देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero मोटोकॉर्प की तरफ से अपनी नई बाइक 440 को लॉन्च करें किया गया है, जिसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं इस समय आपको कंपनी द्वारा कहीं ऑफर भी प्रदान किये जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस बाइक को अपने लिए खरीद सकते हैं.
यह बाइक Hero Mavric X440 मोटोकॉर्प की एक बेहतर बाइक में से एक मानी जा रही है, जिसे युवाओं द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है, आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से,,
Hero Mavric X440 लॉन्च (Hero Mavric X440 Launched)
भारत में यह सबसे सस्ती 440cc बाईक्स के रूप में जाने जा रही है, कंपटीशन की बात की जाए तो या आज भारत में कई खास बाइक्स का भी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है. प्रीमियम बाइक सीमेंट की बात की जाए तो हीरो द्वारा लांच की गई 440cc बाइक आपको काफी शानदार डिजाइन लुक और पावरफुल इंजन के साथ मिलते हुए देखी जा सकती है.
इस बाइक को साल की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च कर दिया गया था, वहीं अब इसे डिलीवरी के लिए भी शुरू हो चुकी है. इसके अंदर आपको कई सारी खूबियां मिलते हुए नजर आ रही है. यह प्रीमियम सेगमेंट में एक शानदार बाइक है जो कि, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है, आइये जानते हैं इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,
Hero Mavric X440 specifications
Displacement | 440 cc |
Engine Type | Single Cylinder, Air-Oil cooled, SOHC Engine |
Max Power | 27.36 PS @ 6000 rpm |
Front Brake | Disc |
Fuel Capacity | 13.5 L |
Price | 1,99,000 |
Hero Mavric X440 दमदार इंजन (Hero Mavric X440 Powerful Engine)
सबसे पहले Hero Mavric X440 बाइक की बात की जाए तो इसमें आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाएगा. बता दे की Mavric 440 को हीरो-हार्ले की साझेदारी के साथ में बनाया गया है। इनका इंजन मेन फ्रेम और ब्रेक एक जेसा हैं। इसमें दिया गया 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन सबसे बड़ा है। इसका इंजन 440cc का मिलता है जिसके अंदर आपको 27bhp पावर और 36nm का टार्क मिल जाता है.
इस बाइक का इंजन को ऐड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए केलिब्रेट किया गया है जो, शहरी इलाकों और एक्सप्रेसवे पर राइडिंग के मामले में काफी ज्यादा बेहतर अनुभव आपको प्रदान करता है. यह लॉन्ग राइड के लिए काफी बेहतर इंजन माना गया है, आप इसमें लंबी दूरी की यात्रा आसानी से आरामदायक तरीके से तय कर सकते हैं,
Hero Mavric X440 लेटेस्ट फीचर्स (Hero Mavric X440 Latest Features)
Hero Mavric X440 बाइक में इस्तेमाल किए गए बेहतर फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फ्रंट में आपको 43mm के टेलीस्कोप और रियल में साथ स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉप ऑब्जर्वर दिए गए हैं. साथ में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में आपको 320mm डिस्क और ड्यूल चैनल ABS दिया गया है. वही बाइक में को 35 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स भी मिलते हैं जो कि, इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
इसमें आपको लो फ्यूल इंडिकेटर, ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स LED लाइट्स डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई और भी फीचर्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही इसमे इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, और प्रीलोडेड 7 स्टेु ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर और हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स हैं।
Hero Mavric X440 मॉडर्न और खास डिजाइन (Hero Mavric X440 Modern and Special Design)
आपको बता दे की हीरो की Hero Mavric X440 बाइक में आपको काफी बेहतर और मॉडल में डिजाइन देखने को मिलने वाला है. यह पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ स्टाइल और ऑल टाइप ऑल मेटल बॉडी मॉडर्न और यूजफुल डिजाइन के साथ कटिंग एज टेक्नोलॉजी से ली है.
इस धातु बाइक को आप हाईवे राइट्स के लिए एक शानदार बाइक का सकते हैं. इसका लिंक और इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है साथ इसमें आपको पांच कलर ऑप्शंस भी कंपनी की तरफ से प्रदान किए गए हैं. इसमें फ्रंट में आपको गोल हेडलाइट नजर आएगा, इसके साथ ही आपको बड़ी टंकी इस बाइक को और भी बेहतर लुक प्रदान करती है.
इन बाइक को दे रही टक्कर
Hero Mavric X440 के कंपटीशन की बात की जाए तो आज भारत में कई खास बाइक्स का भी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है, जिसमे होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट, हार्ले-डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 ड्यूक, , क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, स्पीड 400 जैसी बाइक्स है.
बाजार में मौजूद इन बाइक को यह अपने प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन की वजह से टक्कर देते हुए नजर आ रही है. वहीं इसकी प्राइस अन्य 400cc सेगमेंट की तुलना में काफी कम देखी गई है, 440cc में यह बाइक आपको कम फीचर्स में काफी बेहतर ऑप्शंस उपलब्ध करवा रही है
Hero Mavric X440 की कीमत (Hero Mavric X440 Price)
Hero Mavric X440 बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इस बाइक को 14 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन डे के मौके पर लॉन्च किया गया था, वही इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,99,000 रखी गई है. जानकारी के लिए बता दे की हीरो की इस फ्लैगशिप बाइक में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें बेस वेरिएंट की एक शोरूम कीमत 1,99,000 हजार रुपए है.
वही मिड वेरिएंट की कीमत 2,14,000 रखी गई है. उसके साथ ही इसके टॉप वैरियंट की बात की जाए तो, इसमें आपको 2,24,000 की कीमत के साथ इसे लॉन्च किया गया है. इस बाइक में आपको 5 कलर ऑप्शंस भी मिल जाएंगे.
और पोस्ट देखे (Read More) –
Bajaj लेकर आ रहा अपनी नई बाइक Bajaj new 125cc retro bike जिसका लुक कर देगा आपको दीवाना