TVS Apache 125 Sports: मार्केट में धमाका, युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा बाइक – कीमत जानें!

TVS Apache 125 Sports
1/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लाखों दिलों की पहली पसंद बनी हुई TVS Apache 125 Sports बाइक इन दिनों युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आते हुए देखी जा सकती है, TVS Apache गाड़ी को शुरुआत से ही काफी ज्यादा पसंद किया गया है और ऐसे में युवा से खरीदना भी पसंद कर रहे हैं.

TVS Apache 125 Sports

TVS Apache 125 Sports में TVS ने कई खास फीचर्स और काफी पावरफुल इंजन को पेश किया है, जिसकी वजह से यह पहली पसंद बना हुआ है। आज हम आपको टीवीएस की TVS Apache 125 Sports बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसके बाद आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

TVS Apache 125 Sports इंजन पॉवर

TVS Apache 125 Sports आज भारत में बहुत ज्यादा पसंदीदा बाइक में से एक मानी जाती है। TVS Apache 125 Sports बाइक में आपको 125cc का इंजन मिलता है, इसके साथ ही यह आयल कुल्ड कूलिंग सिस्टम आपको मजबूत पावर प्रदान करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर का स्टॉक 125cc इंजन जोड़ा गया है वही डिजिटल इग्निशन सिस्टम, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ bs6 एमिशन फॉर्म में यह बाइक मिलने वाली है.

TVS Apache 125 Sports बाइक डिजाईन (TVS Apache 125 Sports Design)

TVS Apache 125 Sports बाइक में एक नया और आक्रामक डिजाइन दिया गया है। इसमें आपको LED हेडलैम्प, LED टेललैम्प, और नए ग्राफिक्स दिया गया हैं जो की इस भीके में आपको बेहतर एक स्पोर्टी प्रदान करता हैं। बाइक में एक एर्गोनोमिक डिजाइन प्रदान किया गया है जो राइडर के लिए आरामदायक बनाता है। इसके साथ ही अलावा, इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील और एक स्पोर्टी सिलेंसर भी मिलता है।

माइलेज और टॉप स्पीड (Mileage and Top Speed)

इस बाइक की माइलेज और इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस बाइक का माइलेज भी काफी बेहतर बताया जा रहा है. 125cc के साथ में TVS Apache 125 Sports बाइक आपको तकरीबन 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आसानी से माइलेज प्रदान करने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो, 110 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड बताई जा रही है.

TVS Apache 125 Sports फीचर्स (TVS Apache 125 Sports Features)

TVS Apache 125 Sports में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं। इसके अंदर आपको 90/90-17 फ्रंट और 110/80-17 रियर टायर साइज ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं। इसका व्हीलबेस 1357mm, 12-लीटर फ्यूल टैंक, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस और वजन 140kg है। वही इसमें 12V बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एलईडी बल्ब और पूरी तरह से डिजिटल LCD कंसोल प्रदान किया जा रहा है।

TVS Apache 125 Sports बाइक कीमत (TVS Apache 125 Sports Bike Price)

TVS Apache 125 Sports बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को इस समय 1 लाख रूपए से उपर की कीमत के साथ लॉन्च किया है, इसे आप 1.3 लाख रूपत तक की कीमत के बीच में मार्केट में खरीद सकते है। ग्राहक TVS शोरूम पर इस बाइक को डिस्काउंट ऑफर के साथ इसका लाभ ले सकते हैं.

इन्हे भी पड़े –

Hero का धमाकेदार नया Pleasure Plus Xtec Sports स्कूटर: जानें इसके खास फीचर्स और शानदार इंजन पावर!

धमाका: 230 किलोमीटर की रेंज देने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, जाने कितनी है क़ीमत? 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top