ओला ने हाल ही में अपना Ola S1 X स्कूटर बेहतरीन डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, ओला ने अपनी S1 सीरीज में तीन स्कूटर वेरिएंट को शामिल किया है। चलिए इनमें से सबसे कम कीमत वाले स्कूटर चर्चा करते हैं और उसके फीचर्स पर नजर मारते हैं…
Ola S1 X : चाहे स्टूडेंटस को स्कूल या कॉलेज जाना हो या फिर स्त्री या पुरुष को ऑफिस या किसी व्यवसाय पर जाना हो, हमेशा अधिकतम माईलेज के लिए स्कूटीज को प्रार्थमिकता दी जाती है। क्योंकि भारतीय वाहनों के बाजार में स्कूटीज ने माइलेज और परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटीज का ट्रेंड काफी चल रहा है हर कोई अपने पेट्रोल स्कूटर से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्थानांतरित हो रहे हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा रेंज देने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काम फ्यूचर कितना बड़ा है इस बात को ओला कंपनी ने काफी समय पहले ही जान लिया है और अपने नए नए एडवांस्ड लेवल पर आधारित स्कूटर भारतीय मार्केट में हर महीने लॉन्च कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला ने हाल ही में अपना Ola S1 X स्कूटर बेहतरीन डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, ओला ने अपनी S1 सीरीज में तीन स्कूटर वेरिएंट को शामिल किया है। चलिए इनमें से सबसे कम कीमत वाले स्कूटर पर चर्चा करते हैं और उसके फीचर्स पर नजर मारते हैं।
Ola S1 X स्कूटर सीरीज वेरिएंटस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला द्वारा S1 लाइनअप में तीन वेरिएंट के स्कूटर शामिल किए गए हैं जिनमें से मुख्य है Ola S1 X+, Ola S1 X 3kwh और Ola S1 X 2kwh! तीनों स्कूटरस बड़े दमदार लुक के साथ पेश किए गए हैं और मार्केट में उपलब्ध स्कूटर के डिजाइन को अवॉइड करके नया बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एकदम नेक्स्ट लेवल के फीचर्स दिए गए हैं। जो लोगों को ओला के इस नए लेटेस्ट Ola S1 X स्कूटर खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। अधिक से अधिक रेंज के साथ-साथ यह स्कूटर किफायती दामों पर उपलब्ध है। चलिए इनके बारे में सभी पहलुओं पर चर्चा कर लेते हैं।
Ola S1 X के S1 सीरीज वेरिएंट्स की कीमत
Ola S1 X 2kwh स्कूटर में आपको 2 किलोवाट घंटा की बैटरी देखने को मिलती है लेकिन Ola S1 X + और Ola S1 X 3kwh दोनों वेरिएंट्स में 3 किलोवाट घंटा की बैटरी दी गई है। जो इन दोनों मॉडल को हाई स्पीड और अधिकतम रेंज देने में सक्षम है। Ola S1 X 2kwh की एक्स शोरूम क़ीमत भारतीय मार्केट में 79,999 हजार रुपए रखी गई है। और यह ओला S1 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट है। वही Ola S1 X+ और Ola S1 X 3kwh की एक्स शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में ₹99,999 और ₹89,999 रखी गयी है।
कंपनी द्वारा इन दोनों वेरिएंट की डिलीवरी 2023 दिसंबर में शुरू की गई है और अब तक इन तीनों वेरिएंट्स ने अधिकतम बिक्री सीमा को पार कर लिया है और लोगों द्वारा इन स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे।
Ola S1 X सीरीज की रेंज और स्पीड
रेंज और स्पीड के मामले में इन तीनों वेरिएंट्स ने मार्केट में काफी तहलका मचा रखा है तो चलिए पहले इसके Ola S1 X 2kwh वेरिएंट की स्पीड और रेंज के बारे में देख लेते हैं तो इसमें आपको 2 किलोवाट घंटा की बैटरी दी गई है जो 6 किलोवाट की मोटर को ऊर्जा प्रदान करती है। जिस कारण से इसकी अधिकतम रेंज 91 किलोमीटर और अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
वहीं यदि इसके दो टॉप वेरिएंट्स Ola S1 X+ और Ola S1 X 3kwh की स्पीड और कीमत के बारे में जानकारी ली जाये तो इन दोनों वैरियेंस में आपको 3 किलोवाट घंटा की बैटरी देखने को मिल जाती है जो 6 किलोवाट की मोटर को सपोर्ट करती है। जिस वजह से इन दोनों वेरिएंट्स की हाई स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह दोनों ही वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी द्वारा इन तीनों वेरिएंट्स की बैटरी को मात्र 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज किये जाने का दावा किया गया है।
Ola S1 X सीरीज के अन्य फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि S1 सीरीज के इन तीनों स्कूटर्स का वजन 101 किलोग्राम – 108 किलोग्राम तक रखा गया है। जो इस बाइक को एक हल्का प्रदर्शन देने में सक्षम बनाता है और इसे हर कोई आसानी से संभाल सकता है। वहीं इसमें टेलीस्कोपपिक फ्रंट सस्पेंस दिया गया है। ड्रम ब्रेक्स की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। 3.5 इंच की डिस्प्ले आपको बैटरी संकेत और किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार बताती रहती है। इसमें खूबसूरती के लिए एलइडी लाइट्स और साइड स्टैंड अलर्ट दिया गया है इसके आलावा इसमें सीबीएसई स्टील व्हील्स टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
इन्हे भी पड़े –
OnePlus 12 की क़ीमत बूम से गिरी, आधी से भी कम क़ीमत में खरीदें ,जल्द करें बुकिंग
Royal Enfield Guerrilla 450 रिव्यू: चौड़े टायरों वाली जबरदस्त बाइक आज हो गई लॉन्च, कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान।