Revolt RV400 रिव्यू : बैटरी पर चलने वाली धांसू सुपर बाइक हुई लॉन्च, क्या ही जबरदस्त लुक 

Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Revolt RV400: टू व्हीलर का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में आपने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा हर रोज लॉन्च की जाने वाली सुपर बाइक्स तो बहुत देखी होगी। क्योंकि आजकल हर एक नई लांच बाइक में नया रोमांस और एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं एक से एक जबरदस्त बाइक मार्केट में लॉन्च हो रही है। और लोगों के दिलों में जगह बना रही है। लेकिन आज हम जिस सुपर बाइक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं शायद आपने कभी उसके बारे में सुना हो। क्योंकि यह मार्केट में उपलब्ध सभी सुपर बाइक से एकदम अलग है इसका डिजाइन तो यूनिक है ही इसी के साथ इसका इंजन स्पेसिफिकेशन सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

क्योंकि यह दुनिया भर की पहली ऐसी बाइक है जो बैटरी यानी की चार्जिंग पर चलती है। इसकी बैटरी को आप बाहर निकाल कर स्मार्टफोन की तरह आसानी से चार्ज लगा सकते हो। आप सोच रहे होंगे की बैटरी पर यह बाइक कितनी स्पीड पकड़ लेगी? और कितनी ही रेंज दे देगी? लेकिन हम आज के आर्टिकल में आपका यह भी डाउट क्लियर करने वाले हैं। क्योंकि बैटरी के मामले में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। चलिए शुरू करते हैं  और Revolt RV400 के पुर्जे पुर्जे के बारे में विश्लेषण कर लेते हैं। 

Revolt RV400 सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक बाइक

दरअसल आपने इलेक्ट्रॉनिक बाइक तो बहुत देखी होगी, लेकिन जब बात आये सुपर बाइक की जिसका डिजाइन एकदम केटीएम, पल्सर और डुके जैसा होता है तो इस प्रकार के हैवी डिजाइन और अधिकतम स्पीड वाली सुपर बाइक को बैटरी पर चलाना कंपनियों के लिए चुनौती पूर्ण काम है। लेकिन रिवॉल्ट कंपनी ने इस काम को भी अंजाम दे दिया है। और कंपनी द्वारा 2024 के जून महीने यानी की हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक बाइक Revolt RV400 electric bike को प्रीमियम डिजाइन और धांसू आवाज के साथ भारतीय मार्केट में उतार दिया है।

हाल ही में इसकी टक्कर में कोई भी बाइक मॉडल मौजूद नहीं है। क्योंकि यह कुछ स्पोर्ट बाइक के अनुसार डिजाइन की गई है। जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित है और दूर से देखने पर तो यह आपको एक सुपर बाइक लगेगी और आप सोचेंगे कि इसमें तगड़ा धातु इंजन दिया गया होगा। लेकिन इसमें बैटरी सिस्टम दिया गया है तो चलिए आगे जानकारी प्राप्त करते हैं। 

क्या है Revolt RV400 में इतना खास? 

Revolt RV400 बाइक एक खास बाइक है क्योंकि इसमें कंपनी ने चैन सिस्टम की जगह बेल्ट सिस्टम दे दिया है और भारी मेटल का उपयोग नहीं करते हुए हाई क्वालिटी की प्लास्टिक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया गया है।  जिस वजह से बाइक हल्की है। जिस प्रकार से स्पोर्ट बाइक में रियल मोनोशोक दिया जाता है बिल्कुल उसी तरह इस बाइक में भी उपलब्ध है। इसमें नेक्स्ट लेवल की एलइडी हैडलाइट्स दी गई है।

और इस बाइक में आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसमें आपको राईडिंग से संबंधित काफी मोड देखने को मिल जाएंगे। सीट काफी मुलायम और गद्दार दी गई है जो लंबी यात्रा के दौरान भी कंफर्टेबल है। 

Revolt RV400 की बैटरी और रेंज? 

बेहतर एक्सपीरियंस और अधिकतम रेंज के लिए Revolt RV400 में 3.24 KWH की लिथियम आयन बैटरी उपलब्ध करवाई गई है। जो मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज होने की कैपेसिटी रखती है । इसी के साथ इसमें 3 किलोवाट की जबरदस्त मोटर लगी हुई है। हर किसी नई लेटेस्ट बाइक में माइलेज और रेंज का सबसे ज्यादा महत्व होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Revolt RV400 में आपको हाईवे रोड के अनुसार 156 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है और यदि आप इसे ऑफ लोडिंग के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो आपको 150 किलोमीटर की रेंज तो मिलनी तय है। राईडिंग के लिए इसमें  3 मोड इको, नॉर्मल,  सपोर्ट दिए गए हैं। 

कितनी है Revolt RV400 की क़ीमत? 

Revolt RV400 की क़ीमत 1.34 लाख रु  एक्स शोरूम में रखी गई है। लेकिन आप इसे मात्र 3,999 की ईएमआई पर अपने घर लेकर आ सकते हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में इस पर अपना डिस्काउंट ऑफर चलाए जा रहा है।  जिसके तहत आपको काफी डिस्काउंट भी मिल सकता है और कम बजट में अपने घर नई Revolt RV400 ला सकते है। 

इन्हे भी पड़े –

Nissan magnite रिव्यू : भारतवर्ष की सबसे सस्ती एसयूवी, भर भर के दिए हैं फीचर्स 

सैमसंग गैलेक्सी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन : Samsung galaxy M34 5G, क्या ही जबरदस्त फीचर्स के साथ…

jobsyojana Join Now
Scroll to Top