मार्केट में हर दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कार्स लांच की जा रही है, क्योंकि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या गाड़ियां खरीदना एकमात्र विकल्प रह चुका है। इलेक्ट्रिक गाड़ी पेट्रोल या डीजल गाड़ियों की तुलना में काफी अधिकतम माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा सीएनजी गाड़ियों का मार्केट भी काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। अब तो हाई लेवल और अधिकतम कीमतों वाली स्पोर्ट्स कारों में भी इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च हो रही है।
आज हम आपको ऐसी ही एक तगड़े लेवल की गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम है Porsche Taycan Supercar. जिसे Porsche द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह कार देखने में काफ़ी लग्जरी और एक्सपेंसिव है। जो मात्र 3 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। तो चलिए Porsche Taycan सुपरकार भारत के फीचर्स पर कीमत पर नजर डालते है।
Porsche Taycan
यदि आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि टाटा और ऑडी कंपनी के टक्कर में स्थित Porsche ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सुपरकार Porsche Taycan को लांच कर दिया है। कंपनी द्वारा इसमें भर भर के फीचर्स दिए गए हैं और इसको काफी लग्जरी और प्रीमियम डिजाइन दिया है देखने में गाड़ी किसी सपनों की दुनिया से अलग नहीं है। इसको देखने पर आपको ऑडि और डाटा की हाई वेरिएंट वाली गाड़ियों की याद आएगी। इसमें एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ने के लिए नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और हर एक पार्ट को काफी ध्यानपूर्वक बनाया गया है।
Porsche Taycan supercar में सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। इसकी कीमत सुनकर शायद आपके होश भी उड़ जाए। क्योंकि यह एक लग्जरी औरत एक्सपेंसिव सुपर कर है जो स्पोर्ट्स कारों की कैटेगरी में आती है।
Porsche Taycan का विवरण
रेंज | 400 km |
बैटरी क्षमता | 93.4 bhp |
टॉप स्पीड | 230 किलोमीटर प्रति घंटा |
एयरबैग संख्या | आठ 8 |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले आकर | 16.8 इंच |
0-100 kmph | 5 सेकंड |
100-200 | 18 सेकंड |
घत टाइप | पोलराॅयड |
कुल वेरिएंट | 7 |
प्राइस | 1.50-2.10 cr |
कैसा है Porsche Taycan का डिज़ाइन?
Porsche Taycan supercar के डिजाइन में स्पॉलिंग बोनट, फ्लैट बॉटम 911 रियल का उपयोग किया गया है। गाड़ी के आगे वाले पार्ट को डिजाइन करने के लिए काफी मेहनत की गई है और इसका डिजाइन बिल्कुल 911 से मिलता जुलता है। और आंख के आकार के हेडलाइट से दिए गए हैं जो कार को अत्यधिक आकर्षक बनाने में अपना रोल निभा रहे है। इसमें कंपनी द्वारा 0.22 का ड्रग कॉएफिशिएंट दिया गया है और यह कर एयरोडायनेमिक पोर्श सुपर कर के रूप में उभरी है व्हीलस के पास एयर कैंटेनस और व्हील आर्क के पीछे शार्क ग्रिल बैंट्स बेहद अट्रैक्टिव है। फ्रंट बंपर पर खुलने और बंद होने वाले कूलिंग फ्लेप्स दिए गए है। इसमें तेज रफ्तार पर ऑटोमेटिक खुलने वाला रेयर पॉप अप सिस्टम दिया गया है।
Porsche Taycan इंटीरियर डिजाइन
गाड़ी के इंटीरियर को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक है इसमें 16.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिस पर फ्रेमलेस कवर्ड ग्लास चढ़ाया गया। इसमें आपको 10.8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले जो दृश्य सामग्री के लिए है और दूसरा 8.4 इंच की क्लाइमेट कंट्रोलर डिस्प्ले दी गई है। स्टेरिंग काफी ज्यादा जबरदस्त रिच फीलिंग देता है। स्टेरिंग पर आपको डिस्प्ले कंट्रोल करने के बटन दिख जाता है।
सेट की बात करें तो ड्राइविंग सीट है काफी ज्यादा पर्फेक्ट तरीके से रखी गई है ताकि आगे का दृश्य बिल्कुल साफ दिखाई दे।आप सीट को अपने अकॉर्डिंग एडजस्ट भी कर सकते हैं।
इसमें पोलराइज्ड छत लगाई गई है जिसमें से आपको आसमान दिखाई देता है और इसकी सीट्स काफी ज्यादा कंफर्टेबल और गद्दार है। पीछे सिर्फ दो ही लोगों की बैठने की जगह है।इस गाड़ी में आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है और पीछे की सीटों के बीच 5.9 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है।
Porsche Taycan supercar की रेंज और परफॉर्मेंस पर चर्चा
Porsche Taycan supercar में आपको 7.9 kWh बैटरी दी गई है अगर आप चाहे तो इसमें 93.4 kWh ( रेंज 480 कम ) की बैटरी लगवा सकते हैं लेकिन इससे आपकी गाड़ी का 77 किलोग्राम वजन बढ़ जाएगा। इसमें आपको 326 ps वाली सिंक्रोनस मोटर देखने को मिलती है। जो एक बार फुल चार्जिंग पर 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है इसके टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह है 18 सेकंड में 200 किलोमीटर और 5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
कितनी है Porsche Taycan की क़ीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता देना की Porsche द्वारा Porsche Taycan supercar की क़ीमत 1.50 से 2.10 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। और इसमें आपका कुल 7 वेरिएंट देखने को मिल जाते है और 2 वेरिएंट वाले बैटरी सेटअप और कुल दो बड़े टाइप्स। अमीरों के लिए यह supercar काफ़ी बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।
इन्हे भी पड़े –