आ गया गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाने एक रापचिक लैपटॉप, नाम है Lenovo Legion 5 pro

Lenovo Legion 5 pro
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Lenovo Legion 5 pro: एक तरफ स्मार्टफोन की दुनिया की टेक्नोलॉजी में भगदड़ मची हुई है, और दूसरी तरफ लैपटॉप टेक्नोलॉजी भी किसी से कम नहीं। वर्तमान में कंपनीयां आपने इतनी जबरदस्त से जबरदस्त लैपटॉप लांच कर रही है, की जिनकी कीमत और परफॉर्मेंस को देखकर सर चकरा आ जाए। और आज हम आपके लिए एक ऐसे ही बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन और एकदम नेक्स्ट लेवल की परफॉर्मेंस वाले लेपटॉप के बारे में डिटेल लेकर आए हैं। जो गेमिंग की दुनिया में एकदम चैंपियन होने वाला है।

हम बात कर रहे हैं लेनोवो कंपनी के  Lenovo Legion 5 pro लैपटॉप की। जिसने मार्केट में लॉन्च होते ही गेमिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है। यह नवीनतम तकनीक पर आधारित फीचर्स के साथ लैस किया गया है। चलिए इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस पर नजर मार लेते हैं और जान लेते है की यह आपके लिए किस प्रकार बेहतर साबित हो सकता है?

Lenovo Legion 5 pro एक गेम चेंजर लैपटॉप 

यदि आप एडिटर हो या फिर गेमिंग के दीवाने हो,Lenovo Legion 5 pro आपके लिए एक बेस्ट चॉइस  हो सकता है। क्योंकि इस लैपटॉप को एकदम नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है।  जिसमें किसी प्रकार की कोई कमी देखने को तो नहीं मिलती है। इस लैपटॉप ने अपने फीचर्स के चलते लैपटॉप की आपार दुनिया में क्रांति सी ला दी है। इस लैपटॉप में चाहे आप प्रीमियम pro जैसे नेक्स्ट लेवल और हार्ड सॉफ्टवेयर  चलाएंगे या फिर हैव से हेवी गेम चलाएं इसमें सब मक्खन की तरह चलेंगे।

यहां तक की इस लैपटॉप में आप नेक्स्ट लेवल और बड़े स्तर की वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। टाइपिंग एक्सपीरियंस आपको काफी ज्यादा  शानदार मिलेगा जो रात को भी चमकता है। डिस्प्ले का तो क्या ही कहना, मतलब इतनी ज्यादा शानदार डिस्प्ले अपने आज तक नहीं देखी होगी। चलिए इसके सभी पहलुओं को बारीकी से समझ लेते हैं।

Lenovo Legion 5 pro detail 

मॉडल नेम  Lenovo Legion 5 pro
प्रोडक्ट  लैपटॉप
प्रोसेसर  11th जेनरेशन का इंटेल कोर I7-11800H का शानदार प्रोसेसर
डिस्प्ले साइज 16 इंच
चार्जिंग सपोर्ट 300 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 
SSD  1 TB
RAM  16 GB 
Price  1,64,000 रु.

Lenovo Legion 5 pro का डिजाइन कैसा है? 

डिजाइन के मामले में Lenovo Legion 5 pro एकदम रापचिक लैपटॉप है, जिसे देखकर हर कोई पूछेगा कि कितने का है? और कौन सा ब्रांड है?  लैपटॉप की तीनों साइड में काफी अलग-अलग प्रकार के पोर्ट्स लगाए गए हैं जिसमें तरह-तरह की यूएसबी केबल लगाने की जगह है। 16 इंच की मेट आईपीएस 165 hz QHZ प्लस रेजोल्यूशन और 500 निट्स की पिक ब्राइटनेस वाली फ्लेक्सिबल डिस्प्ले एकदम नेक्स्ट लेवल है।

डिस्प्ले की बैक साइड प्रीमियम लुक देती है। वहीं इसके कीबोर्ड में बेहतरीन लाइटिंग दी गई है जो रात में एक्सपीरियंस में कमी नहीं होने देती। मतलब आप नाइट में  बिना किसी लाइटिंग के भी लैपटॉप पर आसानी से काम कर सकते हैं। इस पर गेम खेलना मतलब गेमिंग इंडस्ट्री का प्रो प्लेयर बनना है।

इस लैपटॉप का ग्रे कलर काफी चमकीला है जो देखने में अट्रैक्टिव लगता है। वहीं इसके कीबोर्ड डार्क ब्लैक कलर के साथ दिए गया है जिस पर नंबरिंग तो एकदम साफ है ही,  इसके विपरीत उंगली को बटन पर रखते ही, बटन अपने आप दब जाता है। अगर बिना घूमाये फिराये सीधी बात कहें तो डिजाइन के मामले में यह लैपटॉप जल्द ही लैपटॉप इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा लेगा और हर एक गेमर यां वीडियो एडिटर की पसंद बन जाएगा। 

Lenovo Legion 5 pro की परफॉरमेंस 

इस लैपटॉप में आपको 11th जेनरेशन का इंटेल कोर I7-11800H का शानदार प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा जिसमें 16GB रैम मिलती है। SSD के मामले में यह 1GB के साथ आता है इसका जीपीयू नेक्स्ट लेवल का है। जिस वजह से इसमें हैवी से हैवी हार्डवेयर और हैवी से हेवी गेम बिल्कुल स्मूथली चलते हैं किसी प्रकार की कोई अड़चन या लेग करने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। हर एक काम में लैपटॉप काफी ज्यादा तेजतर्रार है।

 कितना है बैटरी बैकअप?  और क्या है अन्य फीचर्स? 

बैटरी बैकअप के मामले में यह आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। क्योंकि यदि आप इसमें ब्राइटनेस को 30 से 40% तक रखकर 15 से 20 तब टेब्स एक साथ खोलकर,कुछ एप्स बैकग्राउंड में भी चलाते हैं और कोई काम करते हैं तो आपको इसकी बैटरी मात्र 6 से 7 घंटे देखने को मिलती है इसकी विपरीत यदि आप गेम खेलते हैं तो आपको मात्र 4 से 5 घंटे की बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जो काफी कम है। 

फीचर्स के मामले में इतने सभी लैपटॉपस को पछाड़ने का मन बना लिया है। फीचर्स में 2 USB-A 3.2 Gen, HDMI 2.1 पोर्ट, थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट,USB-A 3.2 Gen इत्यादि पोर्ट्स और एक उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा इत्यादि शामिल है। 

कितनी है Lenovo Legion 5 pro क़ीमत? 

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए आपका बजट टाइट ही नहीं बल्कि बेहद टाइट होना चाहिए क्योंकि Lenovo Legion 5 pro कीमत 1,64,000 रुपए रखी गई है यानी की इस कीमत में साधारण लैपटॉप जो 20 से ₹25000 के आते हैं  वह 6  खरीदे जा सकते हैं। इसे आप किसी भी काम में यूज़ कर सकते हैं मतलब किसी भी। लेपटॉप 2.5 किलोग्राम के करीब वजन वाला है जो भारी जो सकता है। 

इन्हे भी पड़े –

OnePlus 12 की क़ीमत बूम से गिरी, आधी से भी कम क़ीमत में खरीदें ,जल्द करें बुकिंग 

बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रहा है, एप्पल IPhone 16 Pro Max, लॉन्च से पहले सामने आये इसके फीचर्स और specifications देखे,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top