TVS X electric scooter : दुनिया की टॉप रेटेड ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस ने अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X electric scooter भारतीय मार्केट में ही नहीं पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें मार्केट में उपलब्ध अन्य स्कूटर की तुलना में एडवांस लेवल के फीचर्स उपलब्ध है। TVS X electric scooter का डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में एकदम रापचिक देखने को मिला है चलिए इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स पर नजर मार लेते हैं।
TVS X electric scooter लॉन्च इन इंडिया
अपने पुराने मॉडल को अपडेट करते हुए टीवीएस ने अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसे हाल ही में दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर एड के रूप में प्रस्तुत किया गया था। इस झलक से स्पष्ट होता है कि TVS X electric scooter को भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। टीवीएस के स्कूटर द्वारा दी जाने वाली रेंज शायद आपको हैरान कर दे। स्कूटी मार्केट में TVS X electric scooter एकदम गेम चेंजर होने वाला है। हालांकि टीवीएस ने इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी है तो चलिए कीमत के चलते फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
कैसा है TVS X electric scooter का डिज़ाइन?
जैसा कि हमने आपके ऊपर ही बताया कि TVS X electric scooter डिजाइन के मामले में एकदम रापचिक और यूनिक है। पिछले मॉडल की तुलना में डिजाइन में काफी ज्यादा परिवर्तन किए गए हैं। TVS X electric scooter का हर एक एंगल प्रीमियम क्वालिटी के साथ लैस किया गया है। कंपनी ने इसमें एलईडी हैडलाइट्स के डिजाइन को बदल दिया है और सीक्वेंशियल साइड इंडिकेटर से उपलब्ध करवा दिए हैं।
वहीं इसमें कटिंग एज डिजाइन वाले टीवीएस एक्स को हटाकर नए डिजाइन के साथ अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम सेट किया है। आरामदायक लंबी सीट के साथ स्कूटी काफी लग्जरी फीलिंग देती है क्योंकि इसका हर एक पार्ट काफी ज्यादा प्रीमियम और चमकीला है।
कितना दमदार है इंजन?
इंजन के मामले में कंपनी ने इसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में प्रस्तुत किया है जिसमें 4.44 किलोवाट घंटा की बैटरी दी है। जिसके साथ फर्स्ट टाइम एयर कूल्ड इलेक्ट्रिक डीसी मोटर उपलब्ध है। जो मुख्यतः 15 ps की अधिकतम पावर और 40 न्यूटन मीटर का पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता रखती है।
कितनी है रेंज ओर माईलेज?
दमदार परफॉर्मेंस वाली बैटरी के चलते टीवीएस एक्सेल इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। और यदि बात करें टॉप स्पीड की तो यह 105 किलोमीटर प्रति घंटा की हाईएस्ट स्पीड पकड़ने की क्षमता से लैस की गई है।
चार्जिंग के मामले में स्कूटी एकदम नेक्स्ट लेवल फास्ट है क्योंकि यह स्मार्ट एक हम रैपिड चार्जर से 50 मिनट में 50% होने का दावा करती है। हालांकि पूरा चार्ज होने में इसको 4 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है, यदि सिंपल चार्जर का उपयोग करें तो!
क्या है जबरदस्त फीचर्स
फीचर के मामले में स्कूटी क्या ही जबरदस्त लेवल की है क्योंकि इसमें 10.2 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन, टिल्ट एडजस्टमेंट सिस्टम, लाइव लोकेशन शेयर,कॉल मैसेज अलर्ट, ऑन बोर्ड गेम्स वेब ब्राउज़र लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट,राइटर सेफगार्ड और असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल,रिवर्स असिस्टेंट, राइट ग्लास जर्नी इनफॉरमेशन, xtealth, xtride, ओर xonic 3 राईडिंग मॉडस, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोकर्स, रियर मोनोशोक सस्पेंस, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,इत्यादि खूबियां शामिल की गई है। सेफ्टी का बेहद ध्यान रखते हुए दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाई गई है।
कितनी है TVS X electric scooter की क़ीमत?
कीमत के मामले में टीवीएस ने इस बार काफी हदें पार की है और TVS X electric scooter की स्टार्टिंग एक्सेल शोरूम कीमत ₹2,50,000 रुपए तय की गई है। 2024 के दिसंबर महीने से इसकी डिलीवरी स्टार्ट होने जा रही है। प्रीमियम डिजाइन के चलते ऑडियंस इस पर टूट पड़ेगी।
इन्हे भी पड़े –
Revolt RV400 रिव्यू : बैटरी पर चलने वाली धांसू सुपर बाइक हुई लॉन्च, क्या ही जबरदस्त लुक