स्मार्टफोंस की दुनिया में नया धमाका,जानिए HMD skyline smartphone के फीचर्स!

HMD skyline smartphone
3.7/5 - (4 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

HMD skyline smartphone: आज के समय में स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है। अगर यह कहा जाए कि “ स्मार्टफोन के बिना एक मिनट भी निकलना मुश्किल है”  तो यह किसी भी तरफ से गलत नहीं है। ऐसे में हर रोज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं और हर एक नई स्मार्टफोन में हमें नया रोमांच और नए एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।  जो अपने एडवांस फीचर्स और अद्वितीय परफॉर्मेंस के चलते ऑडियंस को अपना दीवाना बना ही लेते हैं। 

ऐसे में स्मार्टफोंस के भंडार में अपने लिए उचित और फिट बैठने वाला स्मार्टफोन ढूंढना एक चुनौतीपूर्ण है। तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिसे हाल ही में नोकिया बनाने वाली HMD कंपनी ने बनाया है। चलिए इसके विश्लेषण पर नजर डालते हैं।

HMD skyline smartphone एक नई लहर 

यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया बनाने वाली कंपनी HMD ( ह्यूमन मोबाइल डिवाइस) ने अपना नवीनतम तकनीक पर आधारित HMD skyline स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन एकदम यूनिक है जो यह आपको लुमिया 920 की याद दिलाएगा। फोटोग्राफी की दुनिया में यह एक गेम चेंजर स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। बैटरी बैकअप के मामले में भी एकदम जबरदस्त है। 

सबसे अच्छी बात है कि स्मार्टफोन को वायरलेस और वायर्ड दोनों चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। कंपनी द्वारा यह स्मार्टफोन नियॉन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कलर काफी ज्यादा चमकीले और प्रीमियम है जो हर किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है। 

हम इस स्मार्टफोन का पिछले 10 दिनों से उपयोग कर रहे हैं जिसके तहत हमने इसके सभी फीचर्स को देखा और जाना,  इसके बाद हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इसका रिव्यु देना चाहते हैं।  तो आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

HMD skyline detail table 

Model name HMD skyline
Processor  Qualcomm Snapdragon 7 S gen 2 chipset 
Camera setup  Triple rear camera setup 
Primary camera 108 megapixel 
Ultra wide camera  50 megapixel
Front camera   50 megapixel 
Battery capacity  5000 mAh 
Display 6.55 inch full HD pOLED

HMD skyline डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस 

डिस्प्ले के मामले में यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है, क्योंकि इसमें एक बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसका साइज 6.55 इंच है, यह स्क्रीन फुल एचडी पीओएलईडी  (pOLED) है। जो की 144 hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है और साथ ही में 1000 nits तक की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यदि बात करें रेजोल्यूशन की तो इसमें 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दी गई है इस डिस्प्ले का रेशियो 20:9 दिया गया है।

और हर एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन की तरह डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। मतलब सीधे तौर पर कहे तो स्मार्टफोन की डिस्प्ले वाकई एक नंबर है जिसने हमारे किसी भी प्रकार के दृश्य सामग्री या गेमिंग एक्सपीरियंस में बाधा नहीं डाली।

HMD skyline कैमरा स्पेसिफिकेशंस 

हाल ही में लॉन्च हो रहे सभी स्मार्टफोंस में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है उसी के तहत HMD skyline स्माटफोन मे भी ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें अधिकतम गुणवत्ता 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके द्वारा क्लिक की गई पिक्चर्स और शूट की गयी वीडियो एकदम नेक्स्ट लेवल की आती है।

अल्ट्रा वाइड कैमरा 50 मेगापिक्सल  और बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जो वाकई जबरदस्त है।  इसका प्राइमरी कैमरा OIS और AF पर आधारित है। हमने फोटोग्राफी के मामले में इसका काफी टेस्ट किया और इसने हर एक सिचुएशन में एकदम जबरदस्त फोटो क्लिक की। 

HMD skyline परफॉर्मेंस और रैम स्टोरेज 

मतलब, परफॉर्मेंस के मामले में स्मार्टफोन बाकी जबरदस्त लेवल का है इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S gen 2 चिपसेट देखने को मिल जाता है। यदि बात करें रैम और स्टोरेज की तो इसे दो वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 12gb रैम 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। आप 256 जीबी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा एक TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। जो बाकई एक तगड़ा फीचर है। 

HMD skyline बैट्री स्पेसिफिकेशंस 

जैसे कि नोकिया अपने हर एक स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप का काफी ज्यादा ध्यान रखना है क्योंकि आजकल जनता को अपने स्मार्टफोन में  बैटरी बैकअप काफी ज्यादा चाहिए। HMD skyline में HMD ने 4600 mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

मतलब बैटरी बैकअप के मामले में या स्मार्टफोन काफी बेहतर है लेकिन यदि आप पूरा दिन स्मार्टफोन में मल्टी एप्लीकेशंस और गेमिंग करते हैं तो आपको यह काफी कम बैटरी बैकअप देगा लेकिन नॉर्मल यूज़ के लिए यह लगभग 24 से 36 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

कितनी है HMD skyline की क़ीमत? 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि HMD skyline को कंपनी द्वारा दो वेरिएंटस में लॉन्च किया गया है। यदि बात करें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की तो इसे भारतीय मार्केट में 36000 रुपए है। और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45000 रुपए रखी गई है। आपका बजट टाइट है तो आप वाकई इस जबरदस्त स्मार्टफोन को खरीद लाइफ को आसान बना सकते हैं। 

Recommended –

जबरदस्त फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में आ गया OnePlus का फ्लेगशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 12T का 5g, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत,

OnePlus 12 की क़ीमत बूम से गिरी, आधी से भी कम क़ीमत में खरीदें ,जल्द करें बुकिंग 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top