सडको पर धूम मचाने आ गयी नई Hero Hunk, मिलेगे कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

Hero Hunk 2024
2/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में युवाओं द्वारा एसी बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जो की, लुक में भी काफी बेहतर हो और उसमें पावर भी काफी अधिक मिलता हो, आज हम आपको एक एसी ही Hero की बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो, इन दोनों ही खासियतों को पूरा करती है. आज हम Hero Hunk 2024 की बात कर रहे हैं जो की 150CC के साथ देखी जा सकती.

Hero Hunk 2024

Hero Hunk 2024 बाइक इस समय लोगों की पसंदीदा बनी हुई Hero Hunk एक बार फिर से कई बेहतर फीचर्स के साथ लांच होने वाली है, जिसमे आपको कई फीचर्स देखें को मिल जायेगे। बता दे की यह बिएक TVS अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक नजर आती है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाकर फिर से लोगों के सामने पेश किया गया है, जिसमें आपको कई नए फीचर देखने को मिल जाएंगे। Hero Hunk बाइक के लुक की अगर बात की जाए तो काफी बेहतर है।

बेहतर यूनिक डिजाइन (Better unique design)

Hero Hunk बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया जा रहा है, जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर आसानी से जा सकते हैं। इसके साथ ही इस समय इस बाइक को लेकर कई सारी खबरें भी सामने आ रही है, वहीं इसके कुछ फोटो में आप इसके यूनिक डिजाइन भी देख सकते हैं।

Hero Hunk फीचर्स (Hero Hunk 2024)

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कोई स्टैंडर्ड फीचर्स नजर आने वाले हैं जो कि, इसे और भी बेहतर बाइक बनाते हैं। यह बाइक में आपको नेविगेशन, रीडिंग मोड मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो मीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड, इंजन ओन ऑफ बटन और कई टेक्नोलॉजी से भरे स्टैंडर्ड फीचर नजर आने वाले हैं।

Hero Hunk इंजन (Hero Hunk Engine)

Hero Hunk 2024 में आपको बेहतर मजबूत इंजन नजर आने वाला है, इसमें आपको 150cc का bs6 इंजन दिया जा रहा है, जिसके साथ में 8500rpm पर 15bhp का पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। हीरो की माइलेज की बात की जाए तो यह अन्य गाड़ी के मुकाबले काफी अच्छा माइलेज प्रदान कर रहा है।

इसके साथ ही इसके पुराने मॉडल में आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता था, वही आप टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है, ऐसे में इस बाइक में अब आपको 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से कम्पनी द्वारा देने का दावा किया जा रहा है।

Hero Hunk कीमत (Hero Hunk 2024 Price)

Hero Hunk 2024 बाइक की कीमत की बात की जाए तो हीरो बाइक की एक शोरूम कीमत ₹99000 बताई जा रही है। इस समय यह बाइक मोजूद टीवीएस अपाचे, पल्सर n160 और होंडा SP जैसी बाइकको टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

इन्हे भी पड़े –

Royal Enfield के पसीने छुड़ाने आ गई यामाहा की धांसू बाइक Yamaha XSR 155, क्या ही गजब डिज़ाइन 

कमाल का Ola E-स्कूटर: 150 किमी की रेंज सिर्फ 5 घंटे चार्जिंग में, कीमत सुनकर नहीं होगा यकीन!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top