इसके आधार पर ही रखा गया है। Vespa Dragon Edition Scooter में आपको बेहतर कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिल जाएगा, इसके साथ इसमें कई तरह के और भी बदलाव शामिल किए गए हैं जो कि, इस समय इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं। आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे विस्तार से,,,

Vespa Dragon Edition Scooter specifications 

Engine Capacity    149.5 cc
Mileage  35 kmpl
Fuel Tank Capacity               8 litres
USB Charging Port               Yes
Price ₹ 14,27,000 Ex-Showroom

भारत में हुआ Vespa Dragon Scooter लॉन्च (Vespa Dragon Scooter Launched in India)

इस समय भारत में Vespa Dragon Edition Scooter, वेस्पा 946 ड्रेगन एडिशन को लांच किया गया है जो की, काफी बेहतर बताया जा रहा है, यह एडिशन हांगकांग न्यू ईयर के उपलक्ष में उतर गया है. अगर आप यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ी इसके लिए थोडा ज्यादा पैसा खर्च करने की जरुरत होगी. इसकी कीमत आज अन्य स्कूटर के मुकाबले काफी अधिक देखि जा सकती है।

नया पेंट और कलाकारी

बता दे की, कंपनी द्वारा इसके केवल 1881 यूनिट से बाजार में उतरे हैं और अब इसकी बुकिंग के आधार पर ही आपको डिलीवरींयां मिलने वाली है. यह स्टैंडर्ड बेस पर मॉडल 946 पर आधारित है और इसमें नया पेंट और कुछ कलाकारी भी आपको देखने को मिल जाएगी जो कि, इसे और भी यूनिक बनती है.

Vespa Dragon Scooter में एक ड्रैगन पैटर्न डिजाइन दिया गया है, जो इसे काफी उनिक बनाता है। इस स्कूटर को एमरॉल्ड ग्रीन कलर में लगाया गया है, इसके साथ ही इसके हेडलैम्प के नीचे खुबसुरत ड्रैगन का डिजाईन बना हुआ है, जो इसे अलग पहचान देता है।

Vespa 946 ड्रेगन की खुबिया (Features of Vespa 946 Dragon)

इसका डिजाइन काफी आकर्षक भी है, एशियाई ट्रेडिशन में ड्रैगन के महत्व को दर्शाता है जो ताकत, शक्ति और अच्छे लुक को दर्शाता है. इसमें 15cc का एयरकूल्ड इंजन प्रदान किया जा रहा है, यह सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसके साथ में आपको 12 इंच के व्हील बेस मिलते है वही ब्रेकिंग सिस्टम के तोर पर 220mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक इसकी सुरक्षा को और बढ़ाते है.

कम्पनी ने दी स्कूटर की जानकारी

Piaggio Vespa कम्पनी द्वारा बताया गया है, की “वेस्पा ने हमेशा सिर्फ एक मोबिलिटी ब्रांड नहीं रहा है यह फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को दर्शाता है और आर्ट एंड कल्चर को सेलिब्रेट करता है.” आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब वेस्पा ने कोई स्पेशल एडिशन स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इससे पहले पॉप स्टार जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किया गया बीबर एडिशन भी वेस्पा ने 6.46 लाख रुपये की कीमत पर उतारा था, लेकिन इसकी कीमत और भी ज्यादा महंगी है।

Vespa Dragon Edition Scooter इंजन (Vespa Dragon Edition Scooter Engine)

Vespa Dragon Edition Scooter के पावर की बात करें तो, इसके अंदर आपको 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड फॉर स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो की, 11.8 भाप की पावर और 10.3nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसी स्कूटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसका फ्यूल टैंक 8 लीटर का दिया गया है साथ ही या 35 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज आसानी से प्रदान करता है. यह स्कूटर पावर के मामले में काफी शानदार देखा जा रहा है और इसका पावर कहीं ज्यादा है जो कि, आपको राइडिंग का एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है.

Vespa Dragon Edition Scooter फीचर्स (Latest Dragon Edition Scooter Features)

Vespa Dragon Edition Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो, यह काफी यूनिक और कई नये फीचर से लेस है, इस स्कूटर में आगे की तरफ कोई स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा, वहीं इसके पीछे की तरफ प्री लोड मोनोशॉक सेटअप प्रदान किया गया है. दोनों टायरों में आपको 220mm मीटर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, जिसमें एक डुएल चैनल ABS सिस्टम भी जुड़ गया है.

इसके साथ ही इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट और 12-इंच के अलॉय व्हील्स जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं। यह स्कूटर और भी कई लेटेस्ट फीचर्स से लेस होगा, जिसके बारे में अभी तक कंपनी ने और अधिक जानकारियां शेयर नहीं की है।

Piaggio Vespa की कीमत (Vespa Dragon Price)

Vespa Dragon Edition Scooter की कीमत की बात की जाए तो, इस स्कूटर को भारत में 14.17 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है, इतने बजट में तो इस समय भारत में आपको बेहतर कार मिल जाएगी, वेस्पा ड्रैगन एडिशन के स्कूटर ग्लोबल लेवल पर इस समय 1,888 यूनिट उपलब्ध हैं, जो इसे काफी एक्सक्लूसिव बनाता है।

महिंद्रा स्कोर्पियों की कीमत में स्कूटर

यदि आप Vespa Dragon Edition Scooter को भारत में खरीदना चाहते है, तो भारत में मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर वेस्पा 946 ड्रैगन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 14.27 लाख रुपये है। इस दाम पर आप महिंद्रा स्कोर्पियों खरीद सकते हैं। लेकिन इस स्कूटर को खरीदने के लिए भी लोगों में होड़ देखी जा सकती है. इसके साथ ही बता दे की स्कूटर खरीदने वालों को तोहफे में एक वार्सिटी जैकेट भी दिया जाएगा. यह जैकेट काफी खास तरह से डिजाइन किया गया है, जो लोगो को काफी पसंद आने वाला है।

इन्हे भी पड़े –

Tata Nexon EV Review : टाटा नेक्सोंन ने मार्केट में मचा रखी है धूम, 8.9 सेकंण्ड्स मे पकड़ लेती है 100 km की रफ्तार! 

दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई भारत में लॉन्च, देखे इसकी खासियत रेंज और इसकी कीमत के बारे में

jobsyojana Join Now
Scroll to Top