Honda NX 500 रिव्यू : हौंडा ने कर दी अपनी धाँसू सुपरबाइक लॉन्च, हैरान कर देने वाली क़ीमत 

Honda NX 500
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Honda NX 500 super bike : यदि आप भी एडवेंचर में रुचि रखते हैं और नई-नई सुपर बाइक्स के शौकीन है। तो आपके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि भारतीय मार्केट में होंडा ने अपनी नई लेटेस्ट फीचर्स वाली अत्याधुनिक बाइक Honda NX 500  लॉन्च कर दी है। यह बाइक न केवल अपने दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के कारण जानी जाती है, बल्कि इसका डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स भी काफी नेक्स्ट लेवल के हैं।

यदि आप हाई स्पीड superbikes के शौकीन है और नई बाइक लेने की सोच रहे हैं,तो होंडा की यह लेटेस्ट Honda NX 500 आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह बाइक काफी तेजतरार है। होंडा द्वारा अपनी इस लेटेस्ट बाइक की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है क्योंकि यह काफी तगड़े लेवल के फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। चलिए इसके फीचर्स पर नजर मारते हैं।

Table of Contents

Honda NX 500 super bike 

हालांकि पहले से ही भारतीय मार्केट में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी और भारी भरकम इंजन वाली बाइक्स उपलब्ध है लेकिन होंडा कंपनी द्वारा अपनी लेटेस्ट बाइक Honda NX 500 को लांच किया गया है जिसमें कंपनी द्वारा ठूस ठूस के फीचर्स भरे गए हैं। और होंडा ने इसे CBU यूनिट के रूप में ऑडियंस के लिए पेश किया है। Honda NX 500 का मुकाबला मार्केट में उपलब्ध कई धाकड़ बाइक्स से होने वाला है।

जिनमे कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 इत्यादि बाइक्स शामिल है। इसके अलावा यह केटीएम 390 एडवेंचर को भी टक्कर दे सकती है। इस बाइक के लॉन्च हो जाने से हीरो जैसी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की सांसे थमी हुई है। क्योंकि Honda NX 500 ने भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया है। 

Honda NX 500 detail table 

Model name  Honda NX 500
Engine capacity  471 CC parallel twin engine 
Tyre type  Alloy wheels 
Front alloy wheel size  19 inch
Rear alloy wheel size  17 inch 
Gearbox  6 speed 
Bhp and torque  47,43 

Honda NX 500 की खासियत 

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि इस बाइक की खासियत काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल तक दी गई है। स्पीड इतनी की हर कोई देखकर चौंक जाए और डिजाइन की तो बात ही छोड़ दो!  इतनी ज्यादा नेक्स्ट लेवल डिजाइन दिया गया है कि आज तक ऐसा डिजाइन  कभी किसी बाइक में देखने को नहीं मिला।

इस बाइक में आपको आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है। यदि सस्पेंस की बात की जाए तो यह है बाइक USD फोर्क सस्पेंस और मोनोशॉक सस्पेंस पर आधारित बनाई गई है। 

Honda NX 500 इंजन स्पेसिफिकेशंस 

कोई भी सुपर बाइक अपने पावरफुल इंजन के चलते ही सुपर बाइक कहलाने के लायक होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  Honda NX 500 में 471 सीसी का पैरल ट्विन इंजन दिया गया है जो मुख्यतः 47 bhp की पावर व 43 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

अधिकतम स्पीड के लिए बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है और बाइक में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले देखने को मिल जाता है जो काफी ज्यादा शानदार है इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन का एक्टिविटी और नेविगेशन के सुविधा भी शामिल है। 

Honda NX 500 जबरदस्त चौड़े एलॉय व्हील 

Honda NX 500 की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें 19 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील दिया गया है जो देखने में बेहद मस्कुलर लगता है। इसके अलावा पीछे की तरफ 17 इंच का रियल एलॉय व्हील दिया गया है। जो ब्लॉक पैटर्न पर आधारित बनाया गया है बाइक का अट्रैक्टिव होने के पीछे का कारण इसके चौड़े और मोटे एलॉय व्हील है।  

CB500X को करेगी मार्केट से बाहर 

Honda NX 500 बाइक CB500X की तुलना में एक बेहद एडवेंचर और नेक्स्ट लेवल की बाइक है। फिलहाल  CB500X ने सुपर बाइक की दुनिया में अपना नाम जमा रखा है और आशा है कि Honda NX 500 इसे भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट से बाहर कर देगी। Honda NX 500 को ख़ासकर राइडर्स के लिए तैयार किया गया है। 

कितनी है Honda NX 500 की क़ीमत? 

यदि Honda NX 500 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत में आल्टो K10 या किसी अन्य ब्रांड की गाड़ी जो 5 लाख तक की कीमत में आती है, आराम से आ जाए। क्योंकि Honda NX 500 की क़ीमत 5,79,000 (5 लाख 79 हजार ) से लेकर 5,90,000 (5 लाख 90 हजार ) तक जाती है। 

इन्हे भी पड़े –

पापा की परियों की पहली पसंद, हीरो ने लांच कर दिया अपना सबसे सस्ता Hero Electric scooter 

Royal Enfield Guerrilla 450 रिव्यू: चौड़े टायरों वाली जबरदस्त बाइक आज हो गई लॉन्च, कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top