आज के समय में सभी युवाओं के बीच में Royal Enfield की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. वही Royal Enfield में सबसे चर्चित बाइक की बात की जाये तो इसमे Royal Enfield Classic 350 का नाम सामने आता है. इस समय Royal Enfield Classic 350 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और यह बाइक आज काफी ज्यादा बाजार में खरीदी जा रही है।
आज हम आपको Royal Enfield की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने आज 350cc सेगमेंट में काफी अच्छी जगह बनाई है. आईए जानते हैं, इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से!
Royal Enfield Classic 350
इस समय भारतीय बाजार में युवाओं के बीच में बुलेट का क्रेज काफी देखने को मिलता है और इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. इन्हीं में से एक Royal Enfield Classic 350 भी है, 2023 में इस बाइक की बिक्री की को देखा जाए तो, इसकी कुल 3264 यूनिट अब तक भारतीय बाजार में सेल हो चुकी है.
इसके पीछे इसका लुक और इस बाइक का काफी ज्यादा पावरफुल होना है, जो कि युवाओं को पसंद आता है।
Classic 350 पॉवरफुल इंजन
सबसे पहले इस बाइक की खासियत देखे तो, इसका मजबूत इंजन है जो की, काफी खास है. इस बाइक को ब्रैंड न्यू J प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसी प्लैटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield 350) ने अपनी क्रूजर बाइक मीटियॉर 350 भी बनाई है।
वही इसमें 349cc का इंजन लगाया गया है, जो कि 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, यह बाइक 114km/h की टॉप स्पीड प्रदान करती है, जो की पॉवर में आपको राइड का एक अलग ह अनुभव प्रदान करता है।
वहीं, इंजन के एग्जॉस्ट साउंड की बात की जाये तो, इसका पुरानी Classic 350 से नई Classic 350 का साउंड काफी अलग है, जो की आपको जरुर पसंद आने वाला है।
Royal Enfield Classic 350 Specifications
Royal Enfield 350 क्रूजर बाइक सेगमेंट की सबसे बेहतर बाइक में से एक मानी जाती है, इसमें आपको कई बेहतर specifications नजर आयेगे, जो की इसे और दमदार बनाते है।
Maximum Power –
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield 350) में maximum power 204ps और 6100rpm तक मिलती है जो की राइड के समय आपको मजबूत पॉवर अनुभव प्रदान करती है.
मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम (Strong Braking System) –
Royal Enfield Classic 350 के अंदर आपको आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक शामिल दिए जा रहे हैं, जिससे कि आप किसी भी गति में इस बाइक को आसानी से कंट्रोल करने में सक्षम होते है।
फ्यूल टेंक (Fuel Tank) –
लॉन्ग ड्राइव के लिए Royal Enfield Classic 350 के अंदर 13 लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है जो की आपको एक लंबी दूरी तय करने में सक्षम बनाता है।
बेहतर माइलेज (Better Mileage) –
अब हम बात करें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के माइलेज की तो बता दे की कंपनी द्वारा 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज इसके साथ प्रदान किया जा रहा है।
Royal Enfield Classic 350 का लुक और डिजाईन
Royal Enfield Classic 350 में काफी आकर्षक लुक और डिजाईन मिलता है, जो की आपको पसंद आएगा। इसमें फ्यूल टैंक पर कंपनी ने अपनी प्रीमियम बाइक्स वाला logo लगा दिया है, जो कि देखने में काफी शानदार नजर आता है और रेट्रो फील के साथ दिखाई देता है।
साथ ही यहां एक ही जगह चाबी लगाकर आप बाइक को ऑन भी कर सकते हैं और लॉक भी कर सकते हैं। वही इसके पुराने मॉडल में लॉक करने के लिए हैंडल के निचले हिस्से में जाकर चाबी लगानी पड़ती थी, लेकिन इसमें अब काफी बदलाव किया गया है।
इसके साथ ही इसकी और अनोखी खासियत की बात की जाए तो ,इसमे कम्पनी द्वारा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाला सेटअप दिया है, जिसमें राइडर की जरूरत का खास खयाल रखते हुए ट्रिपर नैविगेशन प्रदान किया जा रहा है
और इसमें गूगल की मदद से इसमें टर्न बाई टर्न नैविगेशन जेसी सुविधा को आप आसने से प्राप्त कर सकते है।
Royal Enfield Classic 350 लेटेस्ट फीचर्स –
Royal Enfield Classic 350 को नई generationके आधार पर बनाया गया है, जिसमे आपको कई लातेट्स फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जो की इस बाइक को और भी आकर्षक बनाते है। यह मॉडल 350cc सेगमेंट Royal Enfield का दूसरा मॉडल है, जिसमें आपको ट्रिपर टर्न बाय, टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया जा रहा है।
इसके साथ ही Royal Enfield Classic 350 बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें फ्यूल गेज और एलसीडी इंफोर्मेशन पैनल जैसे नये फीचर्स भी शामिल किये गए हैं।
नई क्लासिक 350 में आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB चार्जर दिया गया है, एनालॉग स्पीडोमीटर लगा है, वही एक नया डिजाइन किया गया टेललाइट, अपडेटेड एग्जॉस्ट पाइप मिलता है। इसके साथ ही बेहतर लुक के लिए एर्गोनॉमिक्स के लिए हैंडलबार को अपडेट किया है।
Classic 350 की कीमत
Royal Enfield Classic 350 बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इस बाइक की कीमत लगभग 1.80 लाख से शुरू होती है जो की 2.25 लाख रुपए तक जाती है। यह बाइक इस समय मौजूद अन्य कंपनियों की बाइक को काफी टक्कर देते हुए नजर आ रही है और इसका सीधा मुकाबला होंडा CB350 जेसी बाइक से होते हुए नजर आ रहा है।
और पोस्ट देखे (Read More) –
Yamaha RX 100 is going to be launched soon, know the company