शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन को अक्सर बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और आज यह भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोंस में से एक है. शाओमी ने इस समय बाजार में Redmi 14C स्मार्टफोन को बेसिक स्तर पर लॉन्च कर दिया है, जिसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं, साथी इसका कैमरा फीचर्स भी इस बार काफी यूनिक देखा जा रहा है.
Redmi 14C लॉन्च (Redmi 14C launched)
Redmi 14C में यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें आपको बेहतर प्रोसेसर भी प्रदान किया जाने वाला है रेडमी कंपनी ने पिछले साल अपने Redmi 13C को लांच किया था जो कि, ग्राहक को काफी ज्यादा पसंद आया है और इसी की ही सफलता को देखते हुए अब Redmi 14C को बाजार में पेश किया गया है, जिसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन समय कई अपग्रेड भी आपको देखने को मिलते हैं, जिससे कि यह और भी ज्यादा खूबसूरत फोन बनता है.
Redmi 14C डिस्प्ले (Redmi 14C Display)
रेडमी के इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.5 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है, वहीं इसमें 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, मिलती है, इसे लो ब्लू लाइट तकनीक और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन सपोर्ट मिलता है, जो कि आपकी वीडियो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाने में सक्षम है.
Redmi 14C Storage प्रोसेसर (Redmi 14C Storage Processor)
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको लेटेस्ट, ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G81-अल्ट्रा प्रोसेसर लगा हुआ है। यह डुअल 2GHz कॉर्टेक्स A75 + हेक्सा 2GHz 6x कॉर्टेक्स A55 CPU प्रोसेसर g80 का इस्तेमाल किया गया है. यह सभी तरह के मल्टीपल कार्यों को करने में सक्षम बनाता है, इसके साथ ही आप इसमें कई बड़े गेम को भी आसानी से रन कर सकते हैं.
Redmi 14C स्टोरेज (Redmi 14C Storage)
Redmi 14C स्मार्टफोन के अंदर कंपनी द्वारा 4GB ,6GB और 8GB रेम प्रदान की गई है. इसके साथ ही आप इसकी स्टोरेज को और भी अधिक बढ़ा सकते हैं. इसके अंदर आपको माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से 1 TB तक मेमोरी इसकी बढ़ाई जा सकती है.
Redmi 14C केमरा फीचर्स (Redmi 14C Camera Features)
Redmi 14C स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर कैमरा फीचर्स प्रदान किया गया है, इसके साथ में आपको 50 मेगापिक्सल का रियल प्राइमरी कैमरा मिलता है और एक सेकेंडरी कैमरा वाला ड्यूल सेटअप भी देखने को मिलता है. वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान किया गया है जो की, काफी बेहतर क्वालिटी के साथ में पिक्चर प्रदान करने में सक्षम है.
अन्य फीचर्स (Other Features)
Redmi 14C डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप C पोर्ट मिलने वाला है, यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS के साथ Android 14 पर आधारित रखा गया है।
Redmi 14C की कीमत (Redmi 14C Price)
Redmi 14C स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत के बारे में बात की जाए तो, भारतीय रुपयों के अनुसार करीब 9,900 रुपये है। वहीं, सभी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत अभी आना बाकि है। यह फोन सामान्य बैक के साथ मिडनाइट ब्लैक और ड्रीमी पर्पल कलर्स में उपलब्ध है।
इन्हे भी पड़े –
Tata लेकर आ गया अपनी नई Tata Nano को इलेक्ट्रिक अवतार में, देखे इसकी कीमत और इसकी जबरदस्त रेंज,,,