Bajaj Pulsar NS200 और Apache RTR को टक्कर दे रही Honda Hornet 2.0, देखे इसकी खासियत और इसकी कीमत,

Honda Hornet 2.0
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर के मामले में काफी आगे बढ़ते हुए देखी जा सकती है और यह अपने बाइक्स को भी काफी अपडेट कर रही है, इसी कड़ी में कंपनी द्वारा 2023 में Honda Hornet 2.0 को लॉन्च किया है जो की, स्टेट फाइटर के रूप में डिजाइन की गई एक शानदार बाइक है, यह आज काफी बेहतर लुक के साथ मार्केट में देखी जा सकती है.

Honda Hornet 2.0 लॉन्च (Honda Hornet 2.0 Launched)

Honda की कंपनी ने अब तक बाइक सेगमेंट में काफी बेहतर गाड़ियां अब तक पेश की है और यह हर साल कुछ नया अपडेट इन की गाड़ियों में लेकर आता है।

इसी तरह से होंडा ने भारत में 2023 में Honda 2.0 को लांच किया है जो कि, अब तक की सबसे बेहतर बाइक में से एक मानी जाती है और इस बाइक को युवाओं के साथ-साथ सभी लोगों ने काफी पसंद किया है. आज हम आपको Honda की Hornet 2.0 के बारे में बताने वाले हैं जो की एक बेहतर बाइक में से एक मानी जाती है.

Honda Hornet 2.0 specifications

Engine Displacement : 184.4 cc
Mileage : Owner Reported45 kmpl
Seat height: 795 mm
Curb weight: 142 kg
Fuel economy: 45 km/l
Seat height: 795 mm
Max speed: 130 km/h

 

Honda Hornet 2.0 लुक और डिजाइन (Honda Hornet 2.0 Look and Design)

Honda Hornet 2.0 लुक और डिजाइन की बात की जाए तो होंडा की इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे नए डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलते हैं जो, कि काफी नए तरीके से अपडेट किए गए हैं, इसमें नए ग्राफिक्स, एक भरी फ्यूल टंकी आपको देखने को मिलती है, जिसका उद्देश्य बाइक को एक स्पोर्टी लुक प्रदान करना है और एक मजबूत रोड प्रजेंस को बढ़ाना है.

Honda Hornet 2.0

इसमें आप और एलइडी लाइटिंग सिस्टम विजिबिलिटी के मामले में भी इसकी स्टाइलिंग और इसकी वास्तविकता को और आधुनिक तरीके से देख सकते हैं. स्प्रेड शीट और टैंक प्लेसमेंट पर दी गई चाबी राइडर की सुविधा को और अधिक बढ़ती है.

इसका लुक आज युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और इस लुक में आपको रोड पर इसे चलाने का एक बेहतर अनुभव मिलता है. यदि आप स्पोर्टी लुक में किसी बाइक को पसंद करते हैं तो, Honda की यह Hornet 2.0 बाइक आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है.

Honda Hornet 2.0 के लेटेस्ट फीचर्स (Latest features of Honda Hornet 2.0)

Honda Hornet 2.0 में आपको कोई बेहतर और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि, आज के आधुनिक युग के अनुसार तैयार किये गए हैं, Honda Hornet 2.0 बाइक में आपको एलईडी हेडलैंप डोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वाल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, स्पी गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकारी को कंसोल में दिखाता है।

बाइक में एक इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया गया है। जिससे राइडिंग के दौरान आपका अनुभव और खास बनाता है।

Honda Hornet 2.0 पॉवर इंजन

पॉवर के मामले में Honda Hornet 2.0 बाइक काफी बेहतर है, यह मार्केट में मौजूद कई अन्य सेगमेंट की बाइक को काफी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. बता दे की, होंडा की इस बाइक में आपको 184cc सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो की काफी मजबूत पावर प्रदान करता है,

इसके साथ थी इसमें आपको 8500 rpm पर 14bhp और 6000 rpm पर 15nm की टार्क जनरेट करते हुए देखा जा सकता है. इंजन को नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के माध्यम से 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Honda Hornet 2.0 कलर ऑप्शन

युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस बाइक के अंदर आपको कई सारे बेहतर कलर ऑप्शन से मिलते हैं जो कि, आपको एक ही नजर में पसंद आने वाले हैं. कंपनी द्वारा इस मॉडल में आपको चार नए रंग मिलते हैं, जिसमें मैट संगरिया रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक शामिल है।

Honda Hornet 2.0 सुरक्षा फीचर

Honda Hornet 2.0 बाइक पूरी तरह से सुरक्षा फीचर से लेस होकर आती है, जिससे कि आपको बाइक राइडिंग के समय काफी आधुनिक तरीके से सुरक्षा मिलती है। इसके अंदर डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है,

साथ ही इसके फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, बेहतर सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल ABS जैसी खूबियां भी इसमें आपको देखने को मिलती है. Honda Hornet 2.0 में मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स मिलते हैं, जो इसके एमिशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं।

इन बाइक को दे रही टक्कर

भारतीय बाजार में Honda Hornet 2.0 का सीधा मुकाबला इस समय मौजूद TVS Apache RTR 200 4V , TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar NS200 जैसी बाइक से होता हुआ देखा जा सकता है. इस सेगमेंट मैं आपको कई सारी बाइक भारत में देखने को मिल जाएगी, लेकिन Honda की यह बाइक इन सभी से टक्कर लेते हुए नजर आ रही है.

Honda Hornet 2.0 की कीमत

Honda Hornet 2.0 बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस सेगमेंट में मोजूद अन्य बाइक की तुलना में काफी कम कीमत के साथ लांच किया गया है।

Honda Hornet 2.0 की एक्सेस शोरूम शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए से शुरू होती है, जिसके अंदर आपको चार कलर मिलते हैं. इसके साथ यदि आप इस बाइक को EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी कंपनी द्वारा कहीं ऑप्शंस प्रदान किए गए हैं.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Xoom 110cc स्टाइलिश और किफायती स्कूटर, देखे इसके शानदार फीचर्स और इसकी कीमत

KTM ने अपनी दमदार बाइक KTM Duke 125 को भारत में किया लॉन्च, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और जानें इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top