तीन तरफ से फोल्ड होने वाला OPPO का OPPO Tri-fold Smartphone आया सामने, देखें कैसा होगा लुक और इसके फीचर्स,,,

OPPO Tri-fold Smartphone
3.3/5 - (26 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अब जल्द ही फोल्डेबल फोन भी आपको पुराने लगने वाले हैं, क्योंकि कंपनियां अब ट्रायफोल्ड स्मार्टफोंस (Tri-fold Smartphone) को लेकर तैयारी कर चुकी है. इस कड़ी में हम आपको बता दें, की टेक्नो इसी हफ्ते अपने नये Tri-fold Smartphone कॉन्सेप्ट ऑफिशियल तौर पर पेश किया है जो की, काफी खूबसूरत रिपोर्ट के अनुसार आप के एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने Tri-fold Smartphone कांसेप्ट का खुलासा किया है, जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि, इस हैंडसेट में आपको ट्रिपल डिस्प्ले दिखाई देगा जो, एक ड्यूल रिंग मेकैनिज्म के माध्यम से जुड़ा हुआ है. ओप्पो का यह Tri-fold Smartphone लुक के साथ-साथ काफी फोल्डेबल भी है.

OPPO Tri-fold Smartphone किया पेश

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी सामने आई है, जहां पर बताया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन को जल्दी कंपनी लॉन्च करने वाली है और इसके कांसेप्ट को इस समय पोस्ट किया गया है. ओप्पो डिवाइस में भी कथित तौर पर तीन अलग-अलग सेक्शन और न्यूनतम बेजल वाले डिस्प्ले हैं।

इसके साथ ही फोल्डिंग/अनफोल्डिंग एक्शन के लिए डुअल-हिंग मैकेनिज्म भी इसमें देखने को मिलेगा. इसमें ओप्पो ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में सफेद रंग का फॉक्स लेदर टेक्सचर है, जो क्रोम चेसिस से घिरा हुआ प्रतीत होता है।

OPPO Tri-fold Smartphone लुक और डिजाइन

OPPO Tri-fold Smartphone का लुक और डिजाइन काफी बेहतर है आपको बता दे की जहां तक अभी इसकी जानकारी सामने आई है, उससे पता चलता है कि, यह 11 मिलीमीटर पतला है और इसकी मोटाई बाजार में मौजूद अन्य बुक स्टाइल फोल्डेबल स्माटफोन जैसे कि, google pixel 9 pro folder के बराबर देखी जा सकती है, ऐसे में यह इस सीधी टक्कर दे सकता है. इसके बावजूद इसमें एक एक्स्ट्रा फोल्डेबल स्क्रीन भी लगाई गई है,

वहीं यह फोल्ड सैमसंग गैलेक्सी ज फोल्ड 6 से भी पतली नजर आ रही है और इसकी फोल्ड होने पर मोटाई 12.5 मिली मीटर तक हो जाती है. वही बताया जा रहा है कि, कंपनी ने इसके डिजाइन तैयार करने के बाद इसे लगभग 3 लाख बार फोल्ड और अनफोल्ड किया है, स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्लिम बैटरी भी है, जिसकी मोटाई सिर्फ 0.25 मिलीमीटर तक देखि जा सकती है।

ट्राई-फोल्ड हैंडसेट फैंटम अल्टीमेट 2 को किया पेश

OPPO Tri-fold Smartphone के बारे में हमने आपको बताया की बुधवार को टेक्नो ने अपना कॉन्सेप्ट ट्राई-फोल्ड हैंडसेट फैंटम अल्टीमेट 2 पेश किया गया था, ज्सिमे आपको 6.48 इंच का कवर डिस्प्ले और 10 इंच का LTPO OLED इनर डिस्प्ले देखने को मिलेगा, वही इसका रेजोल्यूशन 1,620 x 2,880 पिक्सल है। स्मार्टफोन की मोटाई 11mm है और इसमें 0.25mm की मोटाई वाली अल्ट्रा-स्लिम बैटरी है।

कब तक होगा लॉन्च

आपको बता दें कि Oppo Tri-Fold फोन एक कॉन्सेप्ट है, इसलिए इसे बेचने के लिए इस  समय पेश नहीं किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत के बारे में भी अभी तक नही बताया गया है. आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट फोन एक प्रोटोटाइप होते हैं, जिन्हें स्मार्ट फोन कंपनियां यह दिखाने के लिए विकसित करती हैं कि, कंपनियां क्या करने में सक्षम हैं। यह एक तरीका है जिससे कंपनियां भविष्य की अत्याधुनिक तकनीक को लोगो के सामने लाया जायेगा.

इन्हे भी पड़े –

Vivo ने किया धमाका! T3 Ultra फोन लॉन्च, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत और फीचर्स

टाटा सफारी और ग्रैंड विटारा को पछाड़ने आ रही है Toyota की नई Innova Hycross, जानें कीमत और फीचर्स!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top