Google ने लांच किया अपना लेटेस्ट फ्लेगशिप स्मार्ट फ़ोन Google Pixel 8, जाने इसकी खुबिया और इसकी कीमत के बारे में

Google Pixel 8
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

गूगल द्वारा लांच किया गया इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल Google Pixel 8 इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह  स्मार्टफोन कई  सारी सुविधाएं लेकर आया है, इसके साथ इसमें आपको कोई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि, इसे  युवाओं की पहली पसंद बनता है.

आपको बता दे कि इसी साल Google Pixel 8और Google Pixel 8 Pro  दोनों को लांच किया गया है और यह काफी आकर्षक भी है. आज हम आपको Google Pixel 8  से जुड़े हुए सभी फीचर्स और इसकी खूबियों के बारे में बताने वाले हैं.

Google Pixel 8 डिज़ाइन और लुक

सबसे पहले हम Google Pixel 8  की डिजाइन और इसकी डिस्प्ले के बारे में बात करने वाले हैं जो की, काफी बेहतर है डिजाइन के मामले में गूगल का Google Pixel 8, फोन Google Pixel 7 से कई बड़े बदलाव लेकर आया है, सर्च  दिग्गज ने डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव करके इसे पेश किया, लेकिन इसके हैंडसेट का आकार पहले की तुलना में थोड़ा कम होते हुए देखा गया है. इसमें नया फोन पकड़ने में भी ज्यादा आरामदायक है.

Google Pixel 8 Specifications –

Display – Full-screen 6.2-inch
weight4 5.9 height x 2.8 width x 0.4 depth (in)
Battery  4575 mAh6 (Minimum 4485 mAh)
Memory and storage   8 GB LPDDR5X RAM, 128 GB/256 GB
Processor Google Tensor G3
Camera  50 MP Octa PD Wide Camera

 

Google Pixel 8 Display

इसके अंदर ग्लास बैक और मेट अल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो पिछले साल के मॉडल से काफी मिलता-जुलता है. हालाँकि  इस बार रियल ग्लास पैनल के कोनो और ज्यादा गहरा कम मिलते हुए देखा जा सकता है, पीछे की तरफ कैमरा बार पिक्सल 7 की तुलना में और भी ज्यादा मोटा है.

Google Pixel 8 के अंदर आपको  6.2-इंच की FHD+ OLED 120Hz स्क्रीन मिलती है जो की  गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ प्रदान की गयी है और इसमें 2,000nits की पीक ब्राइटनेस देखि जा सकती है, जो इसकी क्वालिटी को और अधिक बढ़ा देती है.

वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस से युक्त  (With Water and Dust Resistance)

Google का यह फ़ोन IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिससे आप Pixel 8 को बारिश में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि, मैं फ़ोन को बारिश में या लंबे समय तक पानी के अंदर इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है,

वही आप इस फ़ोन को लेकर स्विमिंग पूल में कुछ तस्वीरें लेने के लिए तैयार हो सकते है. लेकिन Pixel 8 को पानी के अंदर ले जाने से पूरी तरह बचें। इस तरह से इसमें आपको कुछ नए अपडेट देखने को मिल जायेगे जो इसे और बेहतर फ़ोन बनाते है.

Google Pixel 8   प्रोसेसर (Google Pixel 8 Processor)

इस Google Pixel 8 फोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से आप इसे काफी तेज गति के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही या मल्टीप्ल कामों को करने के लिए काफी बेहतर स्मार्टफोन में से एक है, इसके अंदर  Tensor G3 SoC लगा है, और जबकि यह Pixel 7 के Tensor G2 से बेहतर है,

Google Pixel 8

इसमें Tensor G3 एक 4nm चिप है जो नॉन-कोर आर्किटेक्चर का उपयोग करता है, Google Pixel 8 को  8GB LPDDR5X RAM और Immortalis-G715 MP10 GPU के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें आपको 128GB और 256GB के विकल्प भी मिलते है.

Google Pixel 8 की बैटरी (Google Pixel 8 Battery)

बता दे की  Google Pixel 8 की बैटरी काफी अच्छी थी, Pixel 8, में इस बार इसकी बैटरी क्षमता को थोड़ा बढ़ाया गया है, फ़ोन कॉल, टेक्स्ट, ईमेल और रैंडम वेब ब्राउज़िंग सहित कई तरह के उपयोग करने  के लिए यह काफी बेहतर है.’डिवाइस में 4,575mAh की बैटरी मिलती है जो 27W वायर्ड और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे आप इसको काफी जल्द चार्ज कर सकते है.

Google Pixel 8 में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स (Premium Features in Google Pixel 8)

Google Pixel 8 फोन के अंदर कंपनी द्वारा इस बार कई सारे नए फीचर्स प्रदान किया जा रहे हैं जो कि, आपको इस फोन को प्रीमियम बनाने में मदद करते हैं, इसके अंदर कंपनी 6 महीनों का Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन दे रही है.

इसके साथ ही फोन में वारलेस चार्जिंग ३0W की वायर्ड चार्जिंग और USB टाइप-सी का फीचर्स भी आपको प्रदान करते हुए द्केहि जा सकती है, 

ऑडियो मैजिक इरेजर, हैंडसेट बेस्ट टेक, नाइट साइट और मैजिक इरेजर जैसे कई और कैमरा मोड्स में  मिल जायेगे.  साथ ही डिवाइस में  50MP का मेन + 12MP का अल्ट्रा वाइड बैक कैमरा और 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो की इसकी फोटो को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है।

Google Pixel 8 बेहतर कनेक्टिविटी (Google Pixel 8 Better Connectivity)

Google Pixel 8 की  कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C 3.2 पोर्ट मिलता है, जो की आसानी से आपको इसे कनेक्टि करने में इसकी मदद करता है।

Google Pixel 8 की कीमत (Price of Google Pixel 8)

Price of Google Pixel 8  की कीमत के बारे में बात की जाए तो, इसकी कीमत की शुरुआत 75,999 से होती है, लेकिन यदि आप इसे इस समय चल रहे ऑफर के साथ खरीदने हैं तो, आपको इसमें कुछ छूट मिल सकती है.

आपको बता दे की, ऑनलाइन के माध्यम से यदि आप इस फोन को लेते हैं तो, आपको बैंक कार्ड पर ₹1200 तक की छूट दी जा रही है, जिसके बाद आप इसे और कम कीमत के साथ में खरीद सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Oppo लेकर आ रहा अपना ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 12 5G, जिसमे होगा 50 MP का सेल्फी कैमरा, देखे इसकी कीमत और लांच डेट

हार्ले-डेविडसन की अपनी ही गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बाजार में आ गयी किफायती Harley -davidson x440 बाइक, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top