पापा की परियों का इंतजार खत्म, Honda कंपनी भारत में लॉन्च करेगी ₹40000 क़ीमत का 160 सीसी इंजन वाला stylo स्कूटर! 

Honda stylo 160
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पहले से ही होंडा एपोक्स  नाम की एक स्कूटर 155 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध है। और अपने पोर्टफोलियो का बेहतर बनाने के लिए होंडा नई स्टाइलो स्कूटर 160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ जल्द लॉन्च करने जा रही है 

Honda stylo 160: होंडा कंपनी बेहतरीन डिजाइन और माइलेज वाले स्कूटर व बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है होंडा द्वारा पहले भी एक्टिव,  Dio जैसे स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं और यह  काफी चर्चा में रहे हैं। क्योंकि होंडा कंपनी द्वारा स्कूटर का भारतीय मार्केट में काफी दबदबा है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा कंपनी अपना एडवांस डिजाइन वाला होंडा स्टाइलो 160 Honda stylo 160 स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। चलिए कीमत और अन्य फीचर्स से संबंधित सभी टॉपिक्स पर चर्चा करें।

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर (Honda stylo 160 scooter)

जैसा कि आप सभी को पता है की एक्टिवा स्कूटर को लोगों द्वारा कितना ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह एक हाई डिमांड और अधिकतम माइलेज वाली धाँसू स्कूटी है इसकी विपरीत होंडा बाइक आपको हर जगह देखने को मिल जाएगी चाहे पुराने समय से चल रही हाई डिमांड बाइक है हर कोई होंडा बाइक को पसंद करता है। इसमें कोई खेद नहीं है कि होंडा कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली हर एक स्कूटी बाइक ट्रेडिंग में नहीं चलती।

क्योंकि होंडा कंपनी अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए अधिक माइलेज की सुविधा के साथ-साथ एक्स्ट्रा मोड भी प्रदान करती है। ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसी के चलते होंडा कंपनी अपना नया स्टाइलो 160  के नाम से स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है हालांकि यह पहले से ही इंडोनेशिया मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी दबाकर बिक्री हो रही है। इसके विपरीत भारतीय मार्केट में पहले से ही होंडा एपोक्स नाम की एक स्कूटर 155 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध है। और अपने पोर्टफोलियो का बेहतर बनाने के लिए होंडा नई Honda stylo 160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ जल्द लॉन्च करने जा रही है।

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस 

ज़ब हम किसी भी वाहन को खरीदने का सोचते हैं तो कीमत देखने के बाद दूसरा कदम उसके फीचर्स के बारे में जानना होता है क्योंकि फीचर्स के चलते ही कोई भी वाहन बिकने के लायक होता है। यदि होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसको काफी शानदार फीचर्स के साथ ली किया गया है।Honda stylo 160 में आपको 159.9 किसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो आज तक होंडा द्वारा किसी भी स्कूटर में नहीं दिया गया। और इस इंजन के साथ पीजिएम -एफआई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह इंजन 15.4 ps की पावर 13.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क की बेहतर परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है।

इसके अतिरिक्त आपको स्टाइलो 160 में अन्य स्कूटर की तुलना में अधिकतम एवरेज के लिए एक सिस्टम दिया गया है जिसे आइडियल स्टॉप /स्टार्ट के नाम से जाना जाता है।

 इसमें आपको सामान्य बाइक्स की तरह ही 5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जिसमें आप 1 लीटर पेट्रोल से 45 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं यानी की पांच लीटर पेट्रोल की मदद से  225 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं। और स्टाइलो 160 की एवरेज  आपका दिल जीतने के लिए काफी है क्योंकि यह  सभी स्कूटर की तुलना में ज्यादा से ज्यादा एवरेज देती है।

कैसा है स्टाइलो 160 का डिजाइन?

चाहे कोई भी साधन हो उसे उसके रंग और डिजाइन को  देखकर ही पसंद किया जाता है इसी ट्रेंड का फायदा उठाते हुए होंडा ने अपने इस नए स्टाइलों 160 स्कूटर में काफी प्रीमियम लेवल का डिजाइन दिया है और इसकी लुक देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे क्योंकि इसमें ओवल शेप हेडलाइट के साथ एलइडी लाइट्स भी दी गई है जो इसको चमचमाता और प्रीमियम लेवल की लुक देता है। इसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिल जाती है जो काफी कंफर्टेबल फील देती है।

यह एक की- लेस स्कूटर है जिसमें डिजिटल कंसोल की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए इसमें आपको यूएसबी चार्जर का भी ऑप्शन मिल जाता है इसके अलावा टेलीफोटिक फ़्रंट फोर्क और रियल में मोनोशॉर्क सस्पेंस एडवांस फीचर्स दिए गए है।

Honda stylo 160 में आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है जो स्कूटर को उसी जगह जाम करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा सिंगल चैनल एबीएस और टीवीएस का फीचर भी दिया गया है।

कितनी होगी होंडा स्टाइलो 160 की कीमत?

 जैसा कि हमने आपको बताया कि होंडा की यह स्टाइलो 160 स्कूटर पहले से ही इंडोनेशिया के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और अगर इसकी इंडोनेशिया में कीमत की बात की जाए तो इंडोनेशिया में इसकी कीमत 1,45000 है। और होंडा कंपनी दोबारा इसके टॉप वैरियंट को 1,55000 में लॉन्च किया गया है यदि होंडा कंपनी शैली 160 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करती है तो इसकी शुरुआती कीमत  150000 के करीब होने की संभावना है ।

यह पोस्ट भी पड़े –

Ola S1 x इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के गिरे दम, बस इतने चंद रुपयों में खरीदा जा सकता है इसे, मौका हाथ से न गवाएं देखें पूरी डिटेल्स?

Bajaj Platina कम खर्चे में देगी ज्यादा माइलेज, देखे Bajaj Platina बाइक की खासियत, फीचर्स, डिजाईन और इसकी प्राइस 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top