New Honda Amaze model:  हौंडा अमेज़ में किये जायेंगे यें बड़े बदलाव, क़ीमत में होगी भारी गिरावट। 

New Honda Amaze model
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

New Honda Amaze launch in 2024:अगर हमारे पास एक चम्मचमाती गाड़ी ना हो तो जिंदगी का मजा नहीं आता। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दिनों दिन हाई स्पीड और सुपर कार्स लॉन्च हो रही है, और हर एक नई कार अपने साथ नया सस्पेंस और रोमांच लेकर पेश होती है। जिसमें हमें उसके पिछले मॉडल की तुलना में अलग और बेहतर परफॉर्मेंस व फीचर्स देखने को मिलते हैं। यदि बात की जाए भारत की सबसे टॉप रेटेड और हाईएस्ट यूनिट्स बेचने वाली कंपनियों की और उसमें होंडा का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। क्योंकि होंडा जो कि जापान की एक दिग्गज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, ने दुनिया भर में अपने नेक्स्ट लेवल के डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित बाइक व कार मॉडल्स बनाकर तहलका मचा रखा है।

इसी तहलके को कायम रखने के लिए  होंडा अपने पुराने Honda Amaze कार मॉडल को अपडेट करके जल्द ही भारतीय मार्केट में किफायती दाम के साथ लॉन्च करने वाली है। इसके बारे में कंपनी द्वारा कुछ जानकारीयां प्रस्तुत की गयी है। जिन पर आज हम इस आर्टिकल के जरिए चर्चा करने वाले हैं और जानने वाले है की क्या नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में बेहतरीन साबित हो सकता है या नहीं? 

Honda Amaze new model launch in India

जापान की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग  कंपनी हौंडा ने 2013 के अप्रैल महीने में  Honda Amaze को जबरदस्त लुक और आधुनिक तकनीक पर आधारित फीचर्स के साथ लांच किया था।  जो ताबड़तोड़ बिक्री की शिकार हुई थी। और लोगों ने इसको दबाकर खरीदा था। उस समय की गाड़ीयों में से Honda Amaze एक बेस्ट ऑप्शन था।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि होंडा कंपनी जल्द ही अपने पुराने मॉडल Honda Amaze को अपग्रेड कर New Honda Amaze model के रूप में एडवांस्ड फीचर्स और किफायती दम के साथ लॉन्च करेगी। इसकी डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किए जाएंगे और पिछले मॉडल की तुलना में इंटीरियर और एक्सटीरियर को बेहतरीन बनाने की कोशिश की जाएगी। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इंजन में बदलाव किए जा सकते हैं और सीट्स में बढ़ोतरी की जा सकती है। 

New Honda Amaze model डिजाइन में होंगे ये बड़े परिवर्तन!

Honda Amaze की तुलना में New Honda Amaze model को next level डिजाइन देने के लिए काफी ज्यादा बदलाव किए जा सकते हैं। और इसे जबरदस्त तरीके से मॉडिफाई किया जा सकता है।  जो देखने में हर किसी को दीवाना बना लेने योग्य होगी। यह मॉडल कंपनी द्वारा आर्किटेक्चर वर्जन पर तैयार किया जाएगा। इसमें पहले से बेस्ट LED हैडलाइट्स दी जा सकती है। हेडलाइटस के शेप को बदलकर “Eye शेप” दिया जा सकता है। गाड़ी को पहले से ज्यादा शार्प तरीके से डिजाइन किया जा सकता है, जिसके पीछे का कारण पिछले मॉडल की तुलना में स्पीड को अधिक करना होगा। 

नए मॉडल में इसके एलॉय व्हील्स को अधिक इंच का किया जा सकता है। इसके क्रोम ग्रिल, ढलान युक्त छत , एसी एयरवेंट्स, रेक विंडस्क्रीन और रेप अराउंड LED ने काफी बदलाव किए जा सकते हैं। जिस प्रकार पिछले मॉडल पर Honda Amaze की ब्रांडिंग को काफी ज्यादा साधारण और बोरिंग रखा गया था, उसी समस्या का समाधान करके इसमें 3D Honda Amaze लोगो लगाए जा सकता हैं,जो दिखने में चमकीले और शानदार होगा। 

पेंट को पुराने मॉडल की तुलना में अधिक चमकीला, प्रीमियम और मजबूत बनाया जा सकता है। सीट्स पर हाई क्वालिटी के लेदर कवर चढ़ाये जाने की उम्मीद है। स्टेरिंग को अपग्रेड कर प्रीमियम लुक दी जा सकती है। व बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए गाड़ी की लेंथ को लंबा किये जाने की उम्मीद है। 

New Honda Amaze model में दिया जायेगा बिलकुल ही नया इंजन!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda Amaze में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया था, और नए मॉडल में यह इंजन होना असंभव है,  क्योंकि कंपनी द्वारा इसके उत्पादन को काफी पहले ही रोक दिया है। तो New Honda Amaze model इसमें 1.2 लीटर का 4- स्ट्रोक वाला पावरफुल पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है।  इसका इंजन  90hp की एकदम पावर और 110 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। यदि ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल 6 गियर बॉक्स दिया जाएगा। 

कितनी होगी New Honda Amaze model की क़ीमत? 

हौंडा द्वारा अपने Honda Amaze मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.20 से लेकर 9.96 लाख रूपये रखी गयी थी,  लेकिन कम्पनी द्वारा New Honda Amaze model की कीमत में बढ़ोतरी न करते हुए सिमित ही रखा जायेगा, ताकि बिक्री के मामले में ऑडियंस की कोई कमी ना हो। यदि New Honda Amaze model  की एक्स शोरूम कीमत का अनुमान लगाया जाए तो इसे 7 लाख रु. के करीब लॉन्च किया जा सकता है। 

इन्हे भी पड़े –

Porsche Taycan supercar Review : धाँसू कार लॉन्च, 3 सेकंण्ड्स में पकड़ती जाती है 100 kmph की रफ्तार, क़ीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश 

KIA मोटर्स ला रही अपनी नही Seltos Hybrid मॉडल कार, अब आपको पहले से मिलेगा ज्यादा माईलेज और पॉवर, देखे कब होगी लॉन्च,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top