सिर्फ आपकी आवाज से ही स्टार्ट होगी ये गाड़ी,हो गयी Hyundai Creta Facelift लॉन्च। 

Hyundai Creta Facelift
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हुंडई कंपनी विश्व भर में अपनी नवीनतम तकनीक पर आधारित फीचर्स और लाजवाब डिजाइन वाली EV और SUV गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। इसी के चलते हुंडई ने अपनी अद्वितीय SUV  Hyundai Creta के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी सेफ्टी के मामले में एकदम नेक्स्ट लेवल है और इसका डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदलाव करके आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। इस नए मॉडल में कंपनी द्वारा पावरफुल इंजन दिया गया है। चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर लेते है। 

Hyundai Creta Facelift launch in India

साउथ कोरिया की वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई  ने अपने पुराने Hyundai Creta मॉडल को अपडेट करते हुए, Hyundai Creta Facelift को नवीनतम फीचर्स और नए आकर्षक डिजाइन के साथ लांच कर दिया है। इसका ब्लैक कलर काफ़ी शानदार है। गाड़ी को काफी नेक्स्ट लेवल की तैयार की गई है कंपनी का दावा है कि यह आपकी एक आवाज पर स्टार्ट हो जाएगी।

Hyundai Creta Facelift डिजाइन ( इंटीरियर व एक्सटीरियर ) 

 हुंडई ने अपने लेटेस्ट मॉडल Hyundai Creta Facelift के डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं इसके नोज को काफी सीधा किया गया है। इस गाड़ी के चारों कोनों पर आपको उल्टे L आकार के डेटाइम रगिन लेम्प और एक एलईडी लाइट बार लगाया गया है देखने में काफी अट्रैक्टिव है। और इस एलइडी लाइट बार को चौड़े ग्रिल के ऊपर रखा गया है।

इसके अलावा इसमें क्रोम, ब्रश अल्युमिनियम, पियानो ब्लैक फिनिशिंग, और एलइडी लाइटिंग से देखने को मिलती है जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। 

गाड़ी के पीछे की साइड कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन इसके 18 इंच के एलॉय व्हील काफी ज्यादा शानदार है जिनमें पिछले मॉडल की तुलना में बदलाव किए गए हैं। जो इसकी साइड को शानदार डिजाइन देने में मददगार है।

यदि बात इंटीरियर की करें तो इंटीरियर को काफी ध्यानपूर्वक आकर्षक बनाने की पूरी संभव कोशिशे की गई है। इसके एसी वेंट्स में पिछले मॉडल की तुलना में बदलाव किए गए हैं और 10.5 इंच की कनेक्टेड ट्विन स्क्रीन देखने को मिलती है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीग्रेटेड इंफिनिटीमेंट सिस्टम दिया गया है।

Hyundai Creta Facelift का इंजन और परफॉर्मेंस 

हालांकि हुंडई द्वारा Hyundai Creta की तुलना में Hyundai Creta Facelift के इजन में ज्यादाबदलाव नहीं किए गए हैं। Hyundai Creta Facelift को तीन इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिनमे 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल,1.5 लीटर कप्पा ट्रबो जीडीआई पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल है। इसमें 6 speed मैन्युअल गेयरबॉक्स सिस्टम दिया गया है। 

कैसे आवाज से होगी स्टार्ट 

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि यह गाड़ी आपकी एक आवाज में स्टार्ट होगी। जिसके लिए इसमें 62 इंग्लिश वॉइस कमाण्ड, 148 एम्बेडेड वौइस् कमाण्ड और 70 से अधिक ब्लूलिंक कार कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं।  इस फीचर के अनुसार आप बोलते हैं कि अलेक्सा टर्न ऑन माय कार या फिर एलेक्सा मेरी कार को स्टार्ट किया जाए या फिर कार स्टार्ट करो। आपकी कमाण्ड के तुरंत बाद गाड़ी अपने आप स्टार्ट हो जाएगी अर्थात आपको चाबी लगाने का झंझट नहीं करना पड़ेगा। 

कितनी है नई Hyundai Creta Facelift की क़ीमत? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने अपनी लेटेस्ट Hyundai Creta Facelift गाड़ी को 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनमें, रेंजर खाकी,  एबीस ब्लैक, रॉबस्ट एमराल्ड पर्ल, टाइटन ग्रे,शायरी रेड, एटलस व्हाइट इत्यादि शामिल है।

इन 6 वेरिएंटस के अलावा एक अन्य वेरिएंट जिसकी रूप ब्लैक और बाकी बॉडी एटलस व्हाइट है भी शामिल है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत ₹10,99,900 एक्स शोरूम  रुपए रखी गई है। 

इन्हे भी पड़े –

80W फ़ास्ट चार्जिंग वाला धाँसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च, क़ीमत मात्र ₹15000 रु. 

Porsche Taycan supercar Review : धाँसू कार लॉन्च, 3 सेकंण्ड्स में पकड़ती जाती है 100 kmph की रफ्तार, क़ीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top