इस समय यदि आप अपने लिए किसी नई बाइक की तलाश कर रहे हैं और आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो की पावरफुल होने के साथ साथ कई फीचर्स से लेस हो तो आज हम आपको Hero Xtreme 125R के बारे में बताने वाले हैं, हीरो कंपनी के द्वारा जब से इस बाइक को लांच किया गया है, तभी से इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. इसके अंदर आपको काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे जो कि, आपकी रीडिंग अनुभव को और भी काफी बेहतर बनाते हुए देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही इसका अट्रैक्टिव लुक आपको और भी काफी ज्यादा पसंद आएगा, आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ खास बाते,,
Hero Xtreme 125R Launch
Hero कंपनी द्वारा अब तक भारतीय बाजार में कई बाइक को पेश किया गया है जो कि, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। ऐसे में हाल ही में Hero Xtreme कंपनी ने एक नई स्पोर्ट्स बाइक Hero Xtreme 125R को भी लॉन्च किया है. यह बाइक आज टीवीएस राइडर को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है, इस बाइक के अंदर आपका आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ शानदार लुक और बेहतर माइलेज देखने को मिल रहा है. इसकी एडवांस तकनीक की सुविधा इसे अपनी श्रेणी में एक खास बाइक बनाती है.
Hero Xtreme 125R Specifications
Mileage (Overall) | 66 kmpl |
Displacement | 124.7 cc |
Engine Type | Air Cooled 4 |
Stroke Max Power | 11.55 PS @ 8250 rpm |
Max Torquex | 11.55 PS @ 8250 rpm |
Drum Fuel Capacity | 10 L |
Hero Xtreme 125R डिजाईन (Hero Xtreme 125R Design )
Hero Xtreme 125R बाइक के अंदर आपको काफी आक्रामक और स्पोर्टि डिजाइन देखने को मिलता है जो कि, इसे और भी बेहतर बनाता है। यदि आप इस बाइक को देखेंगे तो यह किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं लगती है. साथ ही इसे कई कलर वेरिएंट में भी अब तक लॉन्च किया जा चुका है।
इस बाइक में आपको LED प्रोजेक्टर हैंडल के साथ LED टेल लैंप डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एजेंट लैंप इसे और भी बेहतर बनाता है. इसमें स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स के साथ ही टायर हगर और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट मफलर इसके लुक को और निखरे हुए देखा जा सकता है।
इसका स्पोर्टी लुक इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है, साथ ही इसके कलर वेरिएंट और इसका डिजाइन भी लोगों को पसंद आया है. इसमें 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक ABS के साथ मिलते है, वही इसके 120/80-17 रियर टायर और मोनोशॉक सस्पेंशन इसे और भी मजबूत बनाते है।
सीट, कंफर्ट और हैंडलिंग (Seats, Comfort and Handling)
Hero Xtreme 125R बाइक के स्पोर्टी लुक के साथ साथ इसको और भी बेहतर बनाती है, इसकी हैंडलिंग। आप चाहे सिटी में चला रहे हों, भारी ट्रैफिक में हो या फिर आप हाइवे पर , आपको इसकी हैंडलिंग काफी अच्छी लगती है। इसमें लगी सीट हाइट छोटी हाइट वाले राइडर भी काफी कंफर्ट फील करवाएगी, जिससे राइडिंग का मजा दोगुना हो जाता है।
आप कॉर्नरिंग हो या हाई स्पीड, आपकी इस बाइक पर मजबूत पकड़ रहती है और चलाते समय काफी बेहतर और आरामदायक अनुभव मिलता है। इसके साथ ही इसमे मोजूद राइडर सीट की पोजिशनिंग और कंफर्ट सही है और राइडर के साथ ही राइडर को पैर रखने में भी किसी प्रकार की परेशानी नही होगी।
Hero Xtreme 125R सेफ्टी फीचर्स (Hero Xtreme 125R Safety Features)
Hero Xtreme 125R बाइक में आपको पावरफुल इंजन और काफी तेज रीडिंग सुविधा मिलती है, हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को ग्राहक की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए तैयार किया है, जिसके अंदर आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है. साथ ही इसके अंदर आपको हाइड्रोलिक टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन के साथ आपको सुरक्षित raiding का अनुभव मिलता है, वहीं इसमें काफी स्टाइलिश परफॉर्मेंस के साथ आपको कंफर्टेबल फीचर प्रदान किए गए हैं जो कि, आपकी सेफ्टी सुरक्षा का काफी ध्यान रखते हैं ऐसे में यह बाइक आपके लिए काफी खास होने वाली है।
पॉवरफुक इंजन और बेहतर माइलेज (Powerful Engine and Better Mileage)
Hero Xtreme 125R बाइक के इंजन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको 125cc का इंजन प्रदान किया जा रहा है, यह मजबूत परफॉर्मेंस और स्मूथ राइडिंग देने में मदद करता है, जिसके अंदर आपको 11.39bhp की पॉवर और 10.5nm का टार्क जनरेट करता है, वही माइलेज की बात की जाए तो पावर के साथ-साथ यह बाइक काफी बेहतर माइलेज भी प्रदान करती है.
ऐसे में आम लोगो के लिए यह काफी खास बनी हुई है. इस बाइक का माइलेज काफी ज्यादा अच्छा है जो, लंबे सफर में भी आपको 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से प्रदान करता है जो कि, इस एक इकोनॉमिकल बाइक बनाता है.
Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत (Hero Xtreme 125R Bike Price)
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ज्यादा नहीं है, बताया जा रहा है कि, Hero Xtreme 125R की कीमत मात्र 95000 से शुरू होती है जो की, 1 लाख रूपए तक जाती है, वहीं इस सेगमेंट में यह बाइक काफी कम कीमत के साथ काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करते हुए देखी जा सकती हैं.
हीरो की यह बाइक अपने आधुनिक फीचर्स, शानदार इंजन पावर और बेहतर माइलेज के साथ बाजार में मोजूद TVS Raider को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है। आप भी इस बाइक को अपने लिए आसान किस्तों में भी खरीद सकते है।
इन्हे भी पड़े –
अपने ही पुराने स्प्लेंडर मॉडल को मात देने आ रही है Hero Splendor electric bike, देगी 250 km की रेंज