Tata Nexon EV Review : टाटा नेक्सोंन ने मार्केट में मचा रखी है धूम, 8.9 सेकंण्ड्स मे पकड़ लेती है 100 km की रफ्तार! 

Tata Nexon EV Review
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

देश में बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर हर कोई परेशान है। ऐसे में हर कोई पेट्रोल गाडियां से इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ विजिट हो रहा है।  यदि आप एक नई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं, और आप बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक EV कार खरीदना चाहते हैं तो Tata Nexon EV के बारे में क्या ख्याल है? Tata Nexon EV  ने पिछले कई सालों से भारतीय मार्केट में धूम मचा रखी है।

और भारत के कोने-कोने की सड़कों पर इसके टायर घिस चुके हैं। क्योंकि भारत का हर एक समझदार नागरिक Tata Nexon EV को खरीदने के विकल्प  को ही चुनता है।  आखिरकार क्यों टाटा नेक्सों इतनी ज्यादा फेमस हो रही है? और कौन-कौन से इसमें दूसरी गाड़ियों की तुलना में एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं? चलिए जान लेते हैं

Tata Nexon EV 

पिछले कुछ वर्षों से अपने एक्स्ट्रा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के चलते टाटा नेक्सों ने सभी भारतीयों के दिलों में जगह बना ली है। और टाटा नेक्सों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो Tata Nexon EV को खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं कि क्या यह गाड़ी हमारे लिए बेस्ट है? या इसे खरीदने के बाद हमारा लॉस हो जाएगा? तो इसी डॉउट के चलते हमने Tata Nexon EV को लम्बी हाईवे रोड पर टेक्सटिंग के लिए निकाल लिया। तो चलिए जानते हैं कि हमारी टेस्टिंग के दौरान यह गाड़ी कितनी कड़ी उतरी है।

Tata Nexon EV में आपको एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिलते हैं और यह पेट्रोल गाड़ी की तुलना मे काफ़ी ज्यादा अधिकतम माइलेज देने में सक्षम है। इसके लुक और डिजाइन को काफी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। और इसकी सबसे अच्छी बात की यह काफी कम और एक किफायती कीमत में उपलब्ध है। तो चलिए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Tata Nexon EV के फीचर्स?

इसमें ग्राहकों की सभी जरूर को पूरा करने के लिए एडवांस लेवल के फीचर्स उपलब्ध हैं। सबसे पहले बात करते हैं टच स्क्रीन इन्फैंटमेंट सिस्टम की जो 10.25 इंच का दिया गया है, इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट वाला वॉइस असिस्टेंट, स्मार्टफोन चार्जिंग सपोर्ट,मल्टीपल इसिवेंट्स, गजब का स्टीरियो सिस्टम जो मल्टीप्ल साउंड इफेक्ट देता है, फ्रंट आर्म्रेस्ट सेंट्रल कंसोल, कोल्ड ग्लोब बॉक्स,10.25 इंच का एचडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फिजिकल कंट्रोल पैनल 360 डिग्री कैमरा,मल्टीप्ल एयरबैग कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी,इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं रुकिए! अभी तक इसके फीचर्स खत्म नहीं हुए हैं, सुरक्षा के लिए EBD के साथ ईवीएस सुविधा भी दी गई है।

Tata Nexon EV का विवरण 

Feature Specification
पावर जेनरेट 127.39-142.68 बीएचपी
बैटरी क्षमता 30-40.5 किलोवाट घंटा
रेंज 325-465 किलोमीटर
बूट स्पेस 350 litres
DC चार्जिंग टाइम 56 मिनट (10-80%)
AC चार्जिंग टाइम 6 से 7 घंटे (10-100%)
वायरलेस चार्जर Yes
रियल एसी वेंट्स Yes
सुनरूफ Yes
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Yes
360 डिग्री रियर कैमरा Yes
एयर प्यूरीफायर Yes
कंफर्टेबल सीट्स Yes
एडवांस्ड इंटरनल फीचर्स Yes
एलॉय व्हील्स Yes
टच स्क्रीन इन्फेंटनमेंट सिस्टम 10.25 इंच

Tata Nexon EV इंटीरियर डिजाइन?

इसके इंटीरियर को काफी ज्यादा तगड़े लेवल का डिजाइन किया गया है जिसमें आपको एलॉय व्हील्स,स्पॉयलर, रेन सेंसिंग वाइपर, ब्लू कलर के हाइलाइट्स, मस्कुलर शोल्डर लाइन, कॉर्निंग फोग लैंप्स, सनरूफ, एलइडी लाइट्स, कनेक्टिंग टेल लैंप, चार्जिंग इंडिकेटर, 16 इंच की व्हील,सीक्वेंशियल इंडिकेटर बॉडी  कलर डोर हैंडल्स, प्रोजेक्टर हेड लैंप, बोल्ड फ्रंट ग्रील, गुड बाय और वेलकम का बेहद अट्रैक्टिव एनीमेशन, टैक्स चर्ड पदार्थ और नीले रंग की एक्सेंट से बनाया गया खूबसूरत कैबिनेट , लेदर स्टीयरिंग व्हील,ग्लोब कंपार्टमेंट, बेहद कंफर्टेबल सीट्स इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। जो इस गाड़ी की अत्यधिक बिक्री का कारण बन रहे हैं।

Tata Nexon EV इंजन स्पेसिफिकेशंस 

Tata Nexon EV  में आपको 40.5 किलोमीटर वाट घंटा पावर की बैटरी मिलती है जिसमें 106.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो मुख्यतः 142.68 बीएचपी की अधिकतम पावर और 215 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। Tata Nexon EV की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है और हमने इस गाड़ी को 145 की अधिकतम स्पीड पर चला कर देखा था और इतनी ज्यादा स्पीड पर भी यह गाड़ी बिल्कुल मक्खन की तरह चलती है और ओखली से आपको ज्यादा से ज्यादा बचाने की कोशिश करती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 8.9 सेकंड्स में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए सक्षम है।

कंपनी दावा करती है कि Tata Nexon EV फुल चार्ज होने पर 465 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है लेकिन हमने इसे इलेक्ट्रिक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ऑन करके चलाया जिसकी वजह से हमें सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिली। जो काफी अच्छी रेंज है यदि आप इस DC फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह एक घंटे में ही 70 से 80% चार्ज होने के लिए सक्षम है। लेकिन नॉर्मल चार्जर से आपको 12 से 13 घंटे का समय में देना होगा।

कितनी है Tata Nexon EV की कीमत?

Tata Nexon EV की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होती है और 19.99 लाख रूपये तक जाती है। यह आपको 30 किलोवाट घंटा और 40.5 किलो वाट घंटा की दो बैटरी वेरिएंट में  मिल सकती है। यदि आप 300 से 400 किलोमीटर की यात्रा करना चाहते हैं और आप कुल पांच सदस्य हैं तो आपके लिए यह गाड़ी एकदम बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें पांच जनों के बैठने के लिए कंफर्टेबल सिट्स दी गई है 5 से ज्यादा सदस्य तंग हो सकते हैं।

इन्हे भी पड़े –

Maruti Suzuki s-cross review: पिछले मॉडल की तुलना में दिए गए हैं शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक। क़ीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान!

Maruti Suzuki Alto K10: बाइक पर पसीने से मत नहाओ, घर ले आओ AC वाली 5 सीटर गाड़ी, क़ीमत मात्र 2,50,000!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top