हालही में एक्टिवा को टक्कर देने के लिए ओला ने अपना जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 air इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Activa को टककर देने के लिए यही एकमात्र स्कूटर मार्केट में उपलब्ध है…
Ola S1 air review in Hindi: आजकल अधिकतम रेंज और बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखकर हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दीवाना हो रहा है। हर कोई अपने पुराने बाइक को बेचकर न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की योजना बना रहे है। ऐसे में मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के गजब से गजब ब्रांड्स की कोई कमी नहीं है। हालांकि वर्तमान समय में होंडा की Activa Scooty ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है लेकिन हालही में एक्टिवा को टक्कर देने के लिए ओला ने अपना जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 air इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Activa को टककर देने के लिए यही एकमात्र स्कूटर मार्केट में उपलब्ध है।
Ola S1 air लॉन्च इन इंडिया
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते क्रेज को देख वर्ल्ड की वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला ने अपना गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 air प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश कर दिया है। जिसमें ऑडियंस की हर एक जरूरत को पूरा करने वाले हर एक फीचर्स उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरस की तुलना में अधिकतम रेंज देने में सक्षम है। डिजाइन के मामले में भी ओला ने इसे काफी यूनिक और अलग बनाया है। और Ola S1 air को काफ़ी कम क़ीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर चर्चा कर लेते हैं।
कैसा है Ola S1 air का डिज़ाइन?
ओला ने Ola S1 air में प्रीमियम डिजाइन और हाई एंड फीचर्स देते हुए डिजाइन पर भी काफी मेहनत की है। इसकी लुक एकदम रापचिक है। जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेती है। Ola S1 air के लाइट ग्रीन कलर ने ऑडियंस का बड़े लेवल पर ध्यान आकर्षित किया है। ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर कांबिनेशन क्या ही गजब का लग रहा है। इस पर दो लोग बड़े कंफर्टेबली बैठ सकते है।
कितनी दमदार है Ola S1 air की बैटरी और कितनी है रेंज?
ओला के इस लेटेस्ट Ola S1 air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 किलोवाट घंटा की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। जिसमें 2700 वोट बीएलडीसी मोटर सेट की गयी है। और इससे बैटरी की सबसे अच्छी बात की है मात्र 5 घंटे में ही फुल चार्ज होने की क्षमता रखती है।
यदि बात की जाए रेंज की तो Ola S1 air सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जो मार्केट में उपलब्ध 120 किलोमीटर की रेंज निकलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरस को मात दे रहा है।
कितनी है Ola S1 air की टॉप स्पीड
एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के नाते भी Ola S1 air की अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो वाकई लाजवाब है। ओला इस जबरदस्त स्कूटर Ola S1 air की बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी प्रोवाइड करवा रही है। जो इसकी अधिकतम बिक्री का 20% हिस्सा कवर कर रहा है।
Ola S1 air के एडवांस फीचर्स?
चाहे गाड़ियों की बात की जाए, या इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की, ओला ने फीचर्स के मामले में कभी भी कंजूसी नहीं की। उसी प्रकार Ola S1 air में भी आपको फीचर्स के तोर पर 7 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम, डे टाइम रनिंग लाइट, हैडलाइट्स, किलेस एंट्री, जीपीएस, ट्यूबलेस टायर्स, ip67 रेटेड बैटरी,एंटी थेफ्ट अलार्म, नेवीगेशन, इत्यादि फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
कितनी है Ola S1 air की क़ीमत?
Ola S1 air को इंडियन मार्केट में ₹1,14,800 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो एडवांस्ड फीचर्स और अधिकतम रेंज के चलते एकदम जायज है। इसे आप 2400 रु. तक की EMI पर 35000 डाउन पेमेंट भरकर भी अपने घर ला सकते हैं।
इन्हे भी पड़े –
BSNL का धमाका: 5G स्मार्टफोन में 108MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी, जानिए कीमत!
गजब के डिजाइन में अधिकतम माइलेज को लेकर लॉन्च हुआ TVS X electric scooter, बुर्ज खलीफा पर दिखी झलक