Raftaar Galaxy electric scooter Review: पापा की परियों का इंतजार खत्म,आ गया दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर!

Raftaar Galaxy electric scooter Review
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड दिनों- दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई अपने पेट्रोल -डीजल वाले वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों पर विजिट हो रहा है, जिसके पीछे का मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम  और कम माईलेज है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की तुलना में फायदेमंद है। यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हैं और एक बेस्ट और सबसे सस्ते स्कूटर की तलाश में है तो रफ्तार गैलेक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर(Raftaar Galaxy electric scooter) से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है

इस सेगमेंट को भारतीय लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसका रंग और डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षिक है यह पुराने मॉडल और लेटेस्ट मॉडल के फीचर्स का कॉम्बिनेशन करके बनाया गया है। तो चलिए इसके बारे में A टू Z जानकारी प्राप्त  कर लेते हैं।

Raftaar Galaxy electric scooter 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड में हर एक कंपनी अपने नए-नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर और वाहन लॉन्च कर रही है हालांकि रफ्तार स्कूटर से ज्यादा एडवांस फीचर्स वाले स्कूटरस भी उपलब्ध है। और इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में काफी ज्यादा कंपटीशन हो रखा है फिर भी Raftaar Galaxy electric scooter  मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। और इसकी बिक्री में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती जा रही है। क्योंकि लोगों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसकी बिक्री का मुख्य कारण किफायती दाम है। अर्थात यह स्कूटर  आपको बिल्कुल ही कम कीमत में  मिल सकता है। यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो। 

Raftaar Galaxy electric scooter का विवरण

Feature Specification
बैटरी टाइप एलएफपी 64V-30AH
इलेक्ट्रिक मोटर क्षमता 250 W
ब्रेक्स टाइप डबल डिस्क
चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे
रेंज 100 km /चार्ज
फायर टाइप ट्यूबलेस
अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा
डिजिटल ट्रिप मीटर Yes
डिजिटल स्पीडोमीटर Yes
एंटी अलार्म Yes
एलईडी टेल लाइट Yes
एलईडी टर्न सिंगल लैंप Yes

Raftaar Galaxy electric scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस?

Raftaar Galaxy electric scooter में कंपनी द्वारा काफी तगड़े लेवल के फीचर्स दिए गए हैं, जो नॉर्मल स्कूटर के लिए काफी है यदि फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसॉल, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट,  एंटी अलार्म, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, इत्यादि फीचर्स देखने को मिलते है। जो स्कूटर को खरीदने के लिए उत्सुकता पैदा करते हैं और यही इसकी अत्यधिक बिक्री का राज है। 

Raftaar Galaxy electric scooter ब्रेकिंग और सस्पेंस सिस्टम 

Raftaar Galaxy electric scooter में कंपनी द्वारा ब्रेकिंग सिस्टम को काफी अच्छे तरीके से सेट किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम को लड़कियों को देखते हुए डिजाइन किया गया है जो पैरों से ब्रेक लगाना पसंद करती है। इसलिए इस स्कूटर में फ्रंट व्हील के लिए डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील के लिए ड्रम ब्रेक दी गई है। ताकि यदि स्कूटर को अचानक से रोकना पड़े तो दोनों ब्रेक्स द्वारा इसे वही जाम किया जा सके।

सस्पेंस के तौर पर इसके फ्रंट में टेलीस्कोप पिकअप सस्पेंस दिया गया है और रियल साइड में डुअल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शॉक्स  लगाए गए हैं काफी ज्यादा आकर्षित हैं और यह स्कूटर काफी ज्यादा कूल लगता है जिससे लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी नेक्स्ट लेवल के दबदबे के लिए चला सकते हैं। इसमें आपको खूबसूरत से खूबसूरत कलर वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है और लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।

क्या है Raftaar Galaxy electric scooter बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशंस?

कंपनी द्वारा इसमें काफी ब्रांडेड बैटरी का यूज़ किया गया है। कंपनी ने इसमें स्वाइपबल टेक्नोलॉजी वाली एलएफपी 64V-30AH की बेहतरीन बैटरी लगाई है। तो यदि मोटर की बात करें तो इसमें 250 वोट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। और यह मोटर बीएलडीसी  टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जब आप स्कूटर खरीदते हैं तो आपको बैटरी चार्ज के लिए 73 वोट का इंटेलिजेंट चार्जर मिलता है।

कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सिर्फ चार से पांच घंटे में ही फूल हो जाती है और यदि आप फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं। तो यह मात्र एक से दो घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। यह आपका चार्जर की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

कितनी है Raftaar Galaxy electric scooter की स्पीड और रेंज? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Raftaar Galaxy electric scooter की बैटरी को 100% चार्ज करने पर यह है 100 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है और आप इसे अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। 

कितनी है Raftaar Galaxy electric scooter की क़ीमत? 

Raftaar Galaxy electric scooter को भारतीय मार्केट में ₹51,900 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरस की कीमत की तुलना में काफी कम है। यह स्कूटर कॉलेज या स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित हुआ है।  लेकिन इसे आप ऑफिस इत्यादि जाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका प्रीमियम डिजाइन और ब्यूटीफुल कलर काफ़ी आकर्षक है। और यह स्कूटर देखने में काफी ज्यादा कूल है। 

इन्हे भी पड़े –

Hero Xtreme 125 R Review: 39000 के बिग डिस्काउंट पर मिल रही है ये धाँसू बाइक, 5.9 सेकंड मे पकड़ती है 60 km की स्पीड! 

पापा की परियों का इंतजार खत्म, Honda कंपनी भारत में लॉन्च करेगी ₹40000 क़ीमत का 160 सीसी इंजन वाला stylo स्कूटर! 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top