हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Glamour Bike को दो नए वेरियंट के साथ, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और इसकी कीमत,

Hero Glamour Bike
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में कई बाइक निर्माता अपनी नई-नई बाइक को लॉन्च करते हुए देखे जा सकते हैं, इस तरह से भारतीय बाजार में सालों से अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) द्वारा भी अपनी नई ग्लैमर को लांच किया गया है,

जिसमें आपको काफी अधिक फीचर्स और कई नए वेरिएंट्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे, हीरो ग्लैमर बाइक को आज युवाओं के बीच में काफी पसंदीदा बाइक माना जाता है। इसका कारण इसकी मजबूती और इसका बेहतर माइलेज है।

Hero Glamour Bike

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) द्वारा हीरो ग्लैमर बाइक में अब तक कई मॉडल इस रेंज में लॉन्च कर दिए हैं और हाल ही में उन्होंने अपने नए मॉडलों को भी इसमें नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। आप इस गाड़ी को खरीदने से पहले आप इसके बारे में पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

Hero Glamour डिज़ाइन

आज कई सारी बाइक जैसी है, जिन्हें युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प द्वारा भी अपने नई बाइक Hero Glamour  को भी डिजाइन किया है ताकि है, सभी को पसंद आ सके। इस मोटरसाइकिल में अब आपको चेकर्ड स्ट्राइप्स के साथ अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ आती है।

इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी विभिन्न जानकारी दिखाता है।

इसके अलावा आप इसके नए मॉडल में  मोबाइल डिवाइस को चार्ज कर सकते है, इसमें आपको  एक USB चार्जर भी दिया गया है, हीरो ने इस समय इसके नए मॉडल में राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई को भी  8 मिमी और 17 मिमी कम कर दीया है, जिससे यह काफी ज्यादा स्टाइलश लुक के साथ नजर आती है।

Hero Glamour Specifications 

Feature Specification
Mileage (Overall) 55 kmpl
Engine Type Air cooled 4 stroke
Number of Cylinders 1
Max Power 10.53 PS @ 7500 rpm
Max Torque 10.4 Nm @ 6000 rpm
Front Brake Disc
Fuel Capacity 10 L

Hero Glamour Bike का दमदार इंजन और माइलेज

Hero Glamour Bike में सबसे पहले हम इसके इंजन और इसके माइलेज की बात की जाए तो, यह अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा पावरफुल है और काफी अधिक माइलेज भी प्रदान करती है। 2023 में हीरो ग्लैमर को लांच किया गया था, जिसमें उसे 125cc  के साथ उतारा गया था, जिसमें सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है

जो, एयर कूल्ड है या इंजन 7500 RPM पर 10.68 bhp की पावर देने में सक्षम है और 6000 RPM पर 60।6nm   का पिक टॉक देने में सक्षम है। यह हीरो के i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है और इंजन अब OBD2 के अनुरूप है,

इसके साथ ही बता दे की यह बाइक E20 ईंधन पर भी चल सकटी है। वही Hero Glamour Bike के दमदार माइलेज की बात की जाए तो कम्पनी इसमें 63 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने का दावा करती हैं, जो की आज के महंगाई के अनुसार काफी बेहतर है।

Hero Glamour Bike वेरियंट

वही Hero Glamour Bike के वेरिएंट की बात की जाए तो इस समय इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें ड्रम और डिस दोनों शामिल है हीरो ग्लैमर ड्रम वेरिएंट की कीमत आपको डिस्क वेरिएंट से थोड़ी कम नजर आने वाली है,

Hero Glamour Bike

लेकिन अधिकतर इसके सभी फीचर्स एक समान ही नजर आते हैं। हीरो ने वही अपडेटेड  मोटरसाइकिल के लिए तीन नए कलर स्कीम भी पेश की है जिसमें, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल किये है, जो की आज के युवाओ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

Hero Glamour बाइक लेटेस्ट फीचर्स

Hero Glamour बाइक में आधुनिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है जो कि, इस बाइक को और भी खास बनाते हैं। यह बाइक आज अपने फीचर्स की वजह से बाजार में उपलब्ध कई, 125 सीसी बाइक को टक्कर देते हुए नजर आती है।

वहीं इसके खास फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर आपको  एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर,  डिजिटल कंट्रोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,ऑडोमीटर, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस, वन टच सेल्फ स्टार्ट, के साथ इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, और साइड इंडिकेटर जैसे कई नए आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेगे जो की इसे और भी ख़ास बनाते  है।

Hero Glamour Bike में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट को किया शामिल

2024 हीरो ग्लैमर के लुक-डिजाइन और फीचर्स में कई नए अपडेट आपको देखने को मिल जायेगे। इसमें नए डिजाइन एलिमेंट के साथ ही अब नया डिजिटल कंसोल, दिया है, इसके साथ ही इडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम वाली i3S टेक्नॉलजी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां भी इसमें जोड़ दी गई हैं।

Hero Glamour बाइक की कीमत

Hero Glamour मोटरसाइकिल के अपडेटेड मॉडल को इस समय भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो वेरिएंट्स आपको देखने को मिलते हैं इसमें पहले ड्रम और दूसरा डिस्क नजर आता है, वहीं इनकी कीमत की बात की जाए तो दोनों की कीमत में भी कुछ ज्यादा अंतर आपको देखने को नहीं मिलेगा।

नई ग्लैमर 125cc ड्रम वेरिएंट की एक ही शोरूम प्राइस इस समय 82,348 रखी गई है। इसके साथ ही इसके डिस्क वेरियंट भी इसमें पेश किया गया है, इसके डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 86,348 रखी गई है। यह दोनों ही बाइक लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है, आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Yamaha FZ बाइक को टक्कर देने के लिए मार्किट में आ गयी Bajaj Pulsar N150 Bike, देखे इसके आधुनिक फीचर्स, पावर और इसकी कीमत,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top