CFMoto कंपनी द्वारा अपनी हाल ही में नहीं मोटरसाइकिलों की रेंज पेश की गई है, जिसके अंदर लेटेस्ट नाम CFMoto 450SR को देखा जा रहा है। यह एक शेयरिंग स्टाइल मोटरसाइकिल है जो की, काफी जबरदस्त लुक के साथ आ रही है.
आपने अब तक इस बाइक की तरह किसी और बाइक का लुक नहीं देखा होगा. हाल ही जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है की, CFMoto 450SR मोटरसाइकिल निर्माता 2024 में इसके प्रोडक्शन शुरू कर रहा है, जिसके बाद जल्द ही इसे सभी जगह पर भारतीय बाजार के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी इसे लॉन्च किया जाने वाला है.
CFMoto 450SR लॉन्च
अगर आप भी CFMoto 450SR तरह की एडवेंचर बाइक पसंद करते हैं और इस तरह की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, हम आपको इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और इसके खास डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. इस बाइक के अंदर आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस प्रकार है.
CFMoto 450SR specifications –
Displacement | 450 cc |
Max Power | 46.26 Bhp @ 9500rpm |
Max Torque | 39.3 Nm @ 7750 rpm |
Compression Ratio | 11.1:5 |
Speedometer | Digital |
Fuel Capacity | 14 L |
CFMoto 450SR डिजाइन (CFMoto 450SR Design)
सबसे पहले हम CFMoto 450SR के डिजाइन और उसके प्लेटफार्म की बात करें तो, CFMoto 450SR बाइक ट्यूबलर फ्रेम पर आधारित है, इसमें आपको हाई माउंटेन शेयरिंग के साथ स्पेशल एडवेंचर मोटरसाइकिल का लुक प्रदान किया गया है जो कि, ऐसे लोगों के लिए बनाई गई है जो इस तरह की बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसका स्टाइलिश लुक और इसका सीटिंग अरेंजमेंट काफी शानदार है.
इसके साथ ही वर्टिकल हेडलाइट लुक इसे और भी आकर्षक बनाते हुए देखा जा सकता है. मोटरसाइकिल में सिंगल पीस सीट और स्टेट रीडिंग पोजीशन मिलती है, जबकि ग्राफिक्स इससे अच्छा विजुअल प्रेजेंस देता है. इसके अंदर आपको और भी कई सारी खूबियां देखने को मिल जाएगी, जो कि इसके स्टाइलिश अंदाज को और भी बेहतर बनाते हुए नजर आती है.
CFMoto 450SR का पावरफुल इंजन (Powerful Engine of CFMoto 450SR)
इस तरह की बाइक में युवाओं को सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन की जरूरत होती है जो कि, CFMoto 450SR बाइक में आपको मिल रहा है. इस बाइक में आपको 450 सीसी का लिक्विड गोल्ड पैरेलल टू इंजन प्रदान किया गया है जो की, 450NK और ₹450 ss मोटर पर आधारित है.
इसके साथ ही आपको उन 49bhp की पावर इस इंजन के साथ में देखने को मिल रही है, जिसे इस कम रेस पर भी अधिक टार्क बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें कोई क्विक शिफ्ट नहीं दिया गया है. आप इस बाइक को काफी पावरफुल इंजन के साथ एक बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
CFMoto 450SR में मिलेगी बेहतर परफॉरमेंस
CFMoto 450SR में बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 320mm का फ्रंट डिस्क और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ में आपको डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। सस्पेंशन के लिए आगे 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक प्रदान किया गया है, यह बाइक रोड पर आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।
CFMoto 450SR लेटेस्ट फीचर्स (CFMoto 450SR Latest Features)
CFMoto 450SR के लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन LED हेडलाइट्स, के साथ में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी के फीचर्स मिलते है । अन्य विशेषशेताओं में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डैशडै, 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील, LED लाइटिंग प्रदान की जा रही है।
CFMoto 450SR का ब्रेकिंग सिस्टम (Braking System of CFMoto 450SR)
इस bike के अंदर आपको शानदार ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है, CFMoto 450SR बाइक काफी ज्यादा पावरफुल है, ऐसे में कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है. CFMoto 450SR के दोनों सिरों पर पूरी तरह से एडजेस्टेबल सस्पेंस लगाए गए हैं, जिसे इसके फ्रंट में KYEB फोर्क और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल रहा है।
बेकिंग सिस्टम के साथ में इसमें स्विचेबल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, ESS इमरजेंसी ब्रेकिंग और अंडरबेली एग्जॉस्ट की सुविधा भी प्रदान की गयी है, जो की इसे और भी बेहतर बनाती है।
भारत में कब होगी लॉन्च (CFMoto 450SR Launch Date)
CFMoto कंपनी द्वारा अभी तक CFMoto 450SR बाइक के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके प्रोडक्शन 2024 की पहली तिमाही में शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रोडक्शन शुरू होते ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है.
हालांकि कंपनी अभी तक भारत में लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, अगर इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाता है तो, इसका सीधा मुकाबला इस समय भारतीय बाजार में मौजूद Royal Enfield Himalayan बाइक से होते हुए नजर आएगा, यह बाइक 450cc की बाइक कई अन्य बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है.
CFMoto 450SR की अनुमानित कीमत (Expected Price of CFMoto 450SR)
कंपनी द्वारा अभी तक CFMoto 450SR बाइक की कीमतों को लेकर कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि 450cc बाइक के साथ में कंपनी इसे 2.22 लाख की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च कर सकती है.
और पोस्ट देखे (Read More) –