इस समय फोर व्हीलर सेगमेंट में कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी काफी अधिक पहचान बना ली है और इसकी सबसे बेहतर कार Kia Seltos को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है, ऐसे में अब Kia द्वारा इसके हाइब्रिड वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जो कि, जल्द ही लोगों को देखने को मिलने वाली है, Kia Seltos अपना हाइब्रिड वर्जन लेकर आने वाला है, कंपनी के इस हाइब्रिड मॉडल को आने वाले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
Kia Seltos Hybrid मॉडल (Kia Seltos Hybrid Model)
जानकारी के लिए बता दे की Kia ने पिछले साल Kia Seltos फैसिलिटी को भी लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, उसी को देखते हुए अब हाइब्रिड मॉडल की डिमांड भी देखी जा रही है, ऐसे में कंपनी ने निर्णय लिया है की, मार्केट रिसर्च के अनुसार Kia Seltos भारत में Kia Seltos हाइब्रिड गाड़ी को लॉन्च करेगी, जो की और भी ज्यादा किफायती और शानदार होने वाली है।
KIA Seltos Specifications
ARAI Mileage | 19.1 kmpl |
Fuel Type | Diesel Engine |
Displacement | 1493 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Max Power | 114.41bhp@4000rpm |
Fuel Tank Capacity | 50 Litres |
Body Type | SUV |
Kia Seltos की फ्यूचर प्लानिंग (Future planning of Kia Seltos)
Kia कंपनी द्वारा बताया गया है की, अपकमिंग प्रोडक्ट कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग का हिस्सा है, कंपनी का लक्ष्य 2018 तक कंपनी अपने कई अलग-अलग तरह के हाइब्रिड मॉडल पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Kia Seltos के हाइब्रिड मॉडल को लेकर पुष्टि की है, लेकिन कुछ जानकारी से पता चला है कि, इस गाड़ी को साल के अंत तक हाइब्रिड मॉडल में कंपनी ला सकती है. हम सभी जानते हैं कि, इस समय इलेक्ट्रिक बाजार के अंदर मांग अस्थाई बनी हुई है, लेकिन हाइब्रिड कारो की मांग और इसकी लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ाते हुए देखी जा सकती है.
इस समय मौजूदा रेटिंग को देखते हुए हाइब्रिड मॉडल को KIA कंपनी लेकर आने वाली है, मौजूदा गैसोलीन मॉडल के साथ हाइब्रिड तकनीक Kia Seltos की पेशकश करके KIA का लक्ष्य उपभोक्ताओं को और भी बेहतर माइलेज और कई नए फीचर्स प्रदान करना है, ताकि उनके ग्राहकों को हाइब्रिड मॉडल की कार मिल सके.
Kia Seltos हाइब्रिड मॉडल इंजन पावर (Kia Seltos Hybrid Model Engine Power)
किया सेल्टो के हाइब्रिड मॉडल में इंजन पावर की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि, इस कंपनी 1.2 लीटर और 1.5 लीटर नेचुरल रेस्पिरेटेड इंजन विकल्प के साथ में ला सकती है. Kia के पास हाइब्रिड कार बनाने का भी अनुभव है, क्योंकि उसके पास ग्लोबल मार्केट में तकनीक है, आज Kia भारत में इसकी लागत को असंतुलित करने के तरीके पर भी ध्यान दे रही है, जिसमे हाइब्रिड मोटर और बैट्री पैक का द्वारा यह अपनी नई तकनीक से इसे और भी खास बना सके.
Kia Seltos हाइब्रिड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Features and Specifications of Kia Seltos Hybrid)
Kia Seltos हाइब्रिड के अंदर Hyundai KONA Hybrid में वर्तमान में इस्तेमाल किए जाने वाले परिचित 1.6-लीटर हाइब्रिड सिस्टम को शामिल किए जाने की खब देखि जा रही है, जिसमे आपको काफी बेहतर पॉवर 141bhp की शक्ति और 18.1 से 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी तक क्लेम की जा सकती है।
इसके साथ ही Kia विशेष रूप से सेल्टोस हाइब्रिड के लिए एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक ऑल-व्हील-ड्राइव (E-WD) सिस्टम भी डेवलप कर रही है। जिससे की यूरोप जैसे बाजारों की तरह ड्राइविंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाया जा सकता है, जिसमे ऑल-व्हील-ड्राइव वाहनों की काफी अधिक मांग देखि गयी है।
Kia Seltos हाइब्रिड कार की रेंज (Range of Kia Seltos Hybrid Car)
Kia Seltos की बात की जाए तो Kia कंपनी का उद्देश्य अपने ग्राहकों को काफी बेहतर अधिक रेंज प्रदान करना है, यदि यह हाइब्रिड मॉडल में कर लॉन्च होती है तो, ग्राहकों को इसमें पहले की तुलना में काफी अधिक माइलेज देखने को मिल जाएगा, मौजूदा वर्शन की तुलना में यह ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बढ़ा देगी, इसके साथ ही इसमें पावर को भी डेवलपर किया जाएगा और इसकी रेंज को बढ़ा दिया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक इस समय इस सेगमेंट की हाइब्रिड कारों की रेंज लगभग 25 से 28 किलोमीटर तक जाती है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, Kia Seltos हाइब्रिड गाड़ी की रेंज भी लगभग 25 से 28 किलोमीटर तक जा सकती है.
Kia Seltos की लॉन्च डेट और प्राइस (Launch Date and Price of Kia Seltos)
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक KIA कंपनी की तरफ से, Kia Seltos हाइब्रिड कार की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस समय बढ़ाते हाइब्रिड कारों के सेगमेंट को देखते हुए कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है और इसे 2025 में लॉन्च कर देगी, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मौजूदा , Kia Seltos को आप 10.90 रुपए तक खरीद सकते हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इसके आसपास ही इसके हाइब्रिड मॉडल की कीमत भी लॉन्च देखी जा सकती है।
इन्हे भी पड़े –