इस समय बाजार में आपको कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हुए मिल जाएंगे जो की, काफी खूबसूरत ही और लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. इसी कड़ी में अब अप द्वारा भी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A78 5G लांच किया गया है जो कि, अपने स्टोरेज और अपने बेहतर कैमरे की वजह से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, इसे हाल ही में भारत में 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च किया जा रहा है.
Oppo A78 5G लॉन्च
Oppo A78 5G लॉन्च होने के बाद से ही लोगो को काफी पसंद आया है, इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाएगा, आइये जानते है इस स्मार्टफोन के लुक डिजाइन और इसके बेहतर सेप्किफ़िक्तिओन के बारे में,,
Oppo A78 5G specifications
RAM and ROM Capacities | 8GB + 128GB |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
DISPLAY | Type IPS LCD, 90Hz, 480 nits (typ), 600 nits (HBM) |
PLATFORM OS | Android 12, upgradable to Android 14 |
MEMORY | Card slot microSDXC |
BATTERY | Type Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Weight about | 188g |
Oppo A78 खुबसुरत डिजाईन (Oppo A78 Beautiful Design)
सबसे पहले हम इसके ऊपर इसकी डिजाइन की बात करें तो, इसे लेटेस्ट तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि यह सभी लोगों को काफी पसंद आए, इसमें आपको नया डिजाइन देखने को मिलेगा जो कि, इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है. Oppo ए78 5G के साथ नया और ट्रेंडी डिजाइन मिलता है। फोन में आपको मेटल बॉडी डिजाइन देखने को मिल जायेगी।
फोन के साथ कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर पॉलिश रिंग और बैक साइड पर लाइट्स के शानदार पैटर्न मिलते हैं, जो इसे उर बेहतर बनाते है. पीछे की तरफ मैट फिनिश डिजाइन है और इस पर स्क्रैच और फिंगरप्रिंट भी नहीं आते हैं। लुक में यह युवाओ को काफी पसंद आ रहा है.
Oppo A78 5G जबरदस्त परफॉरमेंस (Oppo A78 5G Great Performance)
Oppo A78 5G में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर मिलता है, जो की इसे और भी बेहतर बनाता है, Oppo A78 5G का smartphone में आपको mediatek dimension 700 प्रोसेसर दिया जा रहा है, यह गेमिंग के लिए बहुत अच्छा बताया जाता है. इस फोन में 7nm वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
फोन सभी टास्क ठीक-ठाक हैंडल कर लेता है। आज यह चिपसेट काफी अच्छा माना गया है और इसका परफॉरमेंस भी ठीक है। इस प्रोसेसर के साथ आपको कोई भी एप ओपन करते हैं तो एप लोड होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है. हालांकि प्रो गेमर के अनुसार इस फोन का प्रोसेसर नही मिलता है.
Oppo A78 5G डिस्प्ले और RAM
सबे पहले आपको इसकी डिस्प्ले के बारे में बता दे की Oppo A78 5G smartphone के अंदर आपको एक बड़ी 6.56inch full HD almond display दी जा रही है, यह 5g smartphone को 90Hz रिफ्रेश रेट समर्थन के साथ आती है, जो की इसके विडियो को और भी बेहतर बनाती है, इसका 1.5k रेजोल्यूशन इसे काफी बेतर बनाता है.
Oppo A78 5G स्टोरेज (Oppo A78 5G Storage)
Oppo A78 5G फोन के साथ 8 GB तक की LPDDR4x रैम और 128 GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही यह फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर्स भी मिलता है, जिसकी मदद से आप रैम को 16 GB तक वर्चुअली रूप से जरूरत पढने पर बढ़ा सकते है, फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिलती है, जो की इसे और भी सुरक्षित बनाता है.
Oppo A78 5G कैमरा सेटअप (Oppo A78 5G Camera Setup)
Oppo A78 5G के कैमरा सेटअप की बात की जये तो, इसके साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ हु दूसरा सेकेंडरी कैमरा 2 MP का डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है, इसके साथ f/2.4 अपर्चर मिलता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है।
वही आप पिछले केमरे में नाइट वीडियो और फोटो, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, स्टिकर, टेक्स्ट स्कैनर एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरमा, टाइम-लैप्स, और गूगल लेंस का सपोर्ट देख सकते है, जो की इसे केमरे को और भी बेहतर बनाते है, आप इसमे फोटो और सेल्फी दोनों बेहतर तरीके से ले सकते है.
Oppo A78 5G की दमदार बैटरी (Battery of Oppo A78 5G)
इस फोन के आपके साथ काफी दमदार बैटरी मिलती है जो कि, Oppo A78 5G को काफी लंबे समय तक कार्य करने में सक्षम बनाती है. इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है, जिसे आप 33w का fast चार्जिंग से जल्द चार्ज कर सकते हैं. यह फास्ट चार्जर आपको लगभग 50 से 60 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम बनाता है.
Oppo A78 की कीमत (Oppo A78 5G Price )
अन्य फोन की तुलना में इस फोन की कीमत की बात की जाए तो, इस फोन की कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए काफी कम देखी जा सकती है. Oppo का या स्मार्टफोन आपको Oppo A78 5G smartphone में आपको 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज जो आपको मात्र 18,999 रुपये में आया है, इस स्मार्टफोन को यदि आप अपने लिए इसमें ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो, इस पर आपको कई सारे ऑफर्स भी देखने को मिले जाएंगे, जिसके तहत आप इसे और भी कम कीमत के साथ आसानी से खरीद सकते हैं.
और पोस्ट देखे (Read More) –