पुराने जमाने में एक छत्र राज करने वाली बाइक Rajboot एक बार फिर से लोटकर आ गयी, देखे New Rajboot Bike के बारे में

New Rajboot Bike
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आप सभी ने कई पुरानी बाइक का नाम सुना होगा, लेकिन जबकि पुरानी बाइक का नाम सामने आता है तो राजपूत (Rajboot ) का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

आज हम आपको यहा राजदूत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 1970 से लेकर 1990 तक एक छत्र राज किया है और इसे काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता था।

Rajboot बाइक (New Rajboot Bike)

इस समय Rajboot बाइक को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि एक बार फिर से राजदूत मार्केट में लांच होने वाली है, क्योंकि Rajboot की पावर को आज सभी लोग काफी अच्छी तरीके से जानते हैं।  

Table of Contents

Rajboot Bike का इतिहास

Rajboot का नाम तो हम सभी ने सुना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस गाड़ी को बनाने वाली कंपनी आखिर कौन सी है। आज हम आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी देने वाले हैं, इसके साथ ही राजदूत के नए मॉडल के बारे में भी बताने वाले हैं जो कि, जल्द ही बाजार में लांच होने वाला है।

New Rajboot Bike

राजपूत हमेशा से ही अपने नाम के लिए जानी जाती है, वहीं इसकी कंपनी के बारे में काफी कम लोग जानते हैं आपको भारत बता दे कि, भारत में एस्कॉर्ट्स कंपनी (Escorts Group) राजदूत को लेकर आई थी और कंपनी ने यामाहा के साथ मिलकर इस भारत में लॉन्च किया था।

Escorts Group के मोटरसाइकिल डिवीजन ने 1962 से लेकर से राजदूत का बनना शुरू किया था, जिसमें 125cc और 175cc शामिल थी, इसके बाद 1983 में राजपूत का 350cc का मॉडल भी लॉन्च हुआ था, राजदूत RD के नाम से भी फेमस हुई थी। 

Enfield जेसी कम्पनी को दी टक्कर

एक समय राजदूत ने मार्किट में मोजूद Enfield जैसी कंपनियों को भी टक्कर दी है, इनके बिजनेस को काफी कम कर दिया था और ऐसी पहचान बनाई कि Rajboot आज भी लोगो द्वारा याद की जाती है.

जब यह बाइक मार्केट में लांच हुई थी तब कई लोगों का इस बाइक को लेना सपना होता था, वहीं जिन लोगों का सपना उसे समय पूरा नहीं हो पाया है, उनके लिए बता दे कि इस समय इस बाइक को एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।

New Rajboot Bike होगी लॉन्च

इस समय राजदूत को बनाने वाली Escorts कम्पनी केवल ट्रैक्टर अन्य कमर्शियल व्हीकल का ही प्रोडक्शन करती है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि, एक बार फिर से नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ राजदूत को तैयार किया जा रहा है, उसे जल्द ही लॉन्च करने की बात भी सामने आई है।

हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसे मार्केट में पेश किया जाने वाला है।

New Rajboot Bike इंजन पॉवर

New Rajboot Bike गाड़ी की पावर की बात की जाए तो उस समय इस गाड़ी के अंदर 2 स्ट्रोक इंजन लगाया गया था जो कि इसे काफी ज्यादा पावर प्रदान करता था। इससे यह बाइक कच्चे और पक्के दोनों रास्ते पर आसानी से चलने के काबिल थी।

बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक भी लगा था, जिसके चलते यह फुल टैंक पर उस समय 700 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम थी, लेकिन आप राजदूत को एक बार फिर से 250cc के 4 स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो की, एक लिक्विड क्वालिटी इंजन होगा, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी साथ ही इसका माइलेज भी और अधिक बढ़ने वाला है।

New Rajboot Bike माइलेज

New Rajboot Bike की माइलेज की बात की जाए तो या आपको एक पावरफुल इंजन के साथ मिलने वाली है जो कि अधिकतम टार्क प्रदान करने में सक्षम होगा, जिससे इस बाइक की रफ्तार और परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा, इसके साथ ही इसके मायने 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का हो सकता है।

New Rajboot Bike लुक और डिजाइन

New Rajboot Bike के लुक और इसके डिजाइन की बात करें तो यह पहले से काफी शानदार होने वाली है, क्योंकि इसका लुक इस समय युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तेयार होने वाला है।

पहली नजर में ही लोगों को इसका डिजाइन दीवाना बनाने के लिए काफी होगा, हालांकि कुछ यह पुराने मॉडल की तर्ज पर ही रखी जाएगी तभी लोग इसे और भी ज्यादा पसंद करने वाले हैं।

New Rajboot Bike के लेटेस्ट फीचर्स

इस बार New Rajboot Bike को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच किया जाने वाला है, इसमें डिजिटल डिस्प्ले, इरिगेशन ड्राइव, एनालिटिक्स मोबाइल चार्जिंग, जैसे कई फीचर्स कंपनी द्वारा शामिल किए जाएंगे, क्योंकि इसे एक बेहतर गाड़ी बनाने वाले हैं।

इसमें क्रोम एक्सेंट, राउंड हेडलाइट, स्पोक व्हील डिजाइन फ्रंट में टेलिस्कोप सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉट एब्जॉर्बर दिया जा रहा है।

Rajboot Bike ब्रेकिंग सिस्टम

New Rajboot Bike के अंदर आपको शानदार ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखते हुए इसे तेयार किया जायेगा।

कंपनी ग्राहकों के लिए इस इक में इस बार डबल डिस्क ब्रेक का एंटी लॉक सिस्टम भी लगाया गया है, आपको बता दे कि, इसके साथ इसमें सस्पेंशन को भी और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे कि आप कठिन सड़कों पर भी इस बाइक पर आरामदायक अनुभव कर सके। यहां तक की सबसे कठिन सड़कों पर भी यह झटका आपको महसूस नहीं होने देगी।

New Rajboot Bike की कीमत

New Rajboot Bike की कीमत के बारे में भी आप सभी लोग जानना चाह रहे हैं कि, आखिर नई Rajboot की कीमत कितनी होने वाली है, लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है उम्मीद है कि, आने वाले समय में कंपनी इसके बारे में और भी अधिक जानकारी शेयर करने वाली है।

वही मीडिया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, इसके अनुमानित कीमत 1.7 लाख से 1.98 लाख रुपए तक जा सकती है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Xoom 110cc स्टाइलिश और किफायती स्कूटर, देखे इसके शानदार फीचर्स और इसकी कीमत

Yamaha FZ बाइक को टक्कर देने के लिए मार्किट में आ गयी Bajaj Pulsar N150 Bike, देखे इसके आधुनिक फीचर्स, पावर और इसकी कीमत,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top