Toyota Urban Cruiser: अगर चाहते हो SUV खरीदना, तो यहां देखें भारत की सबसे सस्ती SUV कार की पूरी डिटेल। 

Toyota Urban Cruiser:
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में हर एक कार कंपनी SUV बनाने में अपना विशेष योगदान दे रही है क्योंकि भारत भर में एसयूवी गाड़ियों के काफी ज्यादा मांग है। ऐसे में टोयोटा कंपनी को SUV बनाने की प्रसिद्धि के रूप में जाना जाता है टोयोटा द्वारा बनाई गई हर एक गाड़ी काफी ट्रेंड में रहती है क्योंकि टोयोटा अपनी हर एक गाड़ी को नेक्स्ट लेवल बनाने की हर एक कोशिश को पूरा करती है।

यदि आप एक SUV गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर टेजर Toyota Urban Cruiser को एडवांस्ड स्पेसिफिकेशंस के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यह भारत भर की सबसे सस्ती एसयूवी है। तो चलिए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रॉँक्स पर बेस्ड है यें एसयूवी! | Toyota Urban Cruiser

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा ने अपनी नई एसयूवी अर्बन क्रूजर टीजर को भारतीय मार्केट में नेक्स्ट लेवल के फीचर्स के साथ लांच कर दिया है और इस SUV को मारुति सुजुकी की फ्रॉँक्स  के फीचर्स के अनुसार बनाया गया है अर्थात यह फ्रॉँक्स  पर आधारित है लेकिन टोयोटा द्वारा अपनी अर्बन क्रूजर टीजर को डिजाइन में बेहतर बनाने के लिए काफी तरह की अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है ताकि यह देखने में आकर्षित लगे और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह गाड़ी एक प्रीमियम लेवल की फीलिंग देती है।

टोयोटा की अर्बन क्रूजर टीज़र और मारुति सुजुकी की फ्रॉँक्स दोनों के फीचर्स मिलते-जुलते हैं लेकिन अगर सुंदरता की बात की जाए तो टोयोटा की यह है अर्बन क्रूजर काफी सुंदर और अट्रैक्टिव है।

Toyota Urban Cruiser फीचर्स?

यदि टोयोटा की अर्बन क्रूजर टेजर की फीचर्स देखे जाएं तो यह काफी एडवांस लेवल के हैं क्योंकि कंपनी द्वारा इसे बनाने के लिए नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। मारुति सुजुकी की फ्रॉँक्स के फीचर्स इस गाड़ी के फीचर से मेल खाते हैं लेकिन फिर भी अर्बन क्रूजर टेजर के फीचर्स काफ़ी बेहतर हैं। हालांकि अर्बन क्रूजर का डाइमेंशन मारुति सुजुकी की  फ्रॉँक्स से मेल खाता है लेकिन टोयोटा  द्वारा अर्बन क्रूजर के डाइमेंशन को इससे अलग बनाने के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है

इसी के साथ इसमें  रेक्ट रियर बेंडस्क्रीन दी गई है जिसकी लुक को और भी ज्यादा शानदार बनती है क्रूजर एसयूवी में आपको बूट पर लाइट बार के माध्यम से जुड़ी हुई अपडेटेड एलइडी टेललाइट्स देखने को मिल जाती है टोयोटा  Toyota Urban Cruiser में आपको शानदार तरीके से डिजाइन की हुई ट्विन  एलइडी डीआरएल  देखने को मिल जाती है। साथ ही में आपको सेंटर में एक चमचमाता टोयोटा का लोगो देखने को मिलता है जो काफी ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है।

Toyota Urban Cruiser को सब कॉन्पैक्ट एसयूवी के नाम से भी जाना जा रहा है यदि बात बोल्ड हनीकॉन्ब मेष ग्रिल की तो यह है इसमें चमकदार ब्लैक कलर से नई डिजाइन में बनाया गया है। इसके अलावा अर्बन क्रूजर टेजर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम पर आधारित है इसमें कंपनी द्वारा कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी दी गई है।वायरलेस एप्पल कारप्ले देखने को मिलता है औरएंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी का बेस्ट फीचर मिलता है इसी के साथ इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जो पार्किंग इत्यादि में बेहद फायदेमंद है।

अर्बन क्रूजर टेजर में आपको ऑटोमेटिक एलईडी हैंड लैंप के अलावा, क्रूज कंट्रोल,हैंड अप डिस्प्ले, इत्यादि फीचर्स भी दिए गए हैं जो  इस दुनिया भर की बेस्ट SUV बनाने में फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें आपको शानदार लुक वाले एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इसमें आपको  6 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जो आपके इस संगीत एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल की दुनिया में ले जाता है। इसी के साथ इसमें सबसे शानदार फीचर रेयर एक इवेंट का दिया गया है जो कड़ी धूप में इगलू (बर्फ का घर?का आनंद  देता है।

अर्बन क्रूजर टेजर के इंजन स्पेसिफिकेशंस?

यदि किसी गाड़ी की ताकत के बारे में बात हो तो सबसे पहले वहां उसका इंजन ही मायने रखता है। Toyota Urban Cruiser में भी काफी भारी और बेस्ट क्वालिटी का इंजन दिया गया है इसमें 1.2 लीटर का नेचरली इंस्पायरेटेड और  1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। 1 पॉइंट 2 लीटर का नेचरली इंस्पायरेटेड इंजन 89bhp की पावर और 113nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और टर्बो चार्जर यूनिट  99bhp की पावर और 148nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता के साथ बनाया गया है। इसके अलावा इसमें सीएनजी पावर ट्रेन का भी आप्शन उपलब्ध है जो जरूरत पड़ने पर अति आवश्यक है।

यदि ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इन दोनों इंजनों के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इसकी सीटस काफी ज्यादा आकर्षित बनाई गई है जो बैठने पर सोफे जैसा आनंद देता है। इसके हर एक पार्ट को बड़े ध्यान पूर्वक बनाया गया है ताकि यह भारत की सबसे सस्ती एसयूवी कहलाने के लायक बन सके।

कितनी है अर्बन क्रूजर टेजर की क़ीमत?

अर्बन क्रूजर टेजर को भारत की सबसे सस्ती एसयूवी होने का दावा किया जा रहा है लेकिन क्या यह सच में भारत की सबसे सस्ती SUV के रूप में उभरी है? चलिए जान लेते हैं कि इसकी कीमत कितनी है? जब भी हम किसी गाड़ी को खरीदने का सोचते हैं तो हम सबसे पहले उसकी कीमत के बारे में देखते हैं यदि वह हमारे बजट में होती है तब ही हम इसके फीचर्स और डिजाइन को ध्यान पूर्वक डिटेल्स देखते हैं। 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की  टोयोटा की  अर्बन क्रूजर टेजर को भारतीय मार्केट में 7.73 लाख यानी की 7,73000 की  शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। और यह निसान मैग्नाइट,टाटा नेक्सोन,किआ सोनेट, होंडा वेन्यू, रेनो काईगर और मारुति सुजुकी की फ्रॉँक्स इत्यादि गाड़ियों को टक्कर देने वाली है।

यह पोस्ट भी पड़े –

Ola S1 x इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के गिरे दम, बस इतने चंद रुपयों में खरीदा जा सकता है इसे, मौका हाथ से न गवाएं देखें पूरी डिटेल्स?

New Renault Duster 2024 Review: New model of Renault Duster will be launched, speed of 300 kilometres per hour! Know all the leaked information!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top