Samsung Galaxy Z fold 6 रिव्यू: इस फोल्डेबल स्माटफोन की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जाने कितना दमदार है ये स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy Z fold 6
3.5/5 - (6 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आजकल स्मार्टफोन खरीदते समय हम कुछ नए और खास मिलने की उम्मीद करते हैं, कंपनियां  टेक्नोलॉजी और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए हर बार स्मार्टफोन में कुछ अलग पेश करती हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

ऐसे में दुनिया की सबसे बेस्ट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung  ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपने प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड Ai टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन की तरफ आकर्षित कर रखा है, 2024 में Samsung  द्वारा s24  सीरीज को लांच किया गया है जिसको ऑडियंस द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला और इसी सफलता को देखते हुए Samsung  ने कल यानि की 10 जुलाई को अपना नया foldable स्मार्टफोन  Samsung Galaxy Z fold 6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोल्डेबल स्माटफोन में Samsung  s24 ultra से भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। तो चलिए इसके सभी पहलुओं पर चर्चा कर ही लेते हैं। 

Samsung Galaxy Z fold 6 Foldable smartphone launch 

Samsung  द्वारा कुछ दिनों से अपने सैमसंग  गैलेक्सी z फोल्ड 6 (Samsung Galaxy Z fold 6) फोल्डेबल स्माटफोन को लॉन्च करने की जानकारियां प्रस्तुत की जा रही थी। और सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी। तस्वीरों पर देखने में यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी का है। जिसका पूरा-पूरा डिजाइन Samsung  s24 से लिया गया है।

लेकिन फोल्डेबल होने के कारण यह उससे बिल्कुल अलग है। कंपनी का दावा है कि इसमें काफी एडवांस्ड लेवल की Ai टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। कैमरा क्वालिटी काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। बैटरी क्षमता और रैम व स्टोरेज में पीछे मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। 

Samsung Galaxy Z fold 6 detail 

विशेषताएं विवरण
मॉडल नाम Samsung Galaxy Z Fold 6
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
कैमरा स्पेसिफिकेशंस
प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल
अल्ट्रा वाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल
टेलीफ़ोटो कैमरा 10 मेगापिक्सल
मेन स्क्रीन फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल
फोल्ड स्क्रीन फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले साइज 7.6 इंच
डिस्प्ले टाइप डायनेमिक AMOLED 2X
डिस्प्ले पिक्सल रेजोल्यूशन 2660*1856
पिक ब्राइटनेस 2800 निट्स
रिफ्रेश रेट 120 Hz
बैटरी स्पेसिफिकेशंस
बैटरी पावर 4500 mAh
फास्ट चार्जिंग 25 W
कलर वेरिएंट सिल्वर शैडो, पिंक और नेवी, क्रॉफ्टन ब्लैक और वाइट
रेटिंग IP48
रैम व स्टोरेज 12 GB रैम – 256, 512, 1TB स्टोरेज

Samsung Galaxy Z fold 6 का डिज़ाइन? 

डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy Z fold 6 फोल्डेबल स्माटफोन ने तहलका मचा दिया है,इसकी मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन दोनों को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास vectus 2 द्वारा ढका गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 239 ग्राम है। और इसे तीन कलर वेरिएंट सिल्वर शैडो, पिक और नेवी  में पेश किया गया है।यदि आप इसमें क्रॉफ्टन ब्लैक और वाइट कलर लेना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदना होगा।

Samsung Galaxy Z fold 6 कैमरा स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Z fold 6 5G फोल्डेबल स्माटफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और अल्ट्रा वाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल का और टेलीफ़ोटो कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है जो हाई क्वालिटी की वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। 

यदि फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें दो फ्रंट कैमरा दिए गए हैं। स्क्रीन के फोल्ड होने पर बैक साइड ( कवर स्क्रीन) पर दिया गया  फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का और स्क्रीन को खोलने पर दिया गया है फ्रंट कैमरा जो बाहर से दिखाई नहीं देता, 4 मेगापिक्सल का है। जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम। 

Samsung Galaxy Z fold 6 बैटरी स्पेसिफिकेशंस?

कंपनी द्वारा Samsung Galaxy Z fold 6 में 4500mAh की पावर क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो मुख्यतः 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्निकल सुविधा देखने को मिलती है। 

Samsung Galaxy Z fold 6 डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन?

इस फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 7.6 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 120hz का रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पिक ब्राइटनेस  को सपोर्ट करती है। यह एक 2660*1856 के पिक्सल रेजोल्यूशन  वाली बेहद क्लियर डिस्प्ले है जो दृश्य सामग्री के आनंद को दुगना कर देती है। 

Samsung Galaxy Z fold 6 प्रोसेसर 

Samsung  गैलेक्सी का यह लेटेस्ट Samsung Galaxy Z fold 6 5G फोल्डेबल स्माटफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लैस किया गया है। जिसमे Ai तकनीक का बड़े स्तर पर  उपयोग किया गया है। हाई क्वालिटी के प्रोसेसर के कारण इसमें किसी भी प्रकार का कोई गेम लेग नहीं करता और किसी भी कार्य में यह स्मार्टफोन हैंग नहीं होता।

हर एक गेम व एप्लीकेशन बड़ा ही स्मूथली चलती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको अपग्रेड वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो आपके फोन को गर्म होने पर ऑटोमेटेकली ठंडा करने का काम करता है।

यदि बात करें रैम और स्टोरेज की तो Samsung Galaxy Z fold 6 में आपको 12gb रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज, 512 जीबी स्टोरेज और  1TB स्टोरेज के तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं। और अपने स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर उनके प्राइस डिसाइड किए गए हैं। 

Samsung Galaxy Z fold 6 5G foldable smartphone को ip48 की रेटिंग दी गई है जो स्मार्टफोन को धूप और पानी से बचने के लिए जिम्मेदार है। इसमें कनेक्टिविटी काफी जबरदस्त दी गई है, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 जेनरेशन का है। सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए फेस लॉक सुविधा उपलब्ध है और साइड में पावर ऑफ के बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो काफी सेंसिटिव और एक्टिव है। 

कितनी है Samsung Galaxy Z fold 6 की क़ीमत? 

बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी  Samsung  ने अपने Z सीरीज में Samsung Galaxy Z fold 6 5G foldable smartphone आपको जोड़ दिया है जिसमें तीन वेरिएंट भी है। यदि बात करें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की तो इसकी क़ीमत भारतीय मार्केट में ₹1,64,999 रखी गयी है। वहीं इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,76,999 रखी गयी है। और सबसे टॉप मॉडल जिसमें 12 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है की क़ीमत ₹200,999 रखी गई है। 

इन्हे भी पड़े –

OnePlus Nord 4T: इस धाँसू स्मार्टफोन के फीचर्स ओर क़ीमत सुनकर आप भी हो जायेंगे इसके फैन! 

Vivo flying Drone camera smartphone: फ़ोन से निकलेगा mini drone , उड़कर बनाएगा आपकी इंस्टाग्राम रील, 200 MP की जबरदस्त क्वालिटी, देखे डिटेल!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top