यदि स्कूटी लेने की बात आए तो एक्टिवा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, सिर्फ 15 से 20% लोग ही एक्टिव ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड की स्कूटी खरीदते हैं। क्योंकि एक्टिवा अपनी माइलेज के चलते मार्केट में छाई हुई है और इसकी बिक्री में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। और आपको पता ही होगा कि आजकल इलेक्ट्रिक वाहन हर किसी की पसंद बनते जा रहे हैं और हर कोई पेट्रोल डीजल वाले वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ स्थानांतरण कर रहा है।
इसी मेटर को समझते हुए होंडा कंपनी अपनी Honda Activa EV को 2025 की स्टार्टिंग या 2024 की एंडिंग में लॉन्च करेगी। यदि आपने एक बार इसके फीचर्स के बारे में सुन लिया तो आप अपनी पुरानी bike या पेट्रोल वेरिएंट वाली एक्टिवा सेल करने के लिए तैयार हो जाएंगे। क्योंकि यह पेट्रोल वाली एक्टिवा से कई गुना ज्यादा रेंज देने में सक्षम है।
Honda Activa EV
चाहे रोजमर्रा की जिंदगी में वर्क या ऑफिस जाने की बात आए या फिर बच्चों की स्कूल या कॉलेज जाने के बात आये, और टू व्हीलर लेने की प्लानिंग हो तो एक्टिवा उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है। और यदि आप एक्टिवा स्कूटी खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आपके लिए यहां एक खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा कंपनी जो एक्टिव की पेट्रोल वाली स्कूटीयां बनाती है ने अपनी इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटी को लांच करने की घोषणा कर दी है जो पहले वाले एक्टिवा मॉडल से कई गुना ज्यादा बेहतरीन है।
यह स्कूटी पॉकेट फ्रेंडली तो है ही बल्कि इसमें आपको काफी फीचर्स दिए गए हैं और पेट्रोल वाली एक्टिवा से काफी हल्की भी है। जिसे लड़कियां आसानी से चला सकती है। पेट्रोल वाली एक्टिवा की तुलना में इलेक्ट्रिक एक्टिवा को चलाना काफी ज्यादा आसान है तो चलिए इसके फीचर्स पर नजर डालकर इसकी कीमत देख लेते हैं।
Honda Activa EV का विवरण
मॉडल नाम | Honda Activa EV |
बैटरी शमता | 1000W |
चार्जिंग टाइम | 4 घंटे |
फ़ास्ट चार्जिंग टाइम | 2.3 घंटे |
पावर मोड़ रेंज | 80 km |
इको मोड़ रेंज | 90 km |
Honda Activa EV की परफॉर्मेंस?
आपको Honda Activa EV को खरीदने से पहले इसकी परफॉर्मेंस और रेंज को देख लेना चाहिए, ताकि आप इसे खरीदने जाने पर अपनी स्पीड को बढ़ा पाए। Honda Activa EV में 1000W की बैटरी दी गई है जो मात्र 12 किलोग्राम की है।और बैटरी 5hp की पावर और 9 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।
यदि आप इसे साधारण चार्जर की मदद से चार्ज करते हैं तो इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लग सकता है और यदि आप फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हैं तो इसके मात्र 2.3 घंटे में ही फुल चार्ज होने का कम्पनी दावा कर रही है। इसमें आपको एक ड्राइविंग कंसोल मीटर दिखाई देगा जो आपके किलोमीटर स्पीड को दर्शाता है।
Honda Activa EV की रेंज?
किसी भी वहां को खरीदने से पहले उसकी रेंज या माइलेज की बात की जाती है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना Honda Activa EV में आपको दो ड्राइविंग मोड देखने को मिलते हैं। जो की इको मोड और पावर मोड है। यदि आप एक मोड को ऑन करके स्कूटी चलाते हैं तो आपको लगभग 90 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है और यदि आप पावर मोड ऑन करके यात्रा करते हैं तो आपको 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
बस फर्क इतना है कि पावर मोड पर इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है और इको मोड पर इसके टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। जो एक स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट के लिए काफी है।
Honda Activa EV कोनसे मॉडल पर आधारित?
ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक हमने पता लगाया है कि इसकी बैटरी और अन्य कंट्रोलर पार्ट चीन से मंगाए गए हैं, और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को जापान की स्कूटी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित बनाया गया है लेकिन पूरा डिजाइन भारत का है। कंपनी द्वारा पुरानी एक्टिवा मॉडल के ही डिजाइन को लिया गया है और नाम मात्र के समान परिवर्तन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 24Ah li- फेरोफास्फेट बैटरी का उपयोग किया गया है।
पेट्रोल मॉडल की एक्टिवा का वजन 110 किलोग्राम था लेकिन इलेक्ट्रिक एक्टिवा का वजन घटकर मात्र 70 किलोग्राम कर दिया है। इसलिए कमजोर से कमजोर व्यक्ति इससे गिरने से संभाल सकता है और आसानी से चला सकता है।
Honda Activa EV बिलकुल शांत
Honda Activa EV इतनी शांत है कि यदि आप होरन नहीं बजाते तो आपके आने की भनक तक नहीं लगती, हमें इसका यही फीचर काफी शानदार लगता है और इसी फीचर के कारण लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं
Honda Activa EV की क़ीमत?
Honda कम्पनी द्वारा Honda Activa EV की भारतीय मार्किट में एक्स शोरूम क़ीमत 1.10 लाख रु. रखी गई है। और बताया जा रहा है की इसे 2025 के शुरू होने से पहले या जनवरी 2025 में लॉन्च किया जायेगा। जिसे खरीदना कोई घाटे का सोढा नहीं है। बल्कि एक लाभकारी डील है।
इन्हे भी पड़े –