मोटरोला ने लॉन्च किया Moto G35 5G, सिर्फ ₹15,000 में पाएं 120Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी!

Moto G35 Launch
4.2/5 - (8 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मोटरोला कंपनी अब तक आपने कई सारे बेहतर स्मार्टफोन को बाजारों में लॉन्च कर चुकी है. इसी कड़ी में मोटोरोला ने अपना ग्लोबल मार्केट में Moto G35 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया हैं जो की काफी बेहतर बताई जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन के साथ में आ रहा है और इसमें आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप के साथ में तगड़ा प्रोसेसर दिया जा रहा है, आइये जानते हैं Moto G35 स्मार्टफोन की खासियत के बारे में,,

Moto G35 लॉन्च (Moto G35 Launch)

मोटरोला द्वारा हाल ही में Moto G35 लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है और इस ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है, सबसे पहले इसे यूरोप में सेल के लिए लाया गया है और उसके बाद यह भारत में एंट्री लेने वाला है, लेकिन अभी इसकी चर्चा भारत में होते हुए नजर आ रही है.

मोटरोला के Moto G35 स्मार्टफोन के बारे में बता दे कि, इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. साथ ही इसमें आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहा है. इस समय इस तीन कलर ऑप्शंस के साथ में पेश किया गया है, जिसमें आपको Guava Red, Midnight Black और Leaf Green वीगन लेदर मिलते हुए नजर आ रहा है.

Moto G35 डिस्प्ले (Moto G35 Display)

वही Moto G35 के डिस्प्ले की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में आपको राउंड आगे वाले प्लेट पंच होल डिस्पले प्रदान की जा रही है, जिसमें कंपनी ने बड़े स्क्रीन लगाई है जिसका साइज 6.3 इंच का है और यह फोन डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बनी हुई है जो की 120hz रिफ्रेश रेट आउटडेंट करने में सक्षम है, जिससे आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी भी मिलती है.

Moto G35 5G प्रोसेसिंग (Moto G35 5G Processing)

Moto G35 5G प्रोसेसिंग को देखे तो इसे एंड्रॉयड 14 पर लाया गया है, जिसमें कंपनी का ही पर्सनलाइज्ड हेलो UI मिलता है। यह फोन नये मोबाइल चिपसेट Unisoc T760 से लैस है। यह यूनिसोक प्रोसेसर जुलाई में ही इंडिया में लॉन्च हुआ है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex A76 और A55 कोर से लैस है।

कैमरा फीचर्स (Camera Features)

कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस कैमरा मिलता है, वही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस प्रदान किया गया है, इसके साथ है ही सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो कि, इसे और भी बेहतर बनाता है.

Moto G35 5G पावर बैकअप (Moto G35 5G Power Backup)

Moto G35 5G पावर बैकअप के लिए इसके अंदर आपको 5000mh की बैटरी प्रदान की गई है, वही फोन में USB टाइप C पोर्ट के साथ आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। मोबाइल के साथ में 18wt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से यह काफी जल्द चार्ज होने में भी सक्षम है.

Moto G35 5G की कीमत (Price of Moto G35 5G)

Moto G35 5G स्मार्टफोन को इस समय ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, वहीं भारतीय करेंसी में इसकी कीमत की बात की जाए तो लगभग 18,500 के करीब जाती है, लेकिन जब यह स्मार्टफोन में भारत में लॉन्च होगा, तब इसकी प्राइस लगभग ₹15000 तक देखी जा सकती है.

इन्हे भी पड़े –

ASUS Zenfone 11 Ultra: 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ धमाकेदार लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

POCO ने किया धमाल! लॉन्च हुआ Deadpool एडिशन फोन, बैक पैनल देख आप रह जाएंगे दंग, कीमत और फीचर्स जानिए यहां

jobsyojana Join Now
Scroll to Top