मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भी इस वर्ष काफी स्मार्टफोनस लांच किये। इसी बीच मोटरोला ने अपना नया Motorola razr 40 ultra स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ भारतीय मार्केट में उतर दिया है। यह एक फोल्डेबल स्माटफोन है जिससे ऑडियंस द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है…
Motorola razr 40 ultra review in Hindi: एंड्रॉयड स्मार्टफोंस का मार्केट गोली की रफ्तार से स्पीड पकड़ चूका है, दुनिया भर की टॉप रेटेड स्मार्टफोन मेकर कंपनी आए दिन अपने नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करके मार्केट में क्रांति ला देती है। उन्हीं में से मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भी इस वर्ष काफी स्मार्टफोनस लांच किये। इसी बीच मोटरोला ने अपना नया Motorola razr 40 ultra स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ भारतीय मार्केट में उतर दिया है। यह एक फोल्डेबल स्माटफोन है जिससे ऑडियंस द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, चलिए इसकी कीमत पर चल रहे डिस्काउंट पर नजर मार लेते हैं।
Motorola razr 40 ultra लॉन्च इन इंडिया
मोटरोला का सबसे सस्ता फोल्डेबल Motorola razr 40 ultra स्माटफोन भारतीय मार्केट में दस्तक दे चुका है। कंपनी ने इसमें अपने पुराने सभी मॉडलस की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम डिजाइन दिया है। स्मार्टफोन को काफी हल्का रखा गया है जो फोल्डेबल होकर आपकी पॉकेट में आसानी से घुस जाता है और आपको जेब में कुछ न होने का अहसास करवाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स दिए गए हैं।
कैसा है Motorola razr 40 ultra का डिज़ाइन?
डिज़ाइन के मामले में मोटोरोला ने अपने हर एक मॉडल में प्रत्येक कंपनी को पीछे छोड़ा है। उसी प्रकार कंपनी ने इस बार भी Motorola razr 40 ultra में एकदम रापचिक डिज़ाइन दिया है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पहली नजर में अपना दीवाना बना लेता है। कम्पनी ने Motorola razr 40 ultra को इंफिनिटी ब्लैक और विवा मजेंटा प्रीमियम कलर्स में लॉन्च किया है। दोनों ही कलरस देखने में बड़े प्यारे और यूनिक है।
Motorola razr 40 ultra कैमरा स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का आईएमएस 563 सेंसर के साथ लैस किया गया है। वहीं वहीं यदि बात करें अल्ट्रा वाइड कैमरे की तो इसे SK hynix hi335 सेंसर के साथ उपलब्ध करवाया है और इसी के बगल में एक फ्लैशलाइट दी गई है। बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोटोग्राफी के मामले में इसमें काफी फीचर्स दिए गए हैं जिनमे से ऑटो नाईट विजन, ड्यूल कैप्चर, स्मार्ट इरेज़र,बर्स्ट शॉट पिक्चर इत्यादि मुख्य है।
Motorola razr 40 ultra परफॉर्मेंस
जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते Motorola razr 40 ultra को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 + gen 1 SoC के दमदार प्रोसेसर से लैस किया गया है। स्मार्टफोन में आगे और पीछे गोरिल्ला विक्टस ग्लास लगाया गया है। वही जबरदस्त स्मार्टफोन 8GB रैम और 256 जीबी के वेरिएंट में उपलब्ध है।
Motorola razr 40 ultra डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस
Motorola razr 40 ultra में आपको 6.9 इंच की फोल्डेबल pOLED फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। यह क्लीन डिस्प्ले 360 hz की टच सेम्पलिंग के साथ-साथ 165 hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है और वहीं इसकी डिस्प्ले में आपको 1400 निट्स की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।
Motorola razr 40 ultra बैट्री स्पेसिफिकेशन और कीमत?
मोटरोला के इस फोल्डेबल स्माटफोन में आपको 3800 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है जो 30 W की फास्ट चार्जिंग और 5 W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वहीं यदि इसकी कीमत की बात करें तो Motorola razr 40 ultra को ₹89,999 रु. की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन यदि आप इसे अमेजॉन से बाय करते हैं और पेमेंट के आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग में लेते हैं तो आपको ₹7000 का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा और इसी के अलावा जियो और मोटोरोला द्वारा चलाये जाने वाले डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में बाय कर सकते है।
इन्हे भी पड़े –
Hyundai Alcazar का नया वर्जन आया, 5 धमाकेदार फीचर्स और चौंकाने वाली सिक्योरिटी के साथ!
नया धमाका! रियलमी Narzo N61 जानिए इसकी क़ीमत और धमाकेदार फीचर्स!