Oppo लेकर आ रहा अपना ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 12 5G, जिसमे होगा 50 MP का सेल्फी कैमरा, देखे इसकी कीमत और लांच डेट

Oppo Reno 12 5G
4/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने नए डिवाइस Oppo Reno 12F को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है, हाल ही में जानकारी सामने आई है कि ओप्पो रेनो अपना Oppo Reno 12F स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार के साथ-साथ इंडियन मार्केट में भी लॉन्च करने जा रहा है,

इस डिवाइस को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है, आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के खासियत और इसके डिजाइन के बारे में विस्तार से,,

Oppo Reno 12F  लांच Date (Oppo Reno 12F Launch Date)

इस समय चीन में Oppo कंपनी द्वारा अपने रेनो 12 सीरीज लॉन्च कर दी गई है और यह जल्दी भारत में भी लांच होने वाली है.भारत के साथ-साथ यह दूसरे देशों में भी आ सकती है, वहीं इसका एक और मॉडल ओप्पो रेनो  12F, FCC साइट पर देखा गया है।

खिलौने को BIS, TDRA, EEC और कैमरा FV5 जैसे अलग-अलग संगठनों द्वारा अनुमोदित किया गया है। आइए जानें कि उनके पास कौन से नए खिलौने हैं।

Oppo Reno 12 Specifications –

Display  6.70-inch (1080×2412)
Android Version  v14
Front Camera  50MP
Rear Camera  50MP + 50MP + 8MP
Battery Capacity  5000mAh
Technical  Mediatek Dimensity 8250 Chipset
Storage  RAM 12GB,Storage 256GB

Oppo Reno 12F की खासियत (Features of Oppo Reno 12F)

Oppo Reno 12F की खासियत के बारे में बता से पहले आपको बता दे कीइस फ़ोन में इस सीरीज का अगला मॉडल भी बाजार ले जल्द लाया जाएगा, जिसका  मॉडल नम्बर CPH2637 सामने आया है जो कि, TDRA (UAE) सर्टीफिकेशन के साथ SIRIM (मलेशिया) सर्टिफिकेशन में भी नजर आ चूका है, इसे ग्लोबल बाजार में एक साथ लांच करने की तैयारी देखि जा रही है.

OPPO Reno 12F

इससे पहले इस फोन को यूरोप का EEC सर्टिफिकेशन भी फ़ोन को मिल चुका है। फोन के जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है और इसे इस साल के अंत तक इसे भारत में लांच किया जा सकता है। 

क्योंकि इसी फोन को BIS सर्टिफिकेशन में भी देखा जा चुका है, हालांकि भारत में फोन किस मॉनिकर के साथ आएगा, इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है.

OPPO Reno 12F  से संबंधित जरूरी जानकारी

OPPO Reno 12F 5G फोन के बारे में बता दे की TDRA  लिस्टिंग पर मॉडल नंबर CPH2637 के साथ देखा गया है, इसके साथ ही यह मॉडल नंबर काफी हद तक ओप्पो रेनों 12 और 12 प्रो जैसा दिखाई दे रहा है, जो की  क्रमशः CPH2625 और CPH2629 मॉडल नंबर से दिखाए गए हैं।

इससे स्पष्ट होता है कि इस डिवाइस को ओप्पो रेनो 12 सीरीज में जोड़ा जाएगा और इसके साथ ही इसे लांच करने की तेयारि है.

अआप्को जानकारी के लिए बता दे की इसे देश के मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर भी CPH2637 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, इस लिस्टिंग में फ़ोन के नाम या अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है.

50- 50 मेगापिक्सल के होंगे कैमरे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है कि इस फोन के अंदर रियल पैनल में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल किया जा सकता है, जिसका  अपर्चर f/1.8 बताया गया है.

इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आने की बात सामने आई है, इस तरह से यह दोनों कमरे 50 में एक जैसे पिक्सल के हो सकते हैं जो कि, बेहतर क्वालिटी प्रदान करते हैं.OPPO हमेशा से ही बेहतर सेल्फी एक्सपर्ट के रूप में जाना गया है, ऐसे में इसका फ्रंट कैमरा 50 MP का इस बार कैमरे इसमें शामिल किया जा सकता है..

OPPO Reno 12F डिस्प्ले (OPPO Reno 12F Display)

OPPO Reno 12F डिस्प्ले की बात की जाये तो इसके बारे में अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किआ गया है, लेकिन बताया जा रहा है, की यह Oppo Reno 11F 5G के सामान हो सकता है.

इसमें आपको 6.7 इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो की एक बड़ी स्क्रीन प्रदान करती है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है.  

OPPO Reno 12F के अन्य स्पेसिफिकेशन (Other Specifications of OPPO Reno 12F)

OPPO Reno 12F के अन्य स्पेसिफिकेशन को देखे तो इसके अंदर MediaTek Dimensity 7050 SoC के साथ आता है, इसके साथ ही इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी भी आपको देखने को मिल जायेगी,  67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है जिससे आप इस फ़ोन को आसानी से काफी जल्दी चार्ज कर सकते है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन में मौजूद है, इसके साथ ही इसके रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ कैमरा सेटाअप मिलता है.यह धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस है, लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े हुए है ।

OPPO Reno 12F की भारत में कीमत (OPPO Reno 12F Price in India)

इस समय Oppo Reno 12f 5G  के बारे में कीमतों को लेकर कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, Oppo Reno 11 5G के दाम के आसपास हो सकता है.

इस समय मार्केट में ppo Reno 11  फोन 29,999 रुपए तक बिकते हुए नजर आता है जो की 31,999 तक जाता है.इसके साथ ही इसका टॉप मॉडल 39,000 तक जा रहा है, ऐसे मैं उम्मीद है कि, Oppo Reno 12 5G  को भी इसी रेंज के साथ बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

OnePlus ने लांच किया अपना तगड़े फीचर्स और कैमरा Quality वाला OnePlus 12R स्मार्टफ़ोन लांच, कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन,,देखे

गमे लोवर के लिए Infinix ने लॉन्च किया अपना जबरदस्त GT 20 Pro स्मार्टफोन, प्रोसेसर देख आप भी हो जायेगे हेरान

jobsyojana Join Now
Scroll to Top