Nothing कंपनी की अब तक कई सारे बेहतर स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएंगे, उन्ही में से एक हाल ही में लॉन्च किया है, जिसका नाम Nothing CMF Phone 1 रखा गया है। इस फोन के अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ-साथ इसमें कई ऐसी तकनीक भी देखने को मिलने वाली है जो कि, आपको हैरान कर देगी. इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट में इस फोन को लॉन्च करके कई सारे स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी खुलासा किया है, आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,,
Nothing CMF Phone 1 लॉन्च (Nothing CMF Phone 1 Launched)
Nothing CMF Phone 1 के अंदर आपको खास फीचर्स देखने को मिल जाएगा बता दे कि, यह नथिंग का पहला फोन होगा जो की, स्क्रूड्राइवर से खुल जाता है और स्टैंड भी बन जाता है। इसके अंदर आपको 6.7 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो की 2000 nits पीक ब्राइटनेस पिक ब्राइटनेस प्रदान करने में सक्षम है, इसमें 120hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है,
Nothing CMF Phone 1 Specifications
Display | 6.70-inch (1080×2400) |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP |
RAM | 6GB, 8GB |
Storage | 128GB |
Battery Capacity | 5000mAh |
Processer | Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) |
वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन (Water and dust protection)
Nothing CMF Phone 1 वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए इसमें ip52 रेटिंग भी प्रदान की गई है, जिससे कि यह स्मार्टफोन डस्ट से काफी प्रोटेक्शन करता है और इसकी डिस्प्ले भी सुरक्षित रहती है, साथी इसकी स्क्रीन पर किसी तरह के स्क्रेच देखने को नही मिलते है।
Nothing CMF Phone 1 डिजाइन और लुक (Nothing CMF Phone 1 Latest Design)
Nothing CMF Phone 1 में इस बार इस सीरीज के साथ शानदार काम देखने को मिलता है। इसमें एक नया रिफ्रेश डिजाइन शामिल किया गया है, जो युवोक को काफी पसंद आ रह है, Nothing CMF Phone 1 फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता जो काफी इसके साइड का थोड़ा हिस्सा पर Nothing नजर आ रहा है। इसका कवर काफी बेहतर बनाया गया है, अगर आप फोन का इस्तेमाल बिना किसी कवर के साथ करते है, तो आपको पसीने के धब्बे या फिंगरप्रिंट नजर नही आयेगे.
Nothing CMF Phone 1 कैमरा सेटअप
कंपनी द्वारा लांच किए गए Nothing CMF Phone 1 स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिले जाएगा, इसके अंदर आपको सोनी का 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा मिलता है जो की, इसकी पिक्चर क्वालिटी को और भी अधिक बढ़ा देता है, इस स्मार्टफोन में डुअल डियर कैमरा सेटअप की प्रदान किया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, इस स्मार्टफोन से ली गई तस्वीर काफी ज्यादा बेहतर नजर आने वाली है और आप इस फोन के माध्यम से तस्वीर को अंधेरे में भी ले सकते हैं,
इसके कैमरा क्वालिटी काफी बेहतर बताई जा रही है इसके पहले की स्मार्टफोन कंपनी द्वारा कई स्मार्टफोन को लांच किया गया है, जिनकी कैमरा क्वालिटी को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. ऐसे मैं बताया जा रहा है कि, इस फोन में भी कैमरा क्वालिटी को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करेंगे.
Nothing CMF Phone 1 बेटरी पॉवर (Nothing CMF Phone 1 Battery Power)
Nothing CMF Phone 1 की बैटरी की बात करें तो Nothing कम्पनी द्वारा अपने Nothing CMF Phone 1 स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर पावरफुल बैटरी दी जा रही है। Nothing CMF Phone 1 स्मार्टफोन में आपको 5000mah की बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की 33W फास्ट चार्जिंग सुपोर्ट के साथ में आती है। इसके मध्यम से आप इसे दिनभर अपने कार्यो के लिए आसानी से उपयोग में ले सकते है।
Nothing CMF Phone 1 परफॉर्मेंस (Nothing CMF Phone 1 performance)
Nothing CMF Phone 1 में आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए तेज स्पीड देने के लिए इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमे आपको OS Android 14 पर आधारित Chipset Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) पर बना हुआ मिलेगा जो कि, आपको कई सारे मल्टीप्ल कामों को करने के लिए बेहतर बनाता है. इस फोन के माध्यम से आप कई मल्टीप्ल टास्क कार्य एक साथ कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप बेहतर गेमिंग का अनुभव उठा सकते हैं. यह फोन गेम खेलने से लेकर कई तरह के कार्यो को करने के लिए बनाया गया है, यह काफी फ़ास्ट है।
बेहतर फीचर्स से लेस
CMF by Nothing Phone 1 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, इसके साथ ही इसमे एक ड्यूल सिम मोबाइल है। CMF by Nothing Phone 1 का डायमेंशन 164.00 x 77.00 x 8.00mm (height x width x thickness) है इसका वजन भी काफी कम देखा गया है, इसका वजन 197.00 ग्राम है। इसके साथ ही इसे Black, Blue, और Light Green Orange कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वही कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और USB टाइप सी मिलता है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मोजूद है।
Nothing CMF Phone 1 की कीमत (Nothing CMF Phone 1 Price)
Nothing CMF Phone 1 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 6GB और 128GB के साथ में लॉन्च किया है। इसके साथ ही 8GB और 128 जीबी वेरिएंट में भी है, देखने को मिल जाएगा वहीं। इनके कीमत की बात की जाए तो 6GB और 128GB वेरिएंट की कीमत मात्र 15,999 रखी गई है और 8GB और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17999 रखी गई है, इसके साथ ही कम अपने एयरपोर्ट्स और स्मार्टफोन को भी इसके साथ में लॉन्च किया है।
इन्हे भी पड़े –