इस समय डीजल और पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सभी लोग इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की और कदम बढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं. आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आपको कई सारे स्कूटर और बाइक देखने को मिल जाएगी, इसी कड़ी में अब Hero Electric द्वारा भी अपनी नई स्कूटर को पेश किया गया है जो कि, आपको काफी कम कीमत में काफी बेहतर रेंज प्रदान करने वाली है. आइये जानते हैं इस नए हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस और इसके खास फीचर्स के बारे में विस्तार से,,
Hero इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर (Hero Electric NYX HS500 ER)
जानकारी के लिए बता दे कि, आज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में हीरो कंपनी पूरे लाइनअप में भारतीय बाजार में कुल 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचते हुए नजर आती है और हाल ही में उन्होंने एक और अपना धांसू स्कूटर Hero Electric NYX HS500 ER पेश किया है जो की, काफी दमदार बताया जा रहा है. आज हम आपको इस हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज स्पीड और चार्जिंग टाइम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप भी स्कूटर को खरीद सकते हैं.
हाई-टॉर्क ई-स्कूटर (High-Torque E-Scooter)
हीरो इलेक्ट्रिक कम्पनी द्वारा बताया गया है, कि Nyx-HX सीरीज एक हाई-टॉर्क ई-स्कूटर है। इस स्कूटर को खास कर इसलिए बनाया गया है, जिससे यह भारी से भारी सामान को भी यह आसानी से लोड कर चल सकता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में पीछे की सीट को स्प्लिट किया जा सकता है, जिससे यह बैठने और सामान लादने के लिए एक शानदार वाहन के रूप में काम कर सकते है।
हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का कहना है कि Nyx-HX को अलग-अलग व्यावसायिक जरूरतों के लिए 10 से अधिक एप्लिकेशन के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है, जो की आपकी कई साड़ी जरूरत को पूरा करने में सक्षम है।
दमदार बेहतर स्पीड और रेंज (Powerful, Better Speed and Range)
Hero Electric NYX HS500 ER इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको काफी बेहतर स्पीड मिल रही है, यह स्कूटर 42 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है, साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह रेंज में भी काफी अच्छी है. इसके अंदर आपको रेंज 138 किलोमीटर तक की मिलती है, वहीं इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने में मात्र 4 से 5 घंटे तक का ही समय लेती है, ऐसे में यह आज आम लोगों के लिए काफी के फायदे और बेहतर स्कूटर माना जा रहा है.
Hero Electric NYX HS500 ER बैटरी बैकअप
Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो, इसमें आपको 51.2 वाट का डबल बैटरी देखने को मिल रहा है जो कि, इसको काफी बेहतर पावर प्रदान करने में सक्षम है, साथ ही यह काफी ज्यादा वजन लेने में भी सक्षम है।
Hero Electric NYX HS500 ER की कीमत (Hero Electric NYX HS500 ER Price)
Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, अन्य स्कूटर की तुलना में इस स्कूटर की कीमत काफी कम देखी जा रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 86,540 रखी गई है, साथ ही आप इसे आसान EMI किस्तों में भी ले सकते हैं.
इन्हे भी पड़े –
Maruti brezza रिव्यू : क्या यह SUV आपके लिए एक बेस्ट चॉइस?
पापा की परियों की पहली पसंद, हीरो ने लांच कर दिया अपना सबसे सस्ता Hero Electric scooter