Gogoro Plus का धमाका! ताइवान की कंपनी ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार रेंज और फीचर्स ने सबको किया हैरान

Gogoro plus e Scooter
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय बाजार में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएंगे, उसी कड़ी में हाल ही में लॉन्च हुआ Gogoro plus e Scooter भी है जो की काफी बेहतर लुक और डिजाइन के साथ में आने वाला है. इसके साथ में आपको कई सारे बेहतर फीचर्स के साथ में बेहतर बैटरी रेंज भी देखने को मिल रही है. आईए जानते हैं. इस स्कूटर के बारे में विस्तार से,,,

Gogoro plus e Scooter लॉन्च (Gogoro plus e Scooter launched)

इस स्कूटर के बारे में बता दे कि, इस स्कूटर को ताइवान के ऑटोमोबाइल कंपनी Gogoro द्वारा डिजायन किया गया है, Gogoro plus e Scooter में आपको हेयर कोल्ड हाइपर ड्राइव h1 इंजन प्रदान किया गया है जो, लिक्विड कूलिंग सिस्टम से ले जाता है. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह मोटर आपको 1100 आरपीएम पर 9 किलो वाट की पावर देने में सक्षम है और यह स्कूटर महेश 3.5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार आसानी से पकड़ सकता है.

बेहतर रेंज (Better Range)

Gogoro ने अपने आप तक का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro plus के रूप में इसे बाजार में पेश किया है, जिसकी स्पीड तो काफी ज्यादा है साथ ही इसमें आपको काफी बेहतर रेंज भी प्रदान की गई है. इसके अंदर आपको पावरफुल बैटरी मेकअप देखने को मिलता है, जिसकी वजह से यह काफी अच्छी रेंज भी प्रदान करती है. इसकी रेंज की बात की जाए तो, इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर प्रति की रेंज आसानी से देने वाली है.

6 मोड राइडिंग आप्शन (6 mode riding option)

Gogoro plus e Scooter को बनाने में डिजाइन के साथ-साथ इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी नजर आने वाले हैं। इस स्कूटर में सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए स्कूटर में टेंशन कंट्रोल का फीचर प्रदान किया गया है और राइडिंग के लिए इसके अंदर आपको 6 मोड प्रदान किए गए हैं, जिसमें रेंज, डर्ट, सिटी, टूरिंग ट्रैक और कस्टम जैसे ऑप्शन प्रदान किए गए हैं, जिसकी वजह से आप इसकी रेंज को भी अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. वही कंपनी के इस मॉडल के मैं आपको सेट थोड़ी छोटी मिलने वाली है.

बेहतर फीचर्स (Better Features)

Gogoro plus e Scooter के अंदर आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं, इसमें आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड है, जो स्नैपड्रैगन के QWM2290 SoC से ऑपरेटेड होता है। वही लॉक, अनलॉक और स्टार्ट ऑप्शन के साथ रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट और गोगोरो के बैटरी स्वैप स्टेशनों का स्थान और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा प्रदान की जा आरही है.

Gogoro plus e Scooter की कीमत (Gogoro plus e Scooter price)

Gogoro plus e Scooter की कीमत की बात की जाए तो, इस समय या स्कूटर आपको तकरीबन ₹2 लाख  तक की कीमत के साथ में उपलब्ध है, जिसके अंदर आपको कई और भी कलर वेरिएंट देखने को मिले जाएंगे, साथ ही आप इसे यदि EMI के साथ में लेना चाहते है, तो आपको इसमें आसान EMI ऑप्शंस भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसकी जानकारी आपको इसके शोरूम पर मिल जाएगी.

इन्हे भी पड़े –

Apple iphone 16 pro max | बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रहा है, एप्पल IPhone 16 Pro Max, लॉन्च से पहले सामने आये इसके design फीचर्स और specifications देखे,

Vivo V30 5G का धमाका: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और ऐसी लुक कि बस देखते ही रह जाएंगे!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top